नेट बैंकिंग कैसे करें? Net banking kaise kare? Net banking kaise kare 2021

1602

Net banking जिसे online banking या web banking के नाम से भी जाना जाता है, वास्तव में बैंकिंग का एक ऑनलाइन स्वरूप है, जो ग्रहकों को इलेक्ट्रॉनिक मिडियम्स (स्मार्टफोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर आदि.) का प्रयोग कर पैसों का Transaction करने के लिए सुपुर्त करता है।

Net banking के संधर्भ में और भी जानकारियां जैसे Net banking kya hoti hai , Net banking kaise kare और सबसे अहम नेट बैंकिंग कैसे चालू करवाएं आदि. प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए पढ़ना जारी रखें।

अनुक्रम

Net banking kya hoti hai? नेट बैंकिंग क्या होती है?

Net banking kya hoti hai : जैसा कि आपने इस अंक के प्रारम्भ में जाना Net banking बैंकिंग का एक ऑनलाइन स्वरूप है।

जिसके द्वारा आप अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों – स्मार्टफोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, पेमेंट कंसोल आदि का प्रयोग bank की Website द्वारा payments  व Transactions (पैसों का लेन-देन) कर सकते हैं)

चूंकि नेट बैंकिंग की प्रकिया में bank या अन्य financial institution की website भी शामिल होती है इसलिए इसे web banking के नाम से भी जाना जाता है।

उम्मीद है अब आपको आपके प्रश्न net banking kya hoti hai का सही जवाब मिल गया होगा, आइए अब जानते है आखिर net banking kaise kare

Net banking kaise kare? नेट बैंकिंग कैसे करें?

Net banking kaise kare : तो आइए अब आपको बतातें है कि आप – Net banking kaise kare

Net banking kaise kare
Net banking kaise kare

Net banking की सुविधा के प्रयोग के लिए पहले आपको अपने बैंक से net banking को enable यानी चालू करवाना होगा।

नेट बैंकिंग करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या कम्प्यूटर डिवाइस की जरूर पड़ेगी, जिसके तहत आप किसी भी Payment gateway या अन्य Shopping portal पर अपने बैंक की Website का प्रयोग कर net banking कर सकेंगे।

Net banking के प्रयोग के लिए आपके पास अनिवार्य रूप से Debit card (ATM Card) होना ही चाहिए, वास्तव में इसी के आधार पर आप नेट बैंकिंग के लिए रिजिस्टर कर पाएंगे।

और जब आप net banking का प्रयोग करेंगे तो आपको अपने Debit card का नम्बर (16 अंकों का), उसका CVV Pin (eg. ***) एवं Debit card की Expiry date (eg. **/****) भी मालूम होना चाहिए।

अंत में जहां तक बात रही आपके मूल प्रश्न net banking kaise kare की तो, net banking करने के लिए असल में पहले आपको अपने बैंक से net banking सुविधा चालू करवानी पड़ेगी, अब वो कैसे होगी?, इस सवाल का जवाब जानने के लिए अगली हेडिंग (net banking kaise chalu kare | नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?) पढ़ें।

उम्मीद है अब आपको आपके प्रश्न – net banking kaise kare का जवाब मिल गया होगा।

Net banking kaise chalu kare | नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

Net banking kaise chalu kare : अगर आप अपने अकाउंट के लिए Net banking की सुविधा चालू करवाना चाहते है तो आपके पास दो विकल्प है।

जिसके अंतर्गत या तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से Net banking activation के लिए Apply करें अन्यथा Bank branch पर जाकर ऑफलाइन कागजी कार्यवाही पूरी करें और अपनी नेट बैंकिंग सेवा चालू करवाएं।

दोनों ही मेथड्स में आपको अपने बैंक को कुछ जानकारियां देनी होती है, जिसमें आपके Account number, Costumer id, D.O.B, Address, City, Pincode etc. जानकारियां भरनी पड़ती है और उसके बाद तुरंत ही आपको User id और Password (Default) मिल जाता है।

अगर आप ऑफलाइन अपने बैंक की ब्रांच में जाते है तो net banking सुविधा चालू कराने के लिए आपको “Application form for Internet/Mobile Banking” भरके देना होगा, अन्यथा यदि आप ऑनलाइन रिजिस्टर करना चाहते है तो आपको अपने बैंक की ऑफिशियल साइट पर “Apply for net banking” पोर्टल तक जाना होगा।

तो यहां आपने पाया आपके सवाल – Net banking kaise chalu kare का जवाब साथ ही अब यकीनी तौर पर आपको मूल प्रश्न Net banking kaise kare का जवाब भी मिल गया होगा।

PNB net banking kaise kare ? पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे करें?

PNB (Punjab National Bank) में net banking करने के लिए आपको पहले online apply करना होगा।

घर बैठे ऑनलाइन pnb net banking के लिए registration और Activation के लिए आपको तीन चीजों की जरूर पड़ेगी :-

(1) PNB Bank Account Number 

(2) PNB Debit/Atm Card 

(3) Registered Mobile Number (ध्यान रहें आपका Mobile number Bank account से Linked होना चाहिए।)

PNB net banking करने के लिए आपको इन Simple steps को Follow करना होगा :-

Step 1. सबसे पहले PNB की Official website – pnbindia.in Open करें।

Step 2. Website open होने के बाद Home page पर Right side में दिए Internet banking के ऑप्शन को चुने।

Step 3. अब यहां आपके सामने वो बैंक्स पेश है जो हाल ही में PNB में merge हुए है मसलन – OBC, UBI etc. आपका जिस किसी भी बैंक में अकाउंट है आप वो चुनें, साथ ही इसके बाद Open होने वाले पेज में Top Right में “Retail Internet Banking” का ऑप्शन choose करें।

Step 4. अब आपके समक्ष PNB का portal Log-in page खुल जाएगा, यहां आप “New user?” वाले विकल्प को चुनें।

Step 5. यहां मांगी गई जानकारियां दें (Account number और Registration type), “Register for Both Internet & Mobile Banking” चूने।

Steps 6. “Type of Facility” – यहां आपसे ये पूछा जा रहा है कि आप अपनी Internet banking के लिए किस तरह की Facility लेना चाहेंगे।

○ View only (केवल Balance check कर पाएंगे।)

○ View and Transaction (Balance check करने के साथ ही लेन-देन भी कर सकेंगे।)

साथ ही इसी स्टेप के अंतर्गत अपने registered mobile number पर आए OTP को भी डालें।

Step 7. इस ब्लॉक में अपने Debit (ATM) कार्ड पर दिए 16 अंकों का Number डालें, साथ ही अपने गुप्त ATM pin को भी डालें।

Step 8. इस पेज में आपको टॉप पर आपका Account number और Account type Show होगा, (User id सहित) साथ ही यहीं आप अपना Password भी Generate कर सकते है।

Step 9. इस दौरान नीचे दिए “Please note” को जरूर पढ़ें और उसी के तहत अपने लिए एक Strong Login व Transaction password बनाएं।

Step 10. और अंत में सबकुछ पूरा हो जाने पर बॉटम पर दिए “Complete registration” के आइकन पर टैप कर प्रोसेस पूरा कर लें!

अंत में आप उस Page से बाहर आकर अपने User id और Password का प्रयोग करते हुए एक Log-in जरूर करें तभी आपका pnb net banking चालू किया जाएगा।

और कुछ इसी प्रकार से आप हर बैंक में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते है, विशेषकर kotak mahindra bank net banking activation की प्रोसेस भी काफी हद तक similar है।

तो इस अंक से आपको आपके अतिरिक्त प्रश्न – kotak mahindra bank net banking kaise kare का भी स्पष्ट उत्तर मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: ATM से पैसे कैसे निकालें?

Conclusion (निष्कर्ष)

आज आपने अपनी शंका – net banking kaise kare का स्पष्ट और सरल समाधान पाया अगर आपको वाकई आपके प्रश्न net banking kaise kare का उत्तर मिल गया और आपने हमारे इस अंक को मददगार पाया तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं।