कॉपीराइट पालिसी

briefingpedia नामक हमारी ये website लोगों से लगभग सभी प्रकार का ज्ञान साझा करने के लिये बनायी गई है, यहां पर काम कर रहे लेखकों द्वारा रोज नये नये ज्ञानवर्धक लेख पोस्ट किये जाते है। हमारे द्वारा लिखे गये लेखों पर हमारा copyright है।
भारत के कॉपीराईट कानून के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा बनायी गयी किसी भी प्रकार की सामग्री को बिना अनुमति के उपयोग करना कानूनन अपराध है।
इसीलिये अगर कोई व्यक्ति हमारे articles को अपनी website, अपने YouTube channel या फिर कहीं भी उपयोग करता है और उनसे पैसे कमाता है तो उस व्यक्ति पर निम्न प्रकार से कार्यवाही की जा सकती है।

  • उस व्यक्ति पर भारतीय कॉपीराईट अधिनियम(Indian copyright act) के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
  • अगर कोई व्यक्ति हमारे लेखों को अपनी YouTube videos में script के तौर पर उपयोग करता है तो ऐसे में YouTube के कॉपीराईट कानून के अंतर्गत हन उस channel पर copyright strike दे सकते है।

अगर किसी ने जाने अंजाने मे हमारे articles का उपयोग कर लिया है तो वो हमसे briefingpediaofficial@gmail.com पर संपर्क करे

अगर आप fair use के अंतर्गत हमारी सामग्री का उपयोग करते तो ये मान्य होगा।
परन्तु fair use तभी माना जायेगा जब

  • हमारी सामग्री का 1/4 भाग उपयोग किया गया हो।
  • उचित Credit दिया गया हो।
  • हमारी सामग्री से किसी भी प्रकार की कमाई ना की गयी हो।
  • copyright disclaimer लिखा गया हो।

नोट- अगर कोई व्यक्ति हमारे लेखों का topic के रूप में उपयोग करता है तो उसे copy किया हुआ नहीं माना जायेगा।