पेटीएम से लोन कैसे ले 2023 , Paytm se loan kaise le full process

157

Paytm personal loan बारे में आप कई बार सुन चुके होंगे। काफी समय से Paytm personal loan की सेवा दे रहा है। पेटीएम वही जिसको भारत में करोड़ों लोग पेमेंट्स के लिए उपयोग करते हैं। ये भारत के सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले पेमेंट एप्स में से एक है। अगर आपको कहीं से पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में जानकारी मिली है और आप जानना चाहते हैं कि Paytm se loan kaise le ? तो आज के इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहिए। यहां पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Paytm se loan kaise le

अनुक्रम

पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में जानकारी (Details about paytm loan)

AppPaytm
Loan typePersonal loan
Loan Amount10000 – 3 lakh rupees
Interest rate1.66% per month
TenureDepends on loan amount

पेटीएम पर्सनल लोन के लिए Eligibility (Eligibility for paytm personal loan)

Paytm personal loan eligibility अगर बात करें तो उनकी सूची ये है।

  • आप एक भारतीय नागरिक हो
  • आपके पास KYC किया हुआ पेटीएम अकाउंट हो।
  • आपकी उम्र 23-60 साल के बीच हो।
  • आपका सिविल स्कोर 750 से ऊपर हो।
  • आप Salaried या Self employed हों

पेटीएम पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents for paytm personal loan)


पेटीएम पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स कि अगर बात करें तो आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • Address proof
  • बैंक संबंधित दस्तावेज
  • सैलरी संबंधित दस्तावेज

Paytm पर कैसे लोन मिल सकता है?

अगर आप ऊपर दी हुई सभी Eligibility को पूरा करते हैं और आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स भी मौजूद हैं तो को बड़ी ही आसानी से पेटीएम पर लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको पेटीएम एप के जरिए अप्लाई करना होगा। अगर आपके पास पहले से पेटीएम अकाउंट है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं है तो आपको पहले पेटीएम अकाउंट बनाना पड़ेगा।

पेटीएम से लोन कैसे लें ? Paytm se loan kaise le

अब आते हैं हमारे में सवाल पर कि आखिर Paytm se loan kaise le ? आप नीचे बताए हुए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें। यहां हमने आपको सब कुछ बताया हुआ है कि Paytm personal loan के लिए कैसे अप्लाई करें। ‌‌‌

Paytm se loan kaise le apply online

सबसे पहले पेटीएम अकाउंट बनाएं

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप डाउनलोड करना है और उस पर अपना एक अकाउंट बनाना है। एटीएम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी। आप फोन नंबर के जरिए पेटीएम पर Registration कर लें।

KYC complete करें

पेटीएम पर केवाईसी करना बहुत ज्यादा जरूरी है। आपको पेटीएम पर दो तरह के केवाईसी के ऑप्शन मिलते हैं। एक होता है Min KYC और दूसरा होता है Full KYC आपको दोनों में से एक तो कंप्लीट जरूर करना है।

Bank Account Link करें

इसके बाद आपको पेटीएम में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है। याद रहे कि पेटीएम उसी फोन नंबर से बनाएं जो फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट में जुड़ा हुआ हो।

Personal loan के Option पर जाएं

पेटीएम एप के होम पेज को जब आप स्क्रोल करेंगे तब वहां पर आपको Personal loan का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Loan offer check करें

यहां पर आपको एक बटन मिलेगा जहां पर लिखा होगा ‘ ‘ ‘Check loan offers’ आपको इस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको लोन ऑफर्स दिख जाएंगे।

Basic information डालें

आपको ऑप्शन मिलेगा यहां पर अपनी बेसिक इनफार्मेशन डालने का। यहां पर आपको अपना PAN Card Number, Email ID, Date of birth डालना है और अपना occupation select करना है।

Additional details डालें।

यहां पर आपको अपनी ऑक्यूपेशन की डीटेल्स डालनी है। अपना सही एड्रेस डालना है और अपनी इनकम की जानकारी देनी है।

Loan offer

इसके बाद आपको अमाउंट सेलेक्ट करना है कि आपको कितने का लोन चाहिए। यहीं पर आपको EMI सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

Loan approval

सभी डिटेल्स डालने के बाद आपको एप्लीकेशन सबमिट कर देनी है। अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है। और कुछ ही देर बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।

उम्मीद अब आप समझ गए होंगे कि Paytm se loan kaise le ?

पेटीएम पर लोन कितने परसेंट पर मिलता है? ( Paytm personal loan interest rate kya hai )

Paytm se loan kaise le interest rate


कोई भी पर्सनल लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि उस पर ब्याज कितना लगेगा। पेटीएम की पर्सनल लोन के जरिए आपको जो लोन मिलता है उसे पर आपको 1.66% प्रति माह का ब्याज देना होता है।

पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप लोन लेने के इच्छुक हैं और देखना चाहते हैं कि कितना लोन लेने पर आपकी कितनी EMI आएगी तो के लिए आप पेटीएम ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। पर आपको लोन अमाउंट डालना है और इंटरेस्ट रेट डालना और लोन की अवधि चुनना है। आपको Monthly EMI calculate करके दे दी जाएगी।

Read Also: Freelancing kya hai? 2023 में Freelancing kaise shuru kare

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Paytm se loan kaise le 2023 ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।