GPU kya hai? GPU क्या है? Best information

856

GPU kya hai? GPU एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है, जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में, Graphics and Visualisation को प्रोसेस करता है। GPU graphics rendering को काफी फास्ट बनाता है, और डेटा की कई सारे pieces को साथ में प्रोसेस करता है, जिससे Video Games, Video Editing, और तमाम एप्लीकेशन जिसमें ग्राफिक रिक्वायरमेंट काफी हाय होती है, उस प्रोसेस को GPU काफी smooth बना देता है।

इस आर्टिकल में आगे हम और अच्छे से जानेंगे कि GPU kya hai

GPU kya hai
gpu kya hai

अनुक्रम

GPU kya hai – GPU क्या है?

GPU का फुल फॉर्म है, Graphics Processing Unit, (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) GPU को आम तौर पर ग्राफिक कार्ड कहां जाता है। इसे सबसे पहली बार 1970 में इस्तेमाल में लाया गया था। अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में GPU ना हो तो बाकी सारी चीजें आसानी से की जा सकती है, लेकिन हाई ग्राफिक रिक्वायरमेंट वाली चीजों को करना बहुत मुश्किल है। उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा कि GPU kya hai

GPU का कार्य क्या हैं?

अब तक आप जान चुके हैं कि GPU kya hai आईए अब GPU के कार्य जान लेते हैं। GPU का कार्य है, ग्राफिक्स मैनेज करना। ग्राफिक्स को प्रोसेस करने में काफी पावर लगती है, और अकेला CPU इसे मैनेज नहीं कर सकता। इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में ग्राफिक्स को मैनेज करने के लिए, अलग से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट दिया जाता है, इसी सर्किट को GPU कहते हैं।

जो हैवी गेम्स होता है, जिसमें ग्राफिक्स काफी हाई क्वालिटी के होते हैं, तो, वे ग्राफिक्स जल्दी रेंडर नहीं होते, अर्थात जब गेम में हलचल होती है, तब ग्राफिक्स जल्दी स्क्रीन पर नहीं आते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, की GPU Lag को कम करता है।

Read also: IPL free me kaise dekhe

Does GPU increase fps? क्या GPU increase fps? क्या GPU Frame Rates को बढ़ाता है?

यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है, और काफी लोगों को भी ऐसा लगता है, लेकिन वास्तविकता में GPU फ्रेम रेट्स को बढ़ाता नहीं है, बल्कि नयी फ्रेम रेट्स बनाता है। एक अच्छा GPU ज्यादा फ्रेम रेट्स बनाता है, इसलिए कोई भी गेम हो या कोई हेवी ग्राफिक्स रिलेटेड काम हो, तो वह काफी स्मूथली होता है।

GPU Drivers को रेगुलरली अपडेट करते रहना चाहिए, जिससे Bugs fix हों और परफॉर्मेंस काफी ज्यादा ऑप्टिमाइज़ हो जाती है।
लेकिन GPU अपने आप अपडेट नहीं होता, बल्कि GPU Drivers को मैनुअली अपडेट करना पड़ता है।

Read also: Betwey app से पैसे कैसे कमाएं

GPU और CPU में अंतर (difference between gpu and cpu)

ये तो हमने समझ लिया कि GPU kya hai आईए अब GPU और CPU के बीच का अंतर समझ लेते हैं।

CPU (Central Processing Unit) को डिजाइन किया गया है, कई तरह के काम करने के लिए, और वह भी जितना हो सके उतना जल्दी। CPU कामों को एक साथ कर सकता है, (Multitasking)।

लेकिन GPU को डिजाइन किया गया है, ग्राफिक्स और high-resolution इमेजेस, वीडियोस को रेंडर करने के लिए CPU मैं थोड़े से cores होते हैं, जबकि GPU में काफी सारे होते हैं।


CPU बारी-बारी बारी से काम करने के लिए अच्छा है, जबकि GPU हजारों काम एक साथ कर सकता है, (Graphics Related). GPU Parallel Computing के लिए जाना जाता है, जबकि CPU में Cache Memory होती है, जिससे वह सॉफ्टवेयर के कुछ threads को मैनेज कर सकता है।

Is GPU faster than CPU? क्या ‌ GPU, CPU से ज्यादा तेज है?

CPU में जो cores इस्तेमाल किए जाते है, वह काफी पावरफुल होते है, जबकि GPU में काम पावर वाले कई सारे cores इस्तेमाल किए जाते है। दोनों अलग अलग कामो के लिए इस्तेमाल किये जाते है। लेकिन GPU parellel computing का इस्तेमाल करते है, जिससे वह काफी काम एक साथ कर लेते इसीलिए वह CPU से GPU 4 से 5 गुना ज्यादा तेज होते है।

Conclusion

आज हमने जाना की, GPU kya hai, GPU का फुल फॉर्म और सांथ ही हमने GPU के बारे में कई सारी जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारी वेबसाइट को फॉलो करे ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए, और हमें facebook और instagram पर फॉलो करे।