क्रेडिटबी ऐप से लोन कैसे लें पूरी जानकारी Kreditbee se Loan Kaise Le

1123

Kreditbee App एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जहाँ से आप बिना किसी झंझट के लोन ले सकते हैं। kreditbee से लोन लेने के लिए बस आपको प्ले स्टोर से इस app को डाउनलोड करना होगा, अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप पर रजिस्टर करना होगा और आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से आपको एक बेहतर लोन लिमिट मिल जायेगी। जिसे आप तुरंत ही अपनी बैंक में निकल सकते हैं।

क्रेडिटबी को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, और इसके जरिये आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। यहाँ पर इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की kreditbee ऐप से लोन कैसे लें। आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे और आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। इन सब के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है।

अनुक्रम

KreditBee Loan App क्या है?

kreditbee App को 2018 में Finnovation Tech Solution Private Limited नाम की कंपनी ने शुरू किया था। शुरुआत से ही kreditbee नें कम आय वर्ग के लोगों की मदद करके अपना नाम सबसे ऊपर कर लिया है। आज भी इस ऐप के जरिये लाखों भारतीय लोन लेते हैं।

अगर Google Play Store पर इस ऐप को देखा जाए तो ये ऐप बहुत ही मशहूर है, प्ले स्टोर पर इस ऐप के 5 करोड से भी ज्यादा डाउनलोड हैं। 11 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे 4.4 की रेटिंग दी है जोकि बहुत ही ज्यादा अच्छी रेटिंग है।

अगर बात करें इसकी कानूनी रूप से सही होने की तो kreditbee और इसकी कंपनी NBFC द्वारा मान्यता प्राप्त है और ये RBI के तहत काम करते हैं। इसलिए आप इस ऐप पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं। यह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

साथ ही kreditbee की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, आपको कोई भी पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपने डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे और ये पूरा प्रोसेस बहुत ही तेज़ है। आपको बस कुछ ही मिनटों में लोन approve हो जाएगा।

kreditbee App से आपको लोन कितना मिलेगा या आपके लोन की लिमिट क्या रहेगी ये तो आपके सिबिल स्कोर पर ही निर्भर करेगा लेकिन यहाँ से आपको 1000 ये लेकर 2 लाख तक का लोन मिल सकता है। और अगर आप समय पर अपनी EMI भरते हैं तो आपके लोन की लिमिट भी बढ़ा दी जाती है।

तो चलिए अब जानते हैं कि kreditbee App से आपको किस किस प्रकार के लोन मिल सकते हैं।

क्रेडिटबी से कितने प्रकार के लोन मिलेंगे (Kreditbee Loan Types)

  • Flexi-Personal Loan
  • Online Purchase Loan
  • Personal Loan Salaried

फ्लेक्सी पर्सनल लोन🙁Flexi-Personal Loan)

KreditBee Loan App की Flexi Personal Loan की केटेगरी मे आपको 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का लोन मिल सकता है और आपको बता दें की फ्लेक्सी पर्सनल लोन उन नौकरीपेशा कर्मचारीओ के लिए बहुत सही है जो इमरजेंसी या छोटे-मोटे खर्चों जैसे कि (यूटिलिटी बिल, LIC बीमा प्रीमियम, आदि) को पूरा करने के लिए कम राशि का लोन लेना चाहते हैं। आवेदन के 15 मिनट के भीतर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है | फ्लेक्सी पर्सनल लोन का भुगतान समय 2 महीने से 6 महीने का होता है यानि आपको 2 महीने (न्यूनतम 62 दिन) से लेकर 6 महीने तक के भीतर इस लोन की राशि का वापिस भुगतान करना होगा। यदि आपका रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तो उसके तथ्य के आधार पर, उधारकर्ता बाद में 1 लाख रुपये तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं |

फ्लेक्सी पर्सनल लोन को लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी: 10,000 प्रति माह (नेट) होनी जरुरी है |

ऑनलाइन परचेज लोन/ ई-वाउचर लोन (Online Purchase Loan)

क्रेडिटबी पार्टनर प्लेटफॉर्म की इस केटेगरी मे आप ऑनलाइन परचेज लोन ले सकते है जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा की यह ऑनलाइन से संबंधित है जी हा दोस्तों इससे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, आदि वेबसाईट से खरीददारी कर सकते है Online Purchase Loan के जरिए आपको 26,300 रुपये का लोन मिल सकता है यह ई-वाउचर, जारी होने की तारीख से एक साल के अंदर एक्सपायर हो जाता है |

नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan Salaried)

क्रेडिटबी पार्टनर प्लेटफॉर्म की इस केटेगरी मे नौकरीपेशा व्यक्तियों को 10,000 से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है जिसे चुकाने की अवधि 3 से 15 महीने के लिए है | इस लोन को लेने के लिए नौकरीपेशा व्यक्तियों की न्यूनतम सैलरी 15,000 से अधिक होनी जरुरी है |

Kreditbee Se Loan Kaise Le – क्रेडिटबी से लोन कैसे ले

kreditbee App से लोन लेने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले प्ले स्टोर से kreditbee App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

Step 2 – इसके बाद भाषा चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Get Started पर क्लिक करें

kreditbee App Sign up

Step 3 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर को डाल कर sign Up कर लें। अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue बटन पर क्लिक करें।

Kreditbee App Sign Up
Kreditbee App Sign Up

Step 4 – आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डाल कर आप Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 5 – आपको kreditbee App की Terms And Conditions को स्वीकार करना होगा, जिसके लिए “I Agree” के चेकमार्क पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Step 6 – आपसे कुछ Permission मांगी जायेंगी जैसे कि आपकी लोकेशन आदि जिसे आपको Allow कर देना है। याद रहे आप इन Permission को बाद में हटा भी सकते हो।.

Step 7 – अब आपको अपना E-Mail देना होगा जहाँ पर आपको जरूरी ईमेल आ जाया करेंगे। ईमेल देने के बाद continue बटन पर क्लिक करें।

Step 8 – kreditbee में आपका Account बन चुका है, अब बस आपको लोन के लिए अपनी योग्यता (Eligibility) चेक करनी होगी, जिसके लिए निचे Get Instant Approval बटन पर क्लिक करें।

Step 9 – आपको अपना पहला नाम और दूसरा नाम डालना होगा जो आपके PAN CARD पर लिखा हुआ है। अपने नाम को 2 बार जरुर चेक कर लें, आपको वही नाम डालना है जो आपके pan Card पर है। नाम लिखने के बाद Next बटन पर क्लिक करें

Name On PAN Card CreditBee App
Name On PAN Card CreditBee App

Step 10 – अब आपको अपनी Date of Birth लिखना है और निचे अपना Gender सेलेक्ट करना है। फिर Next बटन पर क्लिक करें।

Select Date of Birth and Gender in Kreditbee app
Select Date of Birth and Gender in Kreditbee app

Step 11 – इसके बाद आपको अपने इलाके का पिन कोड (Postal Code) लिखना होगा। निचे आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप नौकरी (Salaried) करते हैं या आपका खुद का काम (Self-Employed) है। इसके बाद आपको निचे अपनी महीने में होने वाली कमाई लिखनी है और निचे terms and Condition के चेकमार्क पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक कर देना है।

Pin Code and Income in Kreditbee App
Pin Code and Income in Kreditbee App

Step 12 – अब आपको अपना PAN Number डालना है, फिर “I Confirm this PAN belongs to me” चेकमार्क पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करें।

Pan Card Kreditbee App
Pan Card Kreditbee App

Step 13 – अब आपको अपनी डिटेल्स को कन्फर्म करना है की जो आपने फिल किया है वो सही है या नहीं। अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो Change बटन पर क्लिक करके आप उसे बदल सकते हैं। लेकिन अगर सब कुछ सही है तो निचे Terms and Condition के चेकमार्क पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 14 – अब आपके सिबिल के अनुसार kreditbee पर आपको वो लोन की लिमिट देखने को मिल जाएगी जिसे आप ले सकते हो। बधाई हो! यहाँ पर आपका लोन approve हो चुका है।

approved Loan Limit
approved Loan Limit

Kreditbeeसे लोन लेने के क्या फायदे हैं

दोस्तों kreditbee से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको इस ऐप से लोन लेने के कुछ फायदे भी बताना चाहेंगे जो आपके लिए बहुत सही साबित हो सकते हैं।

1100% Paperless Process:

दोस्तों आप kreditbee से बिना किसी कागज़ी कार्यवाही के लोन ले सकते हैं। बस आपको मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। आपको कहीं पर भी किसी भी प्रकार की भागदौड़ नहीं करनी है। आपके दस्तावेज भी मोबाइल से ही अपलोड हो जायेंगे।

2Safe, Secure and Transparent:

kreditbee app पूरी तरह सिक्योर है, यहाँ इस ऐप पर आप किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन शेयर कर सकते हैं। आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही इस ऐप पर लगने वाले चार्जेज भी पूरी तरह से आपके सामने ही होंगे। कोई Hidden Charges आपसे नहीं वसूले जायेंगे, जिस वजह से ये ऐप पूरी तरह से Transparent हैं।

3Collateral Free:

kreditbee आपको लोन देते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई चीज गिरवी रखने को नहीं कहता। यहाँ इस ऐप पर आपको लोन सिर्फ आपके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है और कोई मांग नहीं की जाती। आप लोन लीजिये और अपनी EMI समय पर भर दीजिये, यहाँ पर बस आपका इतना ही काम रहेगा।

4Lower Interest Rates:

दूसरी जगह से लोन लेते समय लोगों की शिकायत रहती है की वहां पर व्याज दरें यानि कि Interest Rates बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन kreditbee पर आपको बहुत ही कम interest rate देखने को मिलता है। और सबसे जरूरी बात ये है कि लोन बैंक में आने से पहले आपको पता चल जाता है कि आपको लोन कितने व्याज दर पर मिला है और आपको कितना पैसा लौटाना है।

5Fast Processing and Disbursal:

kreditbee ऐप पर आप ऑनलाइन ही लोन लेने की प्रोसेस को पूरा करते हैं और कुछ ही देर में पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है जिससे kreditbee से लोन लेने की ये प्रोसेस बहुत तेज़ हो जाती है।

6Easy Repayment Options:

यहाँ पर आपको बहुत ही आसान किश्तों पर लोन मिल जाता है। इसके अलावा आप यहाँ पर समय का चुनाव कर सकते है कि कब तक आप किश्तें भरना चाहेंगे और अपने हिसाब से लोन को सुविधाजनक बना सकते हैं।

Conclusion

आज अपने सिखा KreditBee Loan App क्या है ? और क्रेडिटबी से कितने प्रकार के लोन मिलेंगे और आपको हमने बताया की Kreditbee से लोन लेने के क्या फायदे हैं और पूरा प्रोसेस करके भी दिखाया की kreditbee se loan kaise le अब उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसद आई होगी कृप्या इसे अपने मित्रो से भी शेअर करें ताकि उनका भी फ़ायदा हो पाए और हमसे जुड़ने के लिए ब्रीफिंगपीडिया वेबसाइट को जरुर सबस्क्राइब कर लें |

Kreditbee FAQ

क्या kreditbee सुरक्षित है?

kreditbee पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि ये NBFC द्वारा approved है और RBI के नियमों का पालन करती है। आप यहाँ से बिना संकोच लोन ले सकते हैं।

kreditbee Customer Care Number क्या है?

KreditBee Customer Care – 080-44292200 है। आप क्रेडिटबी लोन से संबंधित किसी तरह की जानकारी अथवा समाधान पा इस टोल फ्री नंबर के जरिए ले सकते है।

KreditBee Loan App Email Id क्या है?

KreditBee Email Contect Id – help@kredibee.in है।

क्या Personal Loan की राशि किसी अन्य के Bank Account में ट्रांसफर करना संभव है?

नहीं, Personal Loan की राशि केवल आपके Saving या Current Account में ट्रांसफर की जा सकती है।

क्या मैं क्रेडिटबी एप से एक साथ दो या इससे ज्यादा लोन प्राप्त कर सकते है ?

नहीं, आप Kreditbee Loan App से एक बार में केवल एक पर्सनल लोन ले सकते हैं।