Share market kya hai? Share Market का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, लेकिन आखिर ये Share Market kya hai, शेयर मार्केट कैसे काम करता है? सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
दुनिया के सबसे सफल investor में से एक Warren Buffet का मानना है, Share Market एक ऐसी जगह है, जहाँ पैसा Impaitent (उतावला) लोगो से Paitent (धैर्यशाली) लोगो के पास जाता है। उनके हिसाब से पूरे शेयर मार्केट का पूरा गणित ही, यही हैं। Share Market से आप भी लाखों, करोड़ो कमा सकते है, आज हम share market kya hai hindi me अच्छे से समझेंगे।
अनुक्रम
आईए पहले संक्षेप में जान लेते हैं कि Share market kya hai? Share Market एक ऐसी जगह है, जहा कोई भी अपने पैसे लगा सकता हैं। और वो भी अपने मन पसंद बिज़नस में, आपको अपने पैसो के बदले कंपनी के Shares मिलेंगे, और Business Owner को पैसे मिल जाएंगे, जिससे वो अपने बिज़नस को ग्रो कर सकता है।
और ऐसी Market जहा Investor एंड Business के बिच transaction होती है, उसे Share Market कहेते है।
तो अब आपको समझ आ गया होगा की, share market kya hai in hindi. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए, क्योंकि अब हम विस्तार से जानेंगे, what is share market and how it works और aaj ka share market kya hai?
यह भी पढ़ें: Dogecoin क्या है?
Share market ka matlab kya hai, तो Share Market काफी सिंपल प्रोसेस पर काम करता हैं। मानलो आपको कोई बिज़नस करना है, शुरुआत में बिज़नस आपको अपने पैसो से करना पड़ेगा, लेकिन जब आपको बिज़नस को काफी तेजी से (exponentially) ग्रो करना हो, तब आपको ज्यादा पैसो (capital) की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन सभी के पास शुरुआत में ही इतने पैसे नही होते है, की वे अपने काफी सारे पैसे बिज़नस में डाल दे।
यहाँ पर Share Market काफी काम आता है। how share market works? जब आपको ज्यादा पैसो की जरुरत पड़ती है, तब आप अपने बिज़नस Share Market में लिस्ट करके लोगो से पैसे से सकते है, और उसके बदले आपको लोगो अपने बिज़नस के shares देने होंगे, यानी लोग आपके बिज़नस में इन्वेस्ट करेंगे, आपके बिज़नस मॉडल को देख कर, और आप उन्हें अपने बिज़नस की हिस्सेदारी यानी shares देंगे। आसान शब्दो में Share Market यही हैं।
अब आपके मन में कही सारे सवाल होंगे, क्या सिर्फ Share Market में सिर्फ यही होता है, share market me future kya hai, share market me volume kya hai, इन सभी चीजों के बारे में भी जानेंगे, Share Market में सिर्फ बिज़नस में इंवेस्टिंग ही नही होती, बल्कि काफी सारी चीजे होती है, आप Trading करकें Short Term में भी पैसे कमा सकतें है।
यह भी पढ़ें: binomo kya hai
शेयर मार्केट का पूरा गणित
इस वाले सेक्शन को बिल्कुल ध्यान से पढ़िए क्योंकि यहां आप Share market का पूरा गणित समझने वाले हैं। Market में काफी सारी चीजें आती है, Share Market में आप काफी तरीके से पैसे कमा सकते है, Long Term Investing, Trading, Commodities, Future and Options, Short Selling. और अगर आपके 80% to 90% डिसिशन गलत भी होते है, और 10% to 20% डिसिशन सही होते है, तब भी आप Share Market से काफी अच्छे returns प्राप्त कर सकते है।
Warren Buffet के अनुसार, सबसे अच्छा तरिका है, की किसी अच्छे बिज़नस को चुनो analysis करके, और फिर इन्वेस्ट किये हुए पैसो को कही सालो तक भूल जाओ। अगर आप पैसो को जल्दी invest करके divest करते है, तो आपको returns कम मिलते है, लेकिन अगर आप अपने पैसो को होल्ड करते, long term investing, तब आपको compound interest का फ़ायदा भी मिलेगा, आसान शब्दो में कहे तो, जो पैसो पर interest मिलता है, उसके interest पर interest मिलता है, मानलो अगर आपको ₹100 पर 10% interest मिलता है, तो अगले साल आपको ₹110 पर 10% interest मिलेगा। लॉन्ग टर्म में Compound Interest से काफी ज्यादा returns मिलते है।
SENSEX और NIFTY 50 को देख कर आप Share Market का ऊपर-ऊपर से गणित समझ सकते है। इंडिया में majorly तो Stock Exchanges है, Bombay Stock Exchange (BSE) और National Stock Exchange (NSE). SENSEX, BSE में लिस्टेड Companies का average दिखता है, और NIFTY 50, NSE में लिस्टेड Companies का average दिखता है।
Stock Exchange के companies लिस्टेड होती है। जिनपर SEBI की निगरानी होती है। SEBI सारी Exchanges पर और Companies पर नजर रखती है। SENSEX में अलग अलग टाइप्स जैसे की, AutoMobile, Pharma, IT, Power, Banking, Telecom इन सभी सेक्टर्स में से 30 टॉप companies को सिलेक्ट करके, उनके Share Price को track किया जाता है, और फिर उस डेटा से SENSEX को कैलकुलेट किया जाता है।
NIFTY में अलग sectors की टॉप 50 companies के Share Price की track करके calculate किया जाता है। NIFTY और SENSEX को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है, की aaj ka share market kya hai।
आपने अक्सर यह सुना होगा, aaj ka share market kya hai, क्योकि Share Market हर समय बदलता रहता है। share market me future kya hai, और how share market increase, जानने से पहले, आपको यह जानना होगा की, Share की price कैसे चेंज होती है।
किसी भी share की price Demand and Supply rule से डीसाइड होती है। Demand यानी की किसी Share की Market में कितनी मांग है, अगर बिज़नस अच्छा चल रहा हो, बिज़नस profitable हो, और बिज़नस की future होने की possibility हो तो, वेसे बिज़नस के Share की demand हाई होगी।
अगर किसी चीज की डिमांड ज्यादा है, यानी ज्यादा लोग उस share को खरीदना चाहते है। दूसरी इम्पोर्टेन्ट चीज है, Supply. Market में किसी Share की supply कितनी है, इन दोनों चीजो से किसी भी Share की price तय होती है। अगर Demand ज्यादा है, और Supply कम है, तो Share की price बढ़ेगी, और Supply ज्यादा है, तो Price balanced रहेगी, और Supply, Demand से ज्यादा है, तो Share की प्राइस कम होगी।
Share की price का बिज़नस से कोई कनेक्शन नही होता, लोग चाहे तो किसी भी share के price को कितना भी manipulate कर सकते है। Share की price का बिज़नस से indirect कनेक्शन होता है। अगर बिज़नस अच्छा परफॉर्म कर रहा है, तो लोग डेफिनेटली बिज़नस में invest करना चाहेंगे। लेकिन अगर लोग चाहे तो, Share price को manipulate कर सकते हैं।
आपने यह तो जान लिया की, share market ka matlab kya hai, शेयर मार्केट कैसे काम करता है? लेकिन Share Market में crash भी आता है। Crash में काफी लोगो का नुकसान होता है, लेकिन कुछ लोगो का फ़ायदा भी होता है। Crash या तक किसी particular बिज़नस का हो सकता है, या तो पूरी Market crash हो सकती है।
किसी बिज़नस का downfall या crash तब होता है, जब बिज़नस की market में demand कुछ ज्यादा ही हो, और fundamentally backend में बिज़नस अच्छा perform ना कर रहा हो। ऐसे बहोत सारे share होते है, जिनके price बढ़ते ही जाते है, जबकि बिज़नस का profit, sales, cashflow उतने तेजी नही बढ़ते।
इसे Pump and Dump कहते है। Pump and Dump Strategy में बड़े बड़े investors काफी सारा पैसा डाल देते है, pump करते है, और ऐसे में share का price बढ़ता है, क्योकि Demand बढ़ रही है। ऐसे में काफी लोग भी काफी सारा पैसा डाल देते है। क्योकि उन्हें दिखता है, की share की price बढ़ रही है, और जैसे ही Share की price काफी ज्यादा बढ़ जाती है, तब बड़े investors अपना पैसा निकल देते है। तब share की price अचानक से काफी तेजी से गिरती है।
बड़े investors का तो इसमें काफी सारा फ़ायदा हो जाता है, लेकिन उन लोगो का नुक्सान हो जाता है, जो बढ़ते share price को देख कर पैसे invest करते हैं। बड़े बड़े investors करोड़ो में पैसे लगाते है, और Share Price को manupilate कर सकते है।
इस तरह किसी individual बिज़नस का Share price गिरने पर जो crash आता है, वो इतना प्रभावशाली तो नही होता ज्यादा लोगो के लिए। लेकिन ऐसा करने पर Market पर काफी बुरा असर पड़ता है। लेकिन Market Crash काफी ज्यादा लोगो पर प्रभाव डालता हैं। हमने यह तो जान लिया की किसी Particular Share का price कब और कैसे Crash होता है, लेकिन when share market crash, Share Market कही सारे कारणों से Crash हो सकता है।
लेकिन जब भी Market Crash होती है, तो काफी लोगो का नुकसान होता ही, लेकिन जो लोग Market Crash को predict कर लेते है, उन्हें काफी ज्यादा फ़ायदा होता हैं। Market का Crash होना मतलब एकदम से Price ऊपर जाना और फिर अचानक से गिर जाना।
जब लोग काफी ज्यादा उम्मीद लगा लेते है। की Market ऊपर जानेवाला है, जिससे लोग और invest करते है, जिससे Market और ऊपर जाता है। लेकिन यहाँ पर जिसने सबसे ज्यादा पैसा लगाया है, उसके पैसे निकालते ही, Market एकदम से टूटती है। इसे BULL Market भी कहेते है।
ज्यादा पैसे डालने से एक तरह Bubble बनता है, और जैसे ही वो bubble फूटता है, Market Crash हो जाती है। जब बहोत सारे लोग Market बढ़ रही है, यह सोचकर पैसे लगाते रहते है, कोई बिज़नस एनालिसिस नही करते, और जैसे ही थोड़ी सी Market गिरती है, लोग अपना पैसा निकाल देते है, जिससे Demand अचानक से गिरती है, Share के prices गिर जाते है, Overall Market ही गिर जाती है।
Market का behaviour कोई नही बता सकता, जैसा Majority लोग चाहेंगे वैसा ही Market परफॉर्म करेगी। इसीलिए Warren Buffet का मानना है, अच्छे बिज़नस में पैसा लगाओ, और भूल जाओ, लॉन्ग टर्म में चीजो को देखो।
दो और तरीके है, जिससे Market Crash हो सकती है, अगर P/E Ratio अगर बढ़ जाए तो, P/E Ratio का मतलब Price to earning Ratio, कितनी प्राइस लगाने पर कितनी earning होगी, अगर यह ratio अगर ज्यादा ही बढ़ जाता है, तो Market Crash हो सकती है, क्योकि अगर Ratio ज्यादा बढ़ता है, यानी लोग किसी Share के लिए ज्यादा पैसे देने तो तैयार है।
लेकिन ऐसे में Market Crash हो सकती है, TESLA के साथ यही, हुआ। TESLA P/E Ratio का ज्यादा बढ़ गया था, इसीलिए TESLA का Share Price काफी ज्यादा बढ़ गया था, लेकिन फिर अचानक से गिर गया। तीसरा तरीके का crash तब आता है, जब लोग Broker से काफी ज्यादा Margin Debt ले लेते है, इसके बारे में आगे जानेंगे। तो इन तीन प्रकार से Share Market में crash आ सकता है। Crash में हम पैसा कमा सकते है। लेकिन वो कैसे उसके बारे मे भी आगे जानेंगे।
यह इस आर्टिकल का सबसे इम्पोर्टेन्ट सेक्शन है। share market ka matlab kya hai, यह तो हमने जान लिया, लेकिन शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? Share मार्किट में पहले invest करना काफी मुश्किल होता था, लेकिन अब आप सारी चीजें ऑनलाइन कर सकते है।
Share Market में invest करने के लिए, आपके पास Demat Account होना चाहिए। India में कही सारे Depositarory Participant है, जहा पर आप Demat Account खोल सकते है।
डैमैट अकाउंट कैसे खोलें? Demat Account kaise khole
अगर aapko Demat Account खोलना है, तो सबसे पहले आपकी ऐज 18+ होनी चाहिए। और PAN Card होना चाहिए। और भी कही सारे डाक्यूमेंट्स आपको अकाउंट बनाते हुए मांगे जाएंगे। आप किसी भी Depositarory Participant को चुन सकते है, हमारी और से हम आपको Upstocks पर अकाउंट बनाने का सुझाव देंगे।
Dematt Account kaise khole यह तो पता चल गया, लेकिन शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं?
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं
Share Market में तो तरह की invesment होती है, Long Term और Short Term। अगर आपको Share Market के बारे में ज्यादा नही पता, तो आपके लिए Long Term Invesment सबसे बढ़िया हैं। किसी बिज़नस को अच्छे से स्टडी करके उसमें invest करना चाहिए।
Long Term Invesment में आपको ऐसे बिज़नसेस पर फोकस करना चाहिए, जिनके डूबने के चान्सेस कम हो, जो काफी बड़े बिज़नसेस होते है, उनके डूबने के चान्सेस कम होते है। ऐसे बिज़नसेस में अगर आप invest करते है, तो यह अचानक से नही बढ़ते, बल्कि Long Term में काफी अच्छे रिटर्न्स देते है।
आप ऐसे बिज़नस में 10 से 20 सालो तक invest कर सकते है, काफी सालो बाद भी अगर आपको पैसें निकलने की जरूरत ना पड़ी, तो वो पैसे और भी बढ़ते रहंगे। Long Term Investing में आखरी के वर्षों में काफी अच्छी ग्रोथ मिलती है, जब आपने लगातार काफी सालो तक invest किया हो।
Invest करने के लिए पहले आपके पास पैसे होने चाहिए, कभी भी loan लेकर Share Market में invest ना करे। Demat Account बनने के बाद, आप जिस किसी भी share में invest करना चाहते है, उसे अच्छे से study करले, आपको किसी भी बिज़नस के Assests and Liabilities देखेंनी चाहिए, Profit देखना चाहिए, और Cashflow देखना चाहिए।
हर बिज़नस का प्रॉफिट बढ़ रहा है, या नही यह देखना चाहिए। यह सारी चीजें आपको कही सारी websites पर देख सकते है, अच्छे से study करने बाद ही invesment करे। किसी एक बिज़नस में invest करने की बजाए, कही सारे बिज़नस में invest करे, ताकि किसी एक बिज़नस के डूबने पर, आपके सारे पैसे एक साथ ना डुब जाए।
बड़े बड़े बिज़नस में invest करने से, डूबने का चान्सेस काफी कम हो जाते हैं। Share Market me share kaise kharide?सारी चीजे अच्छे से study करने के बाद आप किसी भी बिज़नस के Share buy कर सकते है। जिस किसी भी Depositarory Participant के साथ आपने Demat Account बनाया है, उस Depositarory Participant के Website पर या App से आप invesment कर सकते है।
बस login करने के बाद आपको किसी भी Stock को सिलेक्ट करना है, जिसके बारे में आपने स्टडी किया है, और वहा पर आपको Buy करने का ऑप्शन मिल जाएगा। Buy पर क्लिक करके आपको quantity decide करनी होगी, और Delivery ऑप्शन को चुनना होगा, और फ़िर आपका order लग जाएगा। जैसे ही आपका order पूरा हो जाएगा, आपके Demat Account में share आ जाएंगे।
जब कभी भी आपको Share बेचनें हो Sell के ऑप्शन पर क्लिक करके आप बेच सकते है, Sell के लिए भी आपको Order लगाना होगा, Order पूरा होते ही, आपके Demat Account में से Share निकल जाएंगे।
आजके आर्टिकल में बस इतना ही, आज हमने जाना की, share market kya hai in hindi और हमें पूरी उम्मीद है, आपको अब समझ आ गया होगा, की share market ka matlab kya hai, aaj ka share market kya hai. हमने यह भी जाना की शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? और अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है। अगर आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है, तो हमारे वेबसाइट को फॉलो करे, और वेबसाइट के notifician allow करे। अगर आपको Interesting facts पढ़ने है, तो हमारे Facebook Page को फॉलो करे।