ICC T20 World Cup 2024 में कोन-कोन सी टीमें खेलेंगी?

148

ICC T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने जून 2024 में होने वाले T20 क्रिकेट विश्व कप की घोषणा कर दी है इस टूर्नामेंट में विश्व की कई टीमें हिस्सा ले रही है। T20 विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा इस बार दोनों देश एक साथ वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं। आईसीसी t20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून 2024 से हो रही है यह पहला अवसर है जब आईसीसी का कोई प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट अमेरिका की मेजबानी में हो रहा है।

ICC T20 World Cup 2024 में विश्व की टॉप 20 टीमें इस बार हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप के इस नए सीजन में ऐसा पहली बार हो रहा है की 20 टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलेंगे। आईसीसी द्वारा विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच 1 जून 2024 को खेला जाएगा इस मुकाबले के साथ ही t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।

अनुक्रम

ICC T20 World Cup 2024 में कुल 4 ग्रुप

T20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीम में एक साथ खेल रही है 20 टीमों के लिए आईसीसी ने चार ग्रुप ( ग्रुप A, ग्रुप B,ग्रुप C, और ग्रुप D )बनाए गए हैं। चारों ग्रुपों में पांच-पांच टीमों को एक साथ रखा गया है पांचो टीमों को अपने ग्रुप में सभी टीमों से एक-एक मैच खेलना होगा। सभी ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफायर करेंगे जो भी टीम टॉप 2 में रहेंगे उनके मुकाबले अन्य ग्रुप से top 2 में रहने वाली टीमों से खेले जाएंगे जो क्वार्टर फाइनल के मुकाबले होंगे।

ICC T20 World Cup 2024 में चारों ग्रुप में शामिल टीमें

ग्रुप A में शामिल टीमें

  1. पाकिस्तान
    • आयरलैंड
  2. भारत
  3. कनाडा
  4. यूएसए

ग्रुप B में शामिल टीमें

  1. इंग्लैंड
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. नामीबिया
  4. ओमान
  5. स्कॉटलैंड

ग्रुप C में शामिल टीमें

  1. अफगानिस्तान
  2. युगांडा
  3. न्यूजीलैंड
  4. पापुआ न्यू गिनी
  5. वेस्टइंडीज

ग्रुप D में शामिल टीमें

बांग्लादेश
नीदरलैंड
दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका
नेपाल

ICC T20 World Cup में भारत ग्रुप ए में

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है ग्रुप ए में ही पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं जिन्हें भारत के साथ ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है भारत पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को अपना दूसरा मैच खेलेगा भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा।

ICC T20 World Cup में भारत के मैच

तारीख5 जून 20249 जून 202412 जून 202415 जून 2024
मैचभारत बनाम आयरलैंडभारत बनाम पाकिस्तानयूएसए बनाम भारतभारत बनाम कनाडा
वेन्यून्यूयॉर्कन्यूयॉर्कन्यूयॉर्कफ्लोरिडा

आईसीसी ने जारी किया नया लोगो

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है जिसमें आईसीसी ने T20 क्रिकेट की बेसिक थीम को लोगों में शामिल किया है। आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप मैंस तथा वूमेन दोनों के लोगों को एक साथ जारी किया है महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में खेला जाएगा।

पहली बार युगांडा की टीम खेलेगी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024

इस विश्व कप में युगांडा पहली बार क्रिकेट विश्व कप खेलने जा रही है यह पहला मौका है जब युगांडा ने T20 क्रिकेट के फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। युगांडा के साथ-साथ नामीबिया की टीम भी इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। यह दोनों टीमो द्वारा खेले जाने वाला यह विश्व कप उनका पहला विश्व कप होगा।

दुनिया की 20 टीम मिलेगी हिस्सा

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्व कप आईसीसी ने इस बार कुल 20 टीमों को शामिल किया है ऐसा पहली बार हुआ है जब आईसीसी में किसी एक बड़े टूर्नामेंट में 20 टीमों को शामिल किया है आईसीसी दुनिया में क्रिकेट को और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य दुनिया के अलग-अलग क्षेत्र से टीमों को शामिल करना चाहता है। जिससे क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़े l

1 जून 2024 से होगी शुरुआत

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून 2024 होगी इस विश्व कप में दुनिया की कुल 20 टीमें अलग-अलग टीमों से आपस में बढ़ेंगे यह टूर्नामेंट करीब करीब 1 महीने तक चलेगा 29 जून 2024 को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप में भारत का अब तक प्रदर्शन

भारत पहली बार हो रहे T20 वर्ल्ड कप 2007 में इस वर्ल्ड कप फॉर्मेट का विजेता बना था 2007 में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर t20 विश्व कप के पहले संस्करण का विजेता बना था उसे विश्व कप की मेजबानी अफ्रीका द्वारा की गई थी हालांकि उसके बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप का कोई किताब नहीं जीत पाई है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम

T20 क्रिकेट के पिछले टूर्नामेंट में जो 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था उसे टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीता था इंग्लैंड की टीम ने उसे टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था इंग्लैंड इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में दो बार चैंपियन बन चुका है। इससे पहले वह 2010 में T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का किताब जीत चुका है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमो के नाम

भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, वेस्ट इंडीज , संयुक्त राज्य अमेरिका, युगांडा और नामीबिया

आईसीसी द्वारा इन टीमों टीमों की घोषणा की जा चुकी है। जीन T20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल किया गया है।