ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता का 67 साल की उम्र में हुआ निधन लंबे समय से कैंसर से संक्रमित थे.

1491

ऋषि कपूर फिल्म इंडस्ट्री की एक और जानी-मानी हस्ती का आज 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में निधन हो गया है वह भी कैंसर से पीड़ित थे |और कल ही की बात है इरफान खान जी को भी कैंसर था जिसकी वजह से वह 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया |

इस खबर को सुनकर माधुरी दीक्षित ने भी अपने दुख को कुछ इस प्रकार से जाहिर किया उन्होंने लिखा  “कि मुझे यह बात सुनकर बहुत दुख हुआ.. उनके साथ जो काम किया था.. वह बहुत ही अच्छा था.. वह एक बहुत ही अच्छे एक्टर थे उनके अंदर बोलने की बहुत अच्छी काबिलियत थी.. यह बात सुनकर मुझे काफी दुख हुआ है कि जिसके साथ मैंने काम किया आज वह इस दुनिया में नहीं है…

इस खबर की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने टि्वटर हैंडल पर दी उन्होंने लिखा की ऋषि कपूर का निधन हो गया है सोशल मीडिया पर अमिताभ के ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया अमिताभ बच्चन ने आज 30 अप्रैल की सुबह 9:32 पर यह ट्वीट किया था अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा था, वह चले गए… ऋषि कपूर वह चले गए… उनका निधन हो गया… उनके निधन से मैं पूरी तरह से टूट गया हूं…

अनुक्रम

कैसे हुआ ऋषि कपूर का निधन ?

बात है मंगलवार की तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि कपूर को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस वक्त रणबीर कपूर ने कहा था कि वह अस्पताल में है, और कैंसर से जूझ रहे हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से मुझे काफी दुख हो रहा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया इससे पहले ऋषि कपूर को दो बार भर्ती कराया जा चुका था | और आज यानी 30 अप्रैल को उनका कैंसर की वजह से निधन हो गया उनकी उम्र 67 साल की थी यहां तक कि उनके फैंस को यह बात सुनकर बहुत दुख हुआ है, उन्हें ही नहीं बल्कि बहुत से फिल्म इंडस्ट्री के सितारे जिन्होंने ऋषि कपूर जी के साथ काम किया था उन्हें भी काफी दुख हुआ है |

 ऋषि कपूर को कब हुआ था कैंसर ?

यह बात है 2018 की जब ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था, इलाज के लिए वह अमेरिका गए थे, वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल 2019 सितंबर में भारत लौटे थे | अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ उनकी पत्नी नीतू ही थी, उनका बेटा रणवीर कपूर कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे, कुछ दिनों पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था  “अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं… और कोई भी काम कर सकता हूं… सोच रहा हूं कि एक्टिंग दोबारा शुरू करू… पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा भी या नहीं… न्यूयॉर्क में मुझे कई बार खून चढ़ाया गया था …तब मैंने नीतू से कहा था उम्मीद करता हूं कि नया खून के बावजूद में एक्टिंग नहीं भूलूंगा… क्योंकि एक्टिंग मेरे दिल में है दिमाग में है… अब यह किसी ने नहीं नहीं सोचा था कि वह 2020 में इस तरह हमें छोड़कर चले जाएंगे |

ऋषि कपूर के फिल्मी करियर की शुरुआत ?

ऋषि कपूर जी ने अपनी पहली फिल्म 1955 में श्री 420 की थी, उसके बाद उन्होंने 1970 में मेरा नाम जोकर है, फिल्म में अपना किरदार निभाया जो कि लोगों को काफी पसंद आई, 1973 में उन्हें एक फिल्म और मिली जिसका नाम था ‘बॉबी‘, और 1974 में उन्होंने ‘जहरीला इंसान‘ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली फिर उनकी लगभग सारी फिल्म बहुत अच्छी तरह से चलने लगी, जिंदादिल, राजा रफूचक्कर, खेल-खेल में, रंगीला रतन, यह बहुत ही अच्छी फिल्म थी जो कि ऋषि कपूर जी ने की थी और वह अभी तक 120 फिल्म से ज्यादा में अपना किरदार निभा चुके हैं |

ऋषि कपूर की 5 सबसे चलने वाली फिल्में ?

ऋषि कपूर जी की 1985 में आई फिल्म ‘सागर‘ बहुत अच्छी चली थी, उसके बाद ‘नगीना‘ जो कि 1986 में आई थी उसके बाद ‘नसीब‘ जो कि 1981 में आई थी, जिसने बहुत ही ज्यादा कमाल कर दिखाया था. फिर उसके बाद उनकी सबसे अच्छी फिल्म जो 1977 में आई थी, ‘अमर अकबर एंथनी‘ जिसकी वजह से उन्हें आज भी याद किया जाता है,  जिस फिल्म ने सभी के दिलों पर अभी तक राज कर रखा है और बाद में उनकी आपके दीवाने 1980 में आई फिल्म जो कि दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई इस प्रकार से उनकी है पांच सबसे चलने वाली फिल्में बनी |

आप हमारे फेसबुक पेज पर भी विजिट कर सकते हैं।