भारत की 10 घूमने लाइक जगहें जहां पर आपको घूमने जरूर जाना चाहिए

1497

आज हम आपको भारत की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो और अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है या आप कहीं घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इन 10 खूबसूरत जगहों को जरूर देखें चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी कौन सी जगह है जो कि नई है और अपने में बहुत ही खास पहचान छुपाए हुए हैं और जो आपके पास तो है शायद ही आपको इनकी जानकारी है :-

1. शौर्य स्मारक (Shaurya Smarak)

इसका निर्माण 14 अक्टूबर 2016 को  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया |यह शौर्य स्मारक चारों ओर श्वेत गुलाब के बगीचों से घिरा हुआ है |यह स्मारक भोपाल के केंद्र में अरेरा पहाड़ी पर स्थित है दर्शकों की घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है | यह स्मारक भारत के शहीदों की युद्ध तथा शौर्य गाथाओं की अनुभूति कराने हेतु आम जनता के लिए बनाया गया है और यह 12.67 एकड़ में फैला हुआ है | यह स्मारक पूरी तरह से ग्रेनाइट पत्थर का बना हुआ है |  इस स्मारक में पूरी तरह से युद्ध जैसा वातावरण तैयार किया गया है और यह गोलियों की आवाजों से पूरी तरह गूंजता रहता है |

2. याक गोल्फ कोर्स (Yak Golf Course)

याद गोल्फ कोर्स गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मैं दर्ज दुनिया का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स है |  यह गोल्फ कोर्स सिक्किम के  में स्थित है | इस की समुद्र तल से ऊंचाई 13025 फीट है  और अधिकतम ऊंचाई के उपस्थित होने के कारण यह गोल्फ कोर्स जनवरी से अप्रैल तक बर्फ से ढका रहता है | यह भारतीय सेना के एक अड्डे का हिस्सा है परंतु यह लोगों के लिए भी खुला है | इस गोल्फ कोर्स को हर साल मई से दिसंबर तक खोला जाता है |  दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं |

3. जटायू नेचर पार्क (Jatayu Nature Park)

जटायु नेचर पार्क को जटायु पृथ्वी का केंद्र या जटायु रॉक के नाम से भी जाना जाता है | यह रॉक थीम पार्क केरल के कोल्लम जिले से 38 किलोमीटर दूर एक गांव चदामंगलम में स्थित है | यह पार्क बहुत ही सुंदर और देखने लायक है दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं | इस पार्क में दुनिया के सबसे बड़े पक्षी की मूर्ति स्थित है | इस पार्क की समुद्र तल से ऊंचाई 350 मीटर है |  यह पार्क कोल्लम रेलवे स्टेशन से 38  किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |

4. मैडम टुस्सौड्स संग्रहालय (Madame Tussauds Museum)

मैडम टुस्सौड्स संग्रहालय एक बहुत ही सुंदर म्यूजियम है यह दिल्ली में स्थित है इस म्यूजियम में आपको प्रसिद्ध हस्तियों के मोम के पुतले देखने को मिलेंगे यह मोम के पुतले प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा इस तरह बनाए गए हैं कि देखने वाले को लगता है कि यह पुतला नहीं बल्कि एक सचमुच की हस्ती है |  इनके साथ आप सेल्फी लेकर अपने दोस्तों को अचंभित कर सकते हैं |  दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं और दर्शकों के लिए यह म्यूजियम बहुत ही आकर्षक है |

5.  न्यू टाउन इको पार्क (New Town Eco Park)

न्यू टाउन इको पार्क एक बहुत ही सुंदर और देखने योग्य पार्क है | यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा पार्क है | इको पार्क में एक सुंदर झील है झील के किनारे हरी भरी घास है जो की  उसकी सुंदरता को  चार चांद लगा देती है | यह सुंदर  न्यू टाउन इको पार्क कोलकाता में स्थित है | यहां पर दुनिया के सात अजूबों की बिल्कुल हूबहू मिलती हुई कार्बन कॉपी बनाई गई है जो कि दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है | यह पार्क चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है |

6.  रॉक गार्डन उड़ीसा (Rock Garden Odisha)

वैसे तो लोगों को रॉक गार्डन की खूबसूरती देखने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है और अगर आप उड़ीसा घूमने के लिए गए हुए हैं तो यहां पर भी एक बेहद खूबसूरत रॉक गार्डन बना हुआ है  यह रॉक गार्डन चंडीगढ़ में बने  नेक चंद सैनी रॉक गार्डन की तर्ज पर बनाया गया है और यह गार्डन बेहरामपुर के पास अंबा पुआ में स्थित है यह 8.53 एकड़ में बना काफी बड़ा गार्डन है |  दूर-दूर से लोग इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं और आपको भी इसे देखने के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए |

7.  क्लॉक टावर मैसूर (Clock Tower Mysore)

यह क्लॉक टावर चामराजा सर्कल ( Chamaraja Circle ) और टाउन हॉल के पास मैसूर में स्थित है |यह क्लॉक टावर बाकी अन्य ब्लॉक टावरों में से अलग है | इसका निर्माण 1927 में किया गया था | इसकी ऊंचाई 75 फीट है और यह टावर विभिन्न वास्तुकला शैलियों का मिश्रण है और यह आकार में वर्गाकार है और यह एक गोलाकार मंच के बीचो-बीच बना हुआ है | इसमें लगी हुई घड़ी 5 फीट के व्यास की है और यह ऊपर से थोड़ी नीचे स्थित है | इस क्लॉक टावर के ऊपर एक गुबंदनुमा छतरी है जो सांत्वना के आधार पर टिकी हुई है | जब इस क्लॉक टावर को रात को चलाया जाता है तो यह बेहद ही खूबसूरत और आश्चर्यजनक दिखाई देता है दूर-दूर से लोग इसका नजारा देखने के लिए आते हैं |

8. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National wall memorial)

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक इसको नेशनल वार मेमोरियल भी कहा जाता है | इसका निर्माणभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 फरवरी 2019 को दिल्ली के इंडिया गेट के पास के क्षेत्र में अपने देश के शहीद जवानों को सम्मानित करने के लिए यह स्मारक बनाया गया | यह 44 एकड़ में बना नेशनल वार मेमोरियल है | आजादी के बाद शहीद हुए 13,300 जवानों के नाम यहां पत्थरों पर लिखे गए हैं | दूर-दूर से लोग इस स्मारक को देखने के लिए आते हैं | इसके बारे में और अधिकतम जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

9. ताजमहल  (Taj Mahal)

Taj Mahal

आगरा में स्थित ताजमहल एक विशाल मकबरा है और घूमने के लिए बहुत ही अच्छी और बेहद खूबसूरत जगह है | संगमरमर की इमारत से बने इस महल को लोग दूर दूर से देखने के लिए आते हैं |ताजमहल का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में करवाया था|ताजमहल को पारक की इस्लामी कला का रतन भी घोषित किया जाता है |

10. कावेरी नदी गैलरी  ( Cauvery River Gallery)

मैसूर में स्थित कावेरी नदी गैलरी जल्द ही पूरी तरह से बनकर तैयार होने वाली है  कहा जा रहा है कि इस गैलरी को बनाने के लिए 3.5 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा | कर्नाटक के पर्यटन और नेशनल एकेडमी  ऑफ साइंसेज ऑफ इंडिया ( NASI )  ने इसको स्थापित करने का फैसला किया है | इसमें मल्टीमीडिया और इलेक्ट्रॉनिक डिब्बे भी शामिल होंगे जिससे कि इसका शानदार अनुभव प्राप्त होगा | यह कोडुगु से शुरू होकर बंगाल की खाड़ी तक नदी के किनारे जीवन और जैव विविधता का प्रदर्शन होगा|