अगर दोस्तों आप हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हो तो इसका मतलब यह है कि आपको भी फैक्ट पढ़ने में मजा आता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फैक्ट Amazing facts लेकर आए हैं जो कि आपको बहुत अच्छे लगने वाले हैं
अनुक्रम
Human body facts-
हमारे दिमाग में अच्छी यादों से ज्यादा बुरी यादों को याद रखने की क्षमता अधिक होती है कहने का मतलब यह है कि अगर आप दिन में गलत सोचते हो तो आपका दिमाग आपको गलत करने के लिए ही सिग्नल देता है | अगर आप दिन में अच्छा सोचते हो तो आपका दिमाग भी आपको अच्छा सोचने के लिए सिग्नल देता है यह एक रियल फैक्ट है |
क्या आपको पता है बाएं हाथ से काम करने वाले लोग दाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा तेज होते हैं वे जल्दी से कंप्यूटर गेम को सीख जाते हैं |अगर ऐसे लोग गेम या किसी भी कार्य पर ध्यान दें तो वह बहुत ही जल्दी अपना कार्य कर लेते हैं |और अपने काम में महारत हासिल कर सकते हैं |अगर आप उन्हीं लोगों में से एक हो तो आप यह ट्रिक आजमा सकते हो |
Amazing Facts About Health
दोस्तों अगर आप जिम में अपना पसीना बहा रहे हो और आप नहीं चाहते कि आपके जो शरीर की ऊर्जा है | वह खर्च हो तो आप यह तरीका आजमा सकते हो अगर आप जिम करने से पहले दो केले खा लेते हो तो आपको इतनी एनर्जी मिल जाएगी कि आप 90 मिनट तक व्यायाम या जिम कर सकते हो और खाली पेट जिम कभी भी भूलकर नहीं करनी चाहिए |और दोस्तों केले खुशी देने वाला फल भी माने जाते हैं |जो कि सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं |
Amazing Facts About Life
अगर आप अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर तलाश रहे हो और आप चाहते हो कि आप एक ऐसी लड़की से शादी करें या आप एक ऐसे लड़के से शादी करें जो आपको जिंदगी भर खुश रखे तो आप इस तरीके को आजमा सकते हैं |आपको उसकी आंखों में देखना होगा | कुछ देर देखने के बाद अगर लड़का आंखें नीचे कर लेता है | तो वह लड़का लड़की के लिए परफेक्ट लड़का होने वाला है | अगर लड़की अपनी आंखों को नीचे कर लेती है | तो वह लड़की आपके लिए काफी ज्यादा अच्छी होने वाली है | और आपको पूरी जिंदगी का सुख देने वाली है |
- जो लोग काम करते समय खुद से बातचीत करते हैं | तो उन लोगों का ध्यान कम भटकता है और आपने देखा भी होगा जो लोग अपने आप स्वयं बोलते रहते हैं | उनकी दिमागी क्षमता काफी ज्यादा तेज होती है |अगर आप भी अपने साथ कुछ ऐसा ही करते हो तो आप बहुत ही ज्यादा अच्छे इंसान हो |
Amazing Facts About Memory
- अगर आप चाहते हो कि आपका पढ़ा हुआ 100% तक आपको याद रहे तो आप इस ट्रिक को आजमाइए अगर आपको किसी टॉपिक ने बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है |और वह आपको याद नहीं हो रहा है तो आप सुबह उठिए और उसी टॉपिक को 30 से 35 मिनट तक पढ़िए और 10 मिनट तक रेस्ट कीजिए | लेकिन कंडीशन यह है | रेस्ट के टाइम में आपको वही टॉपिक ध्यान में रखना होगा | इस तरीके से आप बड़े से बड़े टॉपिक को या बड़े से बड़े प्रोजेक्ट को मात्र 50 मिनट में पक्का कर सकते हो | और वह टॉपिक आपको पूरी जिंदगी याद रहने वाला है | जी हां दोस्तों |
Amazing Facts About Love
एक सर्वे में यह पाया गया है |कि जिनसे आप प्यार करते हो उनके बगल में सोने से ना केवल अवसाद में कमी आती है |बल्कि आपकी उम्र भी बढ़ती है | और आपको नींद भी जल्दी आती है और आप जल्दी सो जाते हो और अगर आप किसी लड़की की खूबसूरती देखकर उससे शादी कर लेते हो |और आपको उससे प्यार नहीं होता है तो आप पूरी जिंदगी परेशान रहने वाले हो |आप कुछ हफ्तों के सुख के लिए ऐसा बिल्कुल भी मत करना आपको चैन की नींद नहीं मिलने वाली उसके साथ |जी हां दोस्तों
Read Also : भारत की 10 घूमने लाइक जगहें जहां पर आपको घूमने जरूर जाना चाहिए
Amazing Facts About Height
साइंस कहता है कि आप की लंबाई साधारण तौर पर आपके पिता पर जाती है |जबकि दिमागी क्षमता, भावनात्मक मजबूती, और शरीर की बनावट, आपकी मम्मी पर जाती है |अगर आपके पिता की लंबाई कम है | तो 80% केसों में देखा गया है कि आपकी भी लंबाई कम ही होने वाली है |
जो लोग बाएं तरफ करवट लेकर सोते हैं उन्हें डरावने सपने देखने की संभावना दाएं तरफ करवट लेकर सोने वाले व्यक्तियों की तुलना में ज्यादा होती है | अगर आपको भी बुरे सपने आते हैं तो आप भी ध्यान दीजिए | और अच्छे से सोइए
Amazing Facts About Personality
अगर आप बात करते समय हाथों का इस्तेमाल करते हो | तो आप और लोगों की तुलना में ज्यादा प्रतिभाशाली हो और आत्मविश्वासी, हो अगर आप चाहोगे तो आप बहुत कुछ कर सकते हो | जी हां दोस्तों | ध्यान दीजिएगा अपनी इस खूबी पर यह खूबी हर किसी के पास नहीं होती है और कुछ गिने-चुने लोगों के पास ही यह खूबी होती है |
यह तो आपको पता ही होगा कि हम सभी को नींद की जरूरत होती है अगर आप लगातार 2 हफ्ते तक जागते रहते हो तो आप की मौत हो सकती है |
Amazing Facts About Mind
अगर आप लेट नाईट तक पढ़ते हो यानी 11:00 बजे के बाद तो आप अपने दिमाग को कंफ्यूज कर रहे हो जिसके बदले आपको कुछ भी नहीं मिलने वाला और जब आपको उस पड़े हुए की सबसे ज्यादा जरूरत होगी | तब आपका दिमाग उसे डिलीट कर देगा | तो दोस्तों स्मार्ट स्टडी पर वर्क कीजिए ना की Hard study पर |
Amazing Facts About Body
आपके दोस्त आपकी जरूरत है उनके साथ होने से आपके शरीर की क्षमता 75% तक बढ़ जाती है | और आपको बहुत ज्यादा अच्छा महसूस होता है अगर आप भी अपने आप को चार्ज करना चाहते हो तो बिना सोचे समझे अपने नटखट दोस्तों के पास जाइए | और अपने आप को चार्ज कर लीजिए | जी हां दोस्तों
Amazing Facts About Age
- जो लोग दूसरों की मदद करते हैं |और मदद करने के बाद जो मीठी सी खुशी उन्हें महसूस होती है |वह खुशी आपकी उम्र को बढ़ाती है |और आप जो भी कर रहे हो उस पर अपना पूरा ध्यान देने के लिए प्रेरित करती है |