JioTv App क्या है? JioTv पर कितनी कैटिगरी के चैनल्स मिलते हैं?

3122

नमस्कार दोस्तों अगर आप जनना चाहते है JioTv App kya hai JioTv कैसे इस्तेमाल करें? तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके | आज हम आपको एक बहुत ही बढ़िया Android Mobile Application के बारे में बताएंगे जिसका नाम है JioTv Application | जो कि एक लाइव टीवी की तरह कार्य करता है|

अनुक्रम

JioTv App क्या है? (What is JioTv App)

Jiotv Application भारत द्वारा यानि के Made in India App है | जो कि एक लाइव टीवी की तरह कार्य करता है | जिओ टीवी सबसे लोकप्रिय तथा सबसे बड़ा टीवी प्लेटफॉर्म है | यहाँ आप अपने Android स्मार्टफोन की मदद से कही भी Live टीवी channel देख सकते है | जिओ टीवी Application में आप बिना किसी रूकावट के 679 से ऊपर के Live tv Channel का आनंद ले सकते है इसके लिए आपको इस Application के New version को उपयोग कर सकते है |

इसमें आप बहुत सारे लाइव टीवी channel देख सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के दोस्तों ऐसी सर्विस कोई भी Entertainment App नहीं देता जितना कुछ आपको JioTv App पर देखने को मिलती हैं | इस पर बहुत सारे movies, News, Serials के चैनल भी उपलब्ध हैं |

JioTv App kya hai

यह एक मोबाइल टीवी Application है | वैसे तो आप सब अब समझ ही गए होंगे हर बार की तरह इस बार भी Ipl season 13 आ चुका है लेकिन अबकी बार Ipl मैच भारत से बाहर होने के कारण Crickter lovers को वहां जाकर यह मैच देखना मुश्किल है तो इसीलिए आप अब आईपीएल 2020 मैच JioTv App पर देख सकते है|

JioTv App

JioTv App के जरिये हम कितने लाइव Channel देख सकते हैं?

JioTv हमे बहुत सारे लाइव चैनल देखने की सुविधा देता है| एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब आप JioTv App की मदद से अब आप लगभग 679 लाइव चैनल देखने की सुविधा मिल रही है |इस कंपनी ने दूसरी कंपनीओं जैसे के वोडाफोन तथा एयरटेल को भी पीछे छोड़ दिया दिया | क्योंकि एयरटेल Xtream App और वोडाफोन Play App पर आपको 400 से भी कम लाइव Channel देखने को मिलते हैं| Airtel टीवी अप्प पर आप केवल 367 चैनल देख सकते हो और वोडाफोन आपको 350 लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा देता है | वहीँ आप JioTv App पर 679 चैनल देख सकते है |

JioTv App पर कितनी कैटिगरी के चैनल्स मिलते हैं?

JioTv App पर 13 तरह की अलग अलग category से सम्बन्धित चैनल देखने के लिए Jio company प्रोवाइड करती है | जो की इस प्रकार है जिनमे शॉपिंग(1), न्यूज़(202), बिज़नेस न्यूज़ (7), आध्यात्म(66), स्पोर्ट्स(26), एजुकेशनल(50), एंटरटेनमेंट(125), जिओ दर्शन(8), किड्स(32), लाइफस्टाइल(17), मूवीज(62) और म्यूजिक शामिल हैं |

JioTv App

JioTv App पर केवल केबल या DTH के चैनल के इलावा आप jio के खुद के चैनल भी देख सकते है| जिसमे आपको Bollywood premium HD ,जिओ क्रिकेट 1 HD ,जिओ क्रिकेट 2 HD ,जिओ क्रिकेट 3 HD ,जिओ क्रिकेट 4 HD के साथ जिओ क्रिकेट English HD ,जिओ सिनेमा ,जिओ सिनेमा Action ,जिओ सिनेमा कॉमेडी ,जिओ तेलुगु Hits HD शामिल हैं | जबकि दूसरी तरफ भारत की दूसरी company की जैसे एयरटेल ,वोडाफोन तो इनका अपना कोई चैनल नहीं है | इस वजह से इन कंपनी के पास जिओ टीवी App के मुकाबले कम चैनल हैं |

JioTv App की विशेषता:

JioTv App पर ज्यादा चैनल्स के साथ साथ आपको कई और भी Features भी मिलते हैं जैसे की आप जिओ टीवी App पर एक हफ्ते तक का पुराना अपना पसंदीदा शो तो देख ही सकते है | इसके साथ ही अगर आपको कोई भी शो पसंद आता है तो आप उस को show को Record भी सकते है|

JioTv App को कैसे Download करें?

अगर आप भी जिओ टीवी के लाइव चैनल्स का आनंद लेना चाहते है तो सबसे पहले इसे अपने Smartphone में डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसमें आपको Registration करना पड़ेगा इसके लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें:

JioTv App

Jiotv App Install Karne ka Tareeka

  • सबसे अपने मोबाइल के Playstore में जाएँ
  • जिओ टीवी Search करें
  • आपको Red Colour का App देखने को मिलेगा उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करे|
  • इनस्टॉल हो जाने के बाद ये आपसे आपका जिओ सिम का नंबर डालने को कहेगा उसमे अपना जिओ का नंबर डाल कर इसे लॉगिन करें और इसके बाद आप JioTv के लाइव चैनल्स का आनंद ले सकते है |

अगर आप के पास जिओ का सिम नहीं है और आप जिओ टीवी का आनंद लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने किसी दोस्त मित्र से जिसके पास जिओ का सिम हो उसका नंबर डाल कर उसके फ़ोन पर एक OTP आएगा जो कुछ समय के लिए बैध होता है उससे यह OTP लेकर इसमें डाल कर इसे लॉगिन कर सकते है| फिर आप इसे इस्तेमाल सकते है |

JioTv App से आपने क्या सीखा:

उम्मीद है दोस्तों आपको jiotv App क्या है? इसमें कौन से कौन से लाइव चैनल्स आते हैं और इसे कैसे डाउनलोड किया जाये पूरी तरह से सीख गए होंगे | अब आप बिना टीवी के अपने मोबाइल फोन के साथ अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते हैं | कहीं भी कभी भी बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए |

कृपया अपने विचार कमेंट box में जरुर बताये और हमारी website के Notification को Enable जरुर कर लें ताकि आपको हर जानकारी सबसे पहले मिल सके | अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: