बोलना हमको सिखाया आपने,
पथ सही हमको दिखाया आपने,
हम थे अनपढ़ और मूरख अब तक,
ज्ञान का दीपक जलाया आपने ।

ज्योति इनकी जलाई,
कभी बुझ नही सकती।
गुरु का हाथ हो सर पे,
गरिमा मिट नही सकती।
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल।
इन कमल चरणों में हमको स्थान दो,
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो,
तुम तलक आने की हमको राह दे,
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो।
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार।
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार।
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

डूबते को है सम्हारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू.
जब भी धीरज खो दिया था टूटकर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू ।
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की,
चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे
शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो,
हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो,
जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो,
हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो।
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार गुरु की गरिमा से बड़ा नहीं कहीं आकार गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार

गुरु का स्थान सबसे ऊँचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नया पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार
गुरु का स्थान सबसे ऊँचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नया पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार
जो बनाए हमें इंसान और
दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं,
शत-शत प्रणाम!
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे है जाना!
मेरी गुरु और मार्गदर्शक मेरी मैडम आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना!
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है,
टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है,
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
माँ-बाप की मूरत है गुरू …
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…
गुरु ब्रह्मा , गुरु विष्णु , गुरु देवो महेश्वरा ,
गुरु साक्षात पारब्रह्म , तस्मे श्री गुरु देव नमः
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना,
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों से कभी न डरना मुसीबतों का करना डट कर सामना और सदा न्याय-पथ पर ही चलना ये आप ही तो हमें सिखाते हो इसलिए शिक्षक कहलाते हो! इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुओं का कोटि-कोटि अभिनंदन!!!
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा, पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा, शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं,
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों से कभी न डरना मुसीबतों का करना डट कर सामना और सदा न्याय-पथ पर ही चलना ये आप ही तो हमें सिखाते हो इसलिए शिक्षक कहलाते हो! इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुओं का कोटि-कोटि अभिनंदन!!!
दिया ज्ञान का भंडार मुझे किया भविष्य के लिए तैयार मुझे, जो किया आपने उस उपकार के लिए नहीं शब्द मेरे पास, आभार के लिए सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन शिक्षक, दिवस की शुभकामना।
जीवन के हर अंधेरे में रौशनी दिखाते हैं आप बंद हो जाते हैं, जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते हैं आप सिर्फ किताबी, ज्ञान ही नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप।
अगर आपको यह संदेश, और यह कविताये, पसंद आती है, तो अपने शिक्षक के साथ शेयर करे, उनके द्वारा आपके ऊपर किये गए, उपकार के लिए, आपकि तरफ से एक छोटी से भेंट।