Happy Diwali wishes for Father/mother SMS, Quotes, Images in Hindi 2021

2511

Happy Diwali Wishes For Father And Mother: दोस्तों दीपावली का त्यौहार भारत का एक प्रमुख त्यौहार होता है। त्योहार हमारे जीवन में नई खुशियां लाते हैं। इस दीवाली के त्यौहार पर अगर आप प्यारे शब्दों में अपने माता-पिता को शुभकामनाएं देते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा खुशी मिलती है। यहां पर हमने 40 ऐसे ही Happy diwali wishes बताए हैं जिन्हें आप s.m.s. या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने माता-पिता को भेज सकते हैं।
साथ ही हमने यह भी बताया है कि Happy diwali wishs करने के साथ-साथ आप अपने माता पिता को उपहार के रूप में क्या दे सकते हैं।

Diwali wishes for father
diwali wishes for father, happy diwali wishes

अनुक्रम

Happy Diwali Wishes For Father

1.पिता जी ये दिवाली आपके जीवन में नई रोशनी, नई उमंगे लाए आप का पुत्र कामना करता है कि आपके जीवन में खुशियों के दीप जले। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

2.जिस तरह से आपने हमें यह जीवन दिया, हमें हमें पाल पोस कर बड़ा किया हमारे जीवन में एक नया प्रकाश दिया। आपका पुत्र कामना करता है कि यह दिवाली भी आपके जीवन में ढेर सारा प्रकाश लेकर आए और आपकी हर बाधाओं को दूर करें। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.पिता जी मैं आपका पुत्र आपको दीपावली की बधाइयां देता हूं। मैं लक्ष्मी माता से प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी आपके जीवन के हर अंधेरे को दूर करके एक नया प्रकाश प्रदान करें और आपके जीवन की हर बाधा को दूर करें। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

4.इस दिवाली आपके जीवन में खुशियों के दीप जले, आपका हर नया दिन आपके लिए शुभ हो। आपके हर कार्य में आपको सफलता मिले, मै आपका पुत्र ऐसी कामना करता हूं। आपको इस दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

5.जिस प्रकार दीपक हर अंधेरे को दूर करके हमें नया प्रकाश देता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह दिवाली आपके जीवन के हर अंधेरे को दूर करके एक नया प्रकाश प्रदान करें। मैं आपका पुत्र आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

पिता को Happy Diwali wishes क्यों करनी चाहिए?

आपके पिता का आपके जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। क्योंकि पिता ही आपको पाल पोस कर बड़ा करते, आपको चलना, बोलना सिखाते है। आपका अपने पिता से एक बहुत ही मजबूत रिश्ता होता है। ऐसे में अगर कोई त्यौहार आता है तो जरूरी है कि आप मीठे शब्दों उनको उस त्यौहार की शुभकानाएं दें। दिवाली भारत का एक प्रमुख त्योहार है। ऐसे में यदि आप अपने पिता को अच्छे शब्दों से दिवाली कि शुभामनाएं देते है तो उनको बहुत प्रसन्नता होगी।

6.मैं लक्ष्मी माता से प्रार्थना करता हूं कि इस दिवाली आपकी हर एक मनोकामना पूरी करें, आपको हर एक कार्य में सफलता प्रदान करें और आपके जीवन के हर कष्ट को मिटाएं। ऐसी कामना के साथ मैं आपका पत्र आपको दीपावली के पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं।

7.आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो, उमंगों की बहार हो, आपके लिए बहुत ही शुभ यह दीपावली का त्यौहार हो। इन्हीं शब्दों के साथ आपको दीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।

8.काजू कतली की मिठास के जैसा, दीपकों के प्रकाश के जैसा, आपका ये दीपावली का त्यौहार हो। आपको दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

9.आपका पुत्र कामना करता है कि इस दिवाली लक्ष्मी मां आपको हर कार्य में सफता प्रदान करें। धन के देवता कुबेर हमारा घर धन धान्य से भरपूर करें। आपको दिवाली की ढेर सारी बधाई।

10.संसार की हर खुशी आपको मिले ये त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे। समस्त अंधेरे को दूर कर यह दीपावली का त्यौहार आपके जीवन में प्रकाश की ज्योति। इस कामना के साथ मैं आपका पुत्र आपको दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।

अधिक Happy Diwali Wishes यहाँ से पढ़ें

Best Happy Diwali SMS for Father

11.इस दिवाली में कामना करता हूं कि लक्ष्मी माता अपनी कृपा आप पर बनाए रखें। आने वाला समय आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक हो। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

12. कामना है यह मेरी कि आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ जीवन में भरपूर सफलताएं मिले। आपका हर कार्य शुभ हो। जीवन का एक-एक क्षण आपके लिए मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना मैं आपका पुत्र ईश्वर से करता हूं।

13. दिवाली मुबारक पिता जी आपके पुत्र की कामना है कि यह दिवाली आपको धन-धान्य, अच्छा स्वास्थ्य, और ढेर सारी खुशयां प्रदान करे। आपके पुत्र की ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

14. जीवन के हर मोड़ पर आपको खुशियां मिले, आपके जीवन में एक पल के लिए भी अंधेरा ना हो, महालक्ष्मी आपके हर कष्ट दूर करें, ऐसी कामना करते हुए मैं आपको दीपावली के पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं।

15. जिस तरह से आपने हमें यह जीवन दिया, हमें हमें पाल पोस कर बड़ा किया हमारे जीवन में एक नया प्रकाश दिया। आपका पुत्र कामना करता है कि यह दिवाली भी आपके जीवन में ढेर सारा प्रकाश लेकर आए और आपकी हर बाधाओं को दूर करें। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

पिता जी को दिवाली पर क्या गिफ्ट करें?

दोस्तों केवल शुभकामनाओं यानि कि happy diwali wishes से ही काम नहीं चलता है।आपको अपने पिताजी को दिवाली पर एक गिफ्ट भी देना चाहिए। जहां तक हो अपने पिता को वैसा गिफ्ट दें जो उनके पेशे से या उनके व्यक्तित्व से जुड़ा हो। जैसे यदि आपके पिता लेखक हैं तो आप उन्हें एक अच्छी कलम गिफ्ट कर सकते हैं। यदि आपके पिता को धार्मिक किताबें पढ़ना अच्छा लगता है तो भगवतगीता जैसी कोई किताब आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप सीधा सा कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो हाथघड़ी सही रहेगी। लेकिन यदि आप अपने पिताजी को घड़ी गिफ्ट करते हैं तो ध्यान रखिए कि वह घड़ी साधारण ना हो। हालांकि कोई पिता अपने पुत्र से महंगे गिफ्ट की कामना नहीं करते परंतु यदि आप हाथघड़ी गिफ्ट देते हैं तो किसी अच्छे ब्रांड की और थोड़ी महंगी घड़ी ही गिफ्ट करें।

16. जैसे दीपकों की कतार बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर देती है वैसे ही आपके प्यार और दुलार ने हमारे जीवन के अंधकारों को दूर किया है। हम कामना करते हैं कि आपके जीवन का सारा अंधकार दीपक ओं की रोशनी में सिमट जाए।

17. जीवन की हर एक कठिनाई में पिताजी आपने मेरा साथ दिया है। आप हमारे हर कार्य में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस दिवाली हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपके जीवन की हर एक कठिनाई दूर हो, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्राप्त हो। ऐसी कामना के साथ मैं आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

18. आसमा से भी ज्यादा ऊंचा स्थान पिता का होता है। मेरे जीवन में भी आप ही का स्थान सबसे ऊपर है। पिता जी मेरी तरफ से आपको दिवाली कि हार्दिक शुभकामनाएं।

19. दिवाली के दीप जलते रहे, आप यूं ही मुस्कुराते रहें। यूं ही दिए जलाते रहें। आपके पुत्र की तरफ से आपको प्यार भरी Happy diwali

20. रोशनी का पर्व दीपावली मेरे पिता के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। संसार की हर खुशी आपको मिले। happy diwali पापा।

best Happy Diwali wishes for Mother

Diwali wishes for Mother
Diwali wishes for mother, happy diwali wishes

1. प्यारी मां, अपने हमको ये जीवन प्रदान किया, हमें बोलना सिखाया, जीवन की परिस्थितियों का सामना करना सिखाया। हम आपके पुत्र ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आपको ये दिवाली संसार कि सभी खुशियां दे। आपके पुत्र कि तरफ से आपको दिवाली कि हार्दिक हार्दिक बधाई।

2. मां आपने हमें अपने संस्कारों से जीवन जीना सिखाया है। इन्हीं संस्कारों की बदौलत हम अपने पैरों पर खड़े है। इस त्योहार पर हम कामना करते है कि आपको संसार कि हर एक खुशी मिले। मेरी तरफ से आपको प्यार भरी Happy diwali

3. Happy diwali मां मैं आपका पुत्र इस दिवाली पर लक्ष्मी माता से प्रार्थना करता हूं कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्राप्त हो। यह त्यौहार आपके जीवन में नई खुशहाली लाए।

4. प्रेम की फुलझड़ी से आपकी दिवाली रोशन हो। खुशियों के रंगों से आपकी दिवाली रंगीन हो। मां आपका ये दिवाली का त्योहार आपके लिए बेहद शुभ हो।

5. ऊपर जिसका अंत नहीं उस आसमा कहते है, और जिसके प्यार का कोई अंत नहीं उस मां कहते है।
आपके बेटे की ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं मां।

6. प्रार्थना हे राम जी से कि आपके मन में आई हर मनोकामना पूरी करें। इस दिवाली पर लक्ष्मी मां आपको संसार की हर एक खुशी प्रदान करें। आपको दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां।

7. आपके द्वारा जलाया गया हर दिया आपके जीवन में भरपूर प्रकाश भरे। आपके द्वारा बनाई गई हर मिठाई आपके जीवन में भरपूर मिठास भरे। Happy diwali मां।

8. दुआ है मेरी कि जब तक चांद में रोशनी है, जब तक सूर्य में तेज है, जब तक दीपक ने प्रकाश है आप मुस्कुराती रहें। आपका पुत्र आपको दीपावली की शुभकामनाएं देता है।

9. ऊपर वाले से प्रार्थना है कि आप यूं ही मुस्कुराती रहो, यूं ही दीप जलाते रहो। यूं ही हर दिवाली हमें अपने हाथों से मिठाई खिलाते रहो। Happy diwali मां।

10. हर दिवाली आपकी खुशियों के साथ बीते, हर त्यौहार आपका शुभ हो। इस दिवाली आपको अपार खुशियां मिले। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं आपको दिवाली की हार्दिक बधाई देता हूं।

Best Happy Diwali SMS for Mother

11. जब तक चांद तारों में प्रकाश रहे रहे तब तक मेरी मां मेरे साथ रहे, जब तक सागर में जल रहे तब तक मेरी मां मेरे साथ रहे। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

12. इस दिवाली आपको संसार की समस्त खुशियां मिले, आपका हर संकट दूर हो, आपका हर कार्य सफल हो, ऐसी कामना के साथ मैं आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

13. दीपावली का पर्व दीपकों का त्यौहार होता है और यह त्यौहार मां के बिना अधूरा होता है। इसीलिए अपने दिन की पहली शुभकामना आपको। हैप्पी दिवाली मां

14. मां धरती पर पर स्वयं देवी का अवतार होती है, इस महापर्व दिवाली पर मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं मां।

15. आपने जीवन में मेरा हर दुख बाटा है, अगर मुझे चोट लगती थी तो दर्द आपको होता था। मेरे लिए अपनी मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा है। आपको दिवाली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं ना।

16. राम जी से प्रार्थना है कि मेरी मां को एक लंबी आयु प्रदान करें, मेरी मां को दुनिया की हर खुशी प्रदान करें, इस दीवाली मेरी मां के जीवन में एक नया प्रकाश प्रदान करें। आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं मां।

17. आपके द्वारा जलाया गया हर दिया आपके जीवन में भरपूर प्रकाश भरे। आपके द्वारा बनाई गई हर मिठाई आपके जीवन में भरपूर मिठास भरे। Happy diwali मां।

18. कहते हैं कि मां बच्चे की पहली गुरु होती है जो उसको बोलना सिखाती है, चलना सिखाती है। आपने भी बोलना सिखाया, चलना सिखाया, जीवन जीना सिखाया।
संसार को जीत लेने पर भी कोई बेटा अपनी मां का कर्ज नहीं चुका सकता। इस दीवाली मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरी मां संसार की हर खुशी प्रदान करें। Happy diwali मां।

19. ऊपर वाले से प्रार्थना है कि आप यूं ही मुस्कुराती रहो, यूं ही दीप जलाते रहो। यूं ही हर दिवाली हमें अपने हाथों से मिठाई खिलाते रहो। Happy diwali मां।

20. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं मां मैं कामना करता हूं कि यह त्यौहार आपके लिए शुभ हो, हाथी यह भी कामना करता हूं आने वाला साल भी आपके लिए मंगलमय हो। Happy diwali मां।