कोरोना वायरस से जुड़ी | नई खबर | नए केस COVID-19 BIG UPDATE

1040

कोरोना वायरस जिसकी वजह से आज पूरे भारत में लोग डाउन है और यह माना जा रहा है कि 15 अप्रैल को लॉक डाउन हटा दिया जाएगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि पहले भारत के उन सभी गांव व शहरों की जांच की जाएगी जहां पर कोरोना के पेशेंट पाए गए हैं यानी कि यह लोकडाउन उन गांवों व शहरों में ही हटेगा जहां के व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं है |

वैसे हमारे पूरे भारतवर्ष में 736 के लगभग डिस्ट्रिक्ट है और इनमें से बहुत सी ऐसी डिस्ट्रिक्ट है जहां पर अभी तक कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हुआ है और जिन भी डिस्ट्रिक्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित केस पाए गए हैं वहां पर लोकडाउन को नहीं हटाया जाएगा |

भारत में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 360 से ज्यादा कन्फर्म केस मिले हैं और पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोग महाराष्ट्र के हैं | जहां 1018 से ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए हैं और पूरे भारतवर्ष में धीरे-धीरे कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह संख्या 1000 से बढ़कर 5194 को पार कर चुकी है | टोटल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या इंडिया में 150 से ज्यादा हो गई है और 410 से अधिक लोगों की रिकवरी कर ली गयी है यानी कि यह लोग कोरोनावायरस से पहले पीड़ित थे बाद में इनका कोरोनावायरस नेगेटिव आ गया |

चीन से फैला यह कोरोनावायरस अब अमेरिका को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है क्योंकि अमेरिका में इस वायरस के केस दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप भारत से एक दवाई की मांग कर रहे हैं | जिसका नाम “हाइड्रोक्सीक्लोरोक्ववी”  जिस दवा को डोनाल्ड ट्रंप “कोविड-19” करोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाली दवा बता रहे हैं |

अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार “6 अप्रैल” को चेतावनी दी कि यदि भारत ‘कोविड-19’  कोरोनावायरस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली मलेरिया रोधी दवा का निर्यात नहीं करता है तो अमेरिका भारत के खिलाफ जवाबी कार्यवाही कर सकता है |

कोरोना वायरस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता “अनुराग श्रीवास्तव” ने कहा हम राष्ट्रों के हालातों के हिसाब से दवाओं का वितरण करेंगे जो विशेष रूप से महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं | वह हमारी प्राथमिकता रहेगी कि उन तक इस दवा को पहुंचाया जाए इसीलिए हम इस संबंध में किसी भी अटकलों या इस मामले का राजनीतिकरण करने के किसी भी प्रयास को हवा नहीं देंगे और उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत पर निर्भर पड़ोसी देशों के लिए “हाइड्रोक्सीक्लोरोक्ववी” को पेरासिटामोल के वितरण को भी प्राथमिकता देंगे |

अभी तक पूरे वर्ल्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15,36,677 से पार हो गई है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 89,907 से पार हो गई है, और इनमें से 340,350 ऐसे केस है, जिनको रिकवर कर लिया गया है |

पहले चाइना में इसके सबसे ज्यादा केस देखने को मिले थे, लेकिन अब धीरे-धीरे करके इसके केस USA में सबसे ज्यादा हो गए हैं, यूएसए में इसके केस “9 अप्रैल” तक 435,290 से पार हो गए हैं, और स्पेन में 152,446 और इटली में इसके केस 139,422 के पार हो गए हैं और पूरे वर्ल्ड में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 89,907 को पार कर गई है और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है 

अगर हम भारत के उन राज्यों को देखें जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस पाए गए हैं, तो वह आंध्रप्रदेश 305 दिल्ली 576 गुजरात 165 कर्नाटक 175 केरला 336 मध्यप्रदेश 229 महाराष्ट्र 1018 तमिलनाडु 690 तेलंगाना 364 राजस्थान 328 उत्तर प्रदेश 326, यह भारत के वह राज्य है जहां पर अभी तक कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा केस पाए गए हैं |

यह हम पूरी तरह से तो नहीं कह सकते लेकिन यह कहा जा रहा है कि “15 अप्रैल” को लॉकडाउन खुलेगा जो कि 5 दिन तक रहेगा और उसके बाद ऐसे ही पूरे भारत में  दोबारा से लॉकडाउन लगाया जाएगा | क्या आपको लगता है, कि भारत में दोबारा से लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दें |

भारत करेगा HCQ दवाई का आयात click Here Read

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।