क्या किम जोंग को कोरोना है ? क्यों मारी संक्रमित को गोली ?

1422

गूगल पर मिलियन से भी ज्यादा सर्च की जा रही है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को कोरोनावायरस हो गया है ? क्या यह सही है या नहीं ?

अनुक्रम

किम जोंग उंग के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी-

किम जोंग के स्वास्थ्य पर यह अटकलें पहली बार नहीं उठी हैं यह बहुत बार उठ चुकी हैं | बात है 15 अप्रैल की जब उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम जोंग के दादा “किम इल सुंग” के जन्मदिन की सालगिरह में किम कि अनुपस्थिति के कारण किम के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें पहली बार उठना शुरू हुई क्योंकि वह अपने दादा कि सालगिरह में नहीं आये  थे और यह कहा जा रहा था कि किम का स्वास्थ्य काफी ज्यादा खराब है लेकिन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि किम हमेशा की तरह राज्य के मामलों को संभाल रहे हैं | क्या ऐसा हो सकता है कि राज्यों के मामलों को संभालने के लिए कोई अपने दादा की जन्मदिन में ना आए | और दक्षिण कोरिया की मीडिया का कहना है कि किम जोंग को उनके स्वास्थ पर उठ रही अफवाह की कोई जानकारी नहीं है | किम तो अपनी जनता के लिए काम कर रहे हैं |

किम जोंग kim jong

सियोल में स्थित एक वेबसाइट “daily NK” ने सोमवार को देर रात मै बताया कि किम जिनकी उम्र लगभग 36 मानी जाती है | को 12 अप्रैल को हृदय में परेशानी से कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती कराया गया था | यह कहा गया था कि भारी ध्रूमपान, मोटापा, और अधिक काम करने के कारण अगस्त से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था | उत्तर कोरिया के एक अनाम स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि किम जोंग अब राजधानी रोंगयोंग उत्तर में माउंट मायोयांग रिसॉर्ट में एक बिल्ला में उपचार प्राप्त कर रहे हैं | मंगलवार को मीडिया प्रसारण CNN ने एक अंजान अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि वाशिंगटन खुफिया निगरानी कर रहा था | जिससे पता चला कि किम की सर्जरी के बाद किम गंभीर खतरे में था हालांकि दक्षिण कोरिया के 2 सरकारी अधिकारियों ने CNN के दावों को खारिज कर दिया |और कहा हम किसी भी अफवाह पर भरोषा नही कर सकते है | जब तक कि उत्तर कोरिया कि मीडिया कि तरफ से कोई खबर नही आती है |

उत्तर कोरिया मै कोरोना को लेकर हुई बैठक में क्या हुआ ?

CNN के अनुसार किम ने 11 अप्रैल को एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कोरोनावायरस की रोकथाम पर चर्चा की गई और अपनी बहन को “सत्तारूढ़ वर्कर पार्टी” के राजनीतिक ब्यूरो के वैकल्पिक सदस्य के रूप में चुना गया | उत्तर कोरिया कि राज्य मीडिया ने खबर दी है कि उसने सीरिया के राष्ट्रपति “बशर अल असद” और क्यूबा के राष्ट्रपति “मिगुअल दिआज केनेल” को शुभकामनाएं भेजी और साथ ही दो उत्तर कोरियाई अधिकारियों को एक नई शताब्दी के लिए विशेष जन्मदिन के भोजन की व्यवस्था की भी कि है | 

क्या कोरोना वायरस के मरीज को जान से मार दे रहा है किम जोंग ? Kim jong corona reaction

यह बात है उत्तर कोरिया की जहां किम जोंग ने मना किया था सार्वजनिक स्थान पर जाने के लिए बल्कि फिर भी एक व्यक्ति जो कि चाइना से आया था | वह सार्वजनिक स्थान पर पहुंच गया जिसके चलते उत्तर कोरिया मैं उस व्यक्ति को गोली मार दी गई और यह बात सच बताई जा रही है वैसे उत्तर कोरिया ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए चाइना से आने वाली ट्रेन, विमान व् किसी भी व्यक्ति के आने ब जाने पर रोक लगा दी है | जो भी व्यक्ति चीन से आएगा उसे 6 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा यह उस हर व्यक्ति के साथ होगा जो चाइना से आएगा और उसे सार्वजनिक स्थानों पर भी नहीं जाने दिया जाएगा |

हम आपको बता दें कि भारत यह एक देश है जो कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सबसे खतरनाक नियम बना रहा है | जिस देश में कुछ ही केस होने के बाद पूरे भारत को लॉक डाउन कर दिया जिससे इकॉनमी भी गिरती जा रही है | पर खास बात यह है कि भारत में इसके केस बहुत ही कम हो रहे हैं | वह बहुत तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं | लेकिन वही नेपाल से केस मिलने पर भारत ने नेपाल से आने वाले व् जाने वाले सभी व्यक्तियों पर भी रोक लगा दी है व पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी है |

भारत में कोरोना वायरस कि अपडेट ?

22 जुलाई दिन बुधवार तक पूरे भारत में 19,984 केस कोरोनावायरस के अभी तक दर्ज किए गए हैं | इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 3,870 है तथा जिनमें से 640 लोगो कि मौतें अभी तक हो गई हैं यानी कि कोरोनावायरस के केस धीरे-धीरे आ रहे हैं लेकिन यह बढ़ते ही जा रहे हैं इन्हें रोकना आपके और हमारे हाथ में है “घर में रहिए स्वस्थ रहिए”

Also Read – जानिए रावण के पास 10 सिर क्यों थे

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।