इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

1562

29 अप्रैल यानी आज के दिन फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर जिनको देश दुनिया में लगभग सभी लोग जानते थे, जिनकी मूवी को देखकर लोग हंसते थे, आज वह इस दुनिया में नहीं रहे हैं, इरफान खान जी ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, बात है मुंबई मैं कोकिलाबेन अस्पताल कि जहां इरफान खान के निधन की पुष्टि की गई है, वह लंबे समय से दुर्लभ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे, इरफान खान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन टयूमर हुआ था | जो कि एक कैंसर है, कैंसर होते हुए भी वह अपनी लाइफ को बहुत अच्छे से जी रहे थे और मरने से कुछ ही घंटों पहले उन्होंने अपनी एक ऑडियो  सोशल मीडिया पर डाली थी और अपने अंतिम शब्दों को उनको चाहने वाली जनता के सामने रूबरू किया था |

अनुक्रम

इरफान खान के अंतिम शब्द 

Irrfan khan

नमस्कार मैं इरफान… मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी… यह फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” मेरे लिए बहुत खास है… यकीन मानिए मेरी दिल से यही ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हमने इसे बनाया है… लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए हैं… उनसे वार्तालाप चल रहा है…  देखते हैं किस तरफ रुख बैठता है… जैसा भी होगा आपको इकतला कर दी जाएगी… कहावत है लाइफ गिव्स यू ए लेमन जो बोलने में तो काफी अच्छा लगता है… लेकिन जब लाइफ आपको सच में नींबू बनाती है ना तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है… लेकिन आपके पास चॉइस भी क्या है… पॉजिटिव  रहने के अलावा… कि आप नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं यह आप पर है… मैंने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है…और मुझे यकीन है कि ये फिल्म हंसाएगी, रुलाएगी, फिर हँसाएगी शायद…इंजॉय दी ट्रेलर |

पीएम मोदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा.

पीएम मोदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था “इरफान खान का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है उन्होंने हमेशा अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीतते आए हैं मरी संवेदनाएं हैं उनके परिवार, दोस्त और उनके चाहने वालों के साथ भगवान उनकी आत्मा को शांति दे |

अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल पर कुछ इस प्रकार इरफान खान को याद किया गया.

आज इंडिया का एक और सितारा 53 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते-लड़ते हार मान चुका है, और हंसते-हंसते अपनी जिंदगी दे चुका है, और हाल ही में इरफान खान की मां का भी निधन हो चुका था इरफान खान की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली हालांकि देशव्यापी लोक डाउन के बीच इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से  अपनी मां की आत्मा के लिए प्रार्थना की थी, और साथ ही  मैं दुख जताया था जिसकी वजह से इरफान खान और भी ज्यादा परेशान हो गए थे |

इंटरनेशनल डांस डे 29 अप्रैल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here