तहसीलदार कैसे बनें ? tahsildar kaise bane in hindi

2271

Tehsildar kaise Bane: अगर आप ने Graduate Final कर ली है और एक अच्छी जॉब देख रहे हैं तो आप भी तहसीलदार की नौकरी पा सकते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं की Tahsildar kaise bane? तहसीलदार बनने के लिए क्या और कौन सी Eligibility Criteria है, तहसीलदार का क्या काम होता है, तहसीलदार की नौकरी करने के लिए जरूरी बाते कौनसी है?

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी Graduate है और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी तहसीलदार कैसे बने? के बारे में बताएंगे | दोस्तों अगर आप ने Graduate final कर ली है और आप अच्छी Goverment Job पाना चाहते हैं | वैसे तो Graduate final के बाद बहुत सी सरकारी नौकरियों के लिए आपको Vacancies मिल जाती हैं | लेकिन जिस जॉब के बारे में हम आपको बताना चाहते है वो इन सब में से एक बढ़िया और बेहतर विकल्प है|

अनुक्रम

➤तहसीलदार कैसे बनें? Tahsildar Kaise bane

Tahsildar kaise bane

तहसीलदार (Tehsildar) का क्या काम होता है?

तहसीलदार (Tehsildar) किसी भी राज्य की तहसील का प्रभारी अधिकारी होता है | Tehsildar का मुख्या कार्य होता Revenue collect करना, sub. coordinator को गाइड करना Revenue records को maintain करना Sub Divisional officers के साथ बैठक और उन्हें Report देना। अगर आप भी तहसीलदार का पद हासिल करना चाहते है तो आपका Graduation होना आवश्यक है |

यदि आप नायब Tehsildar बनना चाहते है | इस नौकरी के लिए समय समय पर नई नई सूचनाएं जारी की जाती हैं आप इनकी जानकारी दैनिक समाचार Newspapers, web portal या Mobile Application से ले सकते है | Naib Tehsildar की पोस्ट के Administrative post है जो State Government के Revenue Department के अंतर्गत तहसील लेवल पर होती है |

तहसीलदार बनने के लिए योग्यता

यदि आप Tehsildar बनना चाहते हो तो आपका Graduate होना बहुत जरूरी है | और ध्यान रहे जिस क्षेत्र के लिए आप नायब डिप्टी या तहसीलदार बनना चाहते हैं उस आस पास के सभी यानि की लोकल भाषा ज्ञान होना अनिवार्य है तभी अपने पद पर कायम रह पाओगे |

तहसीलदार बनने लिए आवश्यक आयु सीमा

यूँ तो अलग अलग क्षेत्र के लिए लिए तहसीलदार की नियुक्ति की आयु की सीमा अलग अलग होती है लेकिन सामान्य तौर सरकार द्वारा नियुकित या मानी गई आयु की सीमा जो की Tehsildar बनने के लिए जरूरी है वो है 21 से 42 वर्ष की आयु वर्ग लोग ही इस नौकरी के लिए मान्य हैं | सरकार के नियमो के अनुसार 5 साल का Relaxation भी Reserve category के candidate को दिया जाता है|

नायब तहसीलदार का selection कैसे होता है ? naib tehsildar kaise bane

State civil service के माध्यम से नायब तहसीलदार के post पर candidate का selection किया जाता है | जिस कारण state civil service exam के तीन phases होते है |

1. Preliminary Exam

पहले चरण के अंतर्गत Tehsildar बनने के लिए आपको Preliminary Exam पास करना होता है | Exam को पास करने के बाद उस candidate को दुसरे Exam Mains Exam में शामिल किया जाता है|

2. Mains Exam

तहसीलदार बनने के candidate से जैसे ही Preliminary Exam लिया जाता है उसके बाद candidate को Mains Exam में भेजा जाता है | इस Exam में पहले के exam से कठिन सवाल पूछे जाते है | इस एग्जाम के लिए आपके पास सही मार्गदर्शक और कठिन परिश्रम होना जरूरी ही होना जरूरी है |

3. Interview

दोनों तरह के Exam को पास करने के बाद Candidate का Interview लिया जाता है | इसके द्वारा Candidate की योग्यता की परीक्षा ली जाती है इसमें देखा जाता है कि candidate को सवाल पूछे गए हैं वो उनका सही सही संतोषजनक जवाब दे पाता है की नहीं | इन तीनो phases के Exam को पास करने के बाद State Government के Revenue Department के द्वारा candidate को किसी तहसील या तालुका के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है|

नायब तहसीलदार का वेतन ( Tehsildar Salary)

तहसीलदार कैसे बने Tehsildar kaise bane
नायब तहसीलदार का वेतन ( Tehsildar Salary)

नायब तहसीलदार को हर महीने 9400 रुपए से लेकर 34800 रुपए सैलरी के साथ 4600 रुपए Grade Pay के अनुरूप पगार दी जाती है | इसके इलावा सरकार इन्हे और भी Bonus भी देती है | अलग अलग राज्यों में Tehsildar के पद के लिए उन राज्यों में निर्धारित Salary और लागू की गयी वेतनमान के अनुसार Salary दी जाती है |

➤Tehsildar Banane ke liye kya kare?

तहसीलदार कैसे बने Tehsildar kaise bane

1. पहले लक्ष्य निर्धारित करें

जैसा की आप सब जानते है की किसी भी मंजिल को पाने के लिए एक निश्चित व् पक्का लक्ष्य होना चाहिए | कभी इस नहीं होना चाहिए की आप Tehsildar बनना चाहते है और आपका लक्ष्य कुछ और है | आपका लक्ष्य एक दम सटीक होना चाहिए और उसे पाने के लिए आपको दिल लगाकर मेहनत करें |

2. तहसीलदार की परीक्षा के लिए तैयारी करें

यदि आपने तहसीलदार बनने का पक्का फैसला बना लिया है की आपने तहसीलदार बनना ही है | तो आपने तहसीलदार के लिए होने वाली परीक्षाओ की पास करना है| इन परीक्षाओ को पास करना आसान नहीं है | इसके लिए आपको आपने समय के अनुसार पढ़ाई करने के लिए सही टाइम टेबल बनाना पड़ेगा | यदि आप हर दिन निश्चित रूप से प्रत्येक विषय की तैयारी करेंगे तो जल्द ही आपके Exam का Syllabus पूरा हो जायेगा

इसके साथ साथ पढ़े गए विषयो को Resive करने की आदत डाले वैसे तो हर किसी को शुरू में Time table के हिसाब से पढ़ने में दिक्कत आती है परन्तु बाद इसकी आदत पड़ जाती है और आपकी परेशानी दूर हो जाएगी |

3. परीक्षा की सभी जरूरत को समझे

यदि आपने परीक्षा में पास होना है तो आपको यह पता होना चाहिए की इस परीक्षा में प्रश्न कसिए आते है | परीक्षा देने के लिए तहसीलदार के पेपर के pattern को समझना बेहद जरूरी है | इसके यदि आपको कही से पिछले वर्ष हुई तहसीलदार की परीक्षा का प्रश्न पत्र मिले तो उसे हल कर के या उसके हिसाब से Set practice करके | इससे आपको एग्जाम pattran अच्छे से समझ आ जायेगा |

4. सभी जरूरी विषयो पर पूरा ध्यान दें

नायब तहसीलदार की परीक्षा में बहुत से प्रश्न General knowledge और Current Affairs से सम्बंधित पूछे जाते है, इसलिए जितना हो सके आप प्रीतिदिन Newspaper, News Magazines पढ़ने चाहिए | क्योकि इससे आपको देश में हो रही विभिन्न प्रकार की घटनाओ की तथा समाचारों की जानकारी आपको मिलती रहेगी |

5. Latest Technology का उपयोग करें

आज कल हर इंसान Internet तथा smartphone का प्रयोग बहुत बड़ी मात्रा में कर रहा है | इंटरनेट के माध्यम से आप प्रीतिदिन Current Affairs तथा देश में घटित होने वाली हर घटना की जानकारी आपको मिल जाती है जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है|

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों हमे आशा है की आपको हमारा यह Topic – Tahsildar kaise bane बहुत पसंद आया होगा | हमारा यही उद्देश्य रहता है की हम अपने Readers को तहसीलदार कैसे बने? तथा और भी भरपूर विषयो के बारे में जानकारी देना ही हमारा उद्देश्य है जिससे आपको किसी भी अन्य Person से जानकारी लेने की जरूरत न पड़े अब आपको internet पर और कही से भी जानकारी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी| इससे आपके समय की भी बचत भी होगी और एक ही जगह सभी जानकारी मिल जाएगी यदि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है या फिर इसमें आपको कोई Change चाहिए तो आप हमे comment box में अपने सुझाव दे सकते है|

अगर आप ऐसे ही कमाल के आर्टिकल और पढ़ना चाहते है, तो नोटिफिशन ऑन करे और जैसे हमारी वेबसाइट पर कोई नया आर्टिकल आएगा आपको उसका नोटिफिशन मिल जाएगा।

अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।