एप्पल ब्रांड से जुड़े 20 मजेदार रोचक तथ्य, 20 Amazing Facts About Apple Brand.

2465

एप्पल यानी आईफोन नाम तो सभी ने सुना होगा क्यों ना सुना हो आखिरकार हर दूसरा व्यक्ति आईफोन चलाने की चाहत रखता है और हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अपना आईफोन हो यहां तक कि | कुछ लोग तो आईफोन के चक्कर में अपनी  किडनी बेचने को भी तैयार होते हैं | लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईफोन से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य आपको बताएंगे जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे |

  1.  एप्पल के सबसे पहले लोगों में न्यूटन की तस्वीर थी इतना ही नहीं एप्पल के एक प्रोडक्ट का नाम भी न्यूटन था आईफोन के आने से पहले एप्पल कंपनी इसी प्रोडक्ट के गुण गाया करती थी लेकिन दोस्तों जैसे ही आई फ़ोन आया जॉब्स ने एप्पल और न्यूटन का रिश्ता ही खत्म कर दिया और इन दोनों को अलग कर दिया |
  2.  एप्पल कंपनी ने अपने शुरुआती दौर में मंदी का सामना किया था 1976 में एप्पल वन कंप्यूटर के कुछ आर्डर कंपनी को मिले थे इन्हें पूरा करने के लिए ना तो जॉब्स के पास पैसा था और ना ही उनके पार्टनर के पास पैसा था लेकिन इस आर्डर को पूरा करने के लिए जॉब्स और उनके मित्र ने इस मंदी से निपटने के लिए अपने पसंदीदा सामान को भी बेच दिया था और एप्पल कंपनी को खड़ा किया था |
  3.  दोस्तों क्या आपने सोचा है अगर आप किसी कंप्यूटर के पास धूम्रपान करते हो तो उस कंप्यूटर की वारंटी खत्म हो जाए | लेकिन हम आपको बता दें की एप्पल कंपनी के ब्रांड में एक ऐसी तकनीक थी जिस तकनीक की मदद से अगर आप एप्पल कंप्यूटर के पास धूम्रपान करते हो तो उसकी वारंटी खत्म हो जाती है |
  4.  दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी यानी कि एप्पल का 61% से अधिक का बिजनेस अमेरिका के बाहर से होता है यानी कि प्रॉफिट का तिहाई हिस्सा एप्पल अमेरिका से नहीं कमाता बल्कि अन्य देशों से कमाता है |
  5.  जैसे सभी स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर होता है वैसे ही एप्पल के फोन में एक एप्पल एप स्टोर होता है जिसमें 60 परसेंट से अधिक ऐप ऐसे हैं जो आज तक कभी डाउनलोड ही नहीं किए गए |
  6. एप्पल कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण स्टीव जॉब्स मात्र 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे जी हां दोस्तों 25 वर्ष की उम्र में स्टीव जॉब्स की कुल पूंजी 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई थी और स्टीव जॉब्स कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे |
  7. साल 2010 में एप्पल कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट को टेक्नोलॉजी के मामले में पीछे छोड़ दिया और 2010 माइक्रोसॉफ्ट की कमाई 219.18 अब तो खुदा लगा मिलियन थी लेकिन वही एप्पल की कमाई 222.22 मिलियन डॉलर थी जो माइक्रोसॉफ्ट से अधिक थी और इस वक्त एप्पल कंपनी सबसे मूल्यवान टेक्नोलॉजी कंपनी में खिताब हासिल कर चुकी थी |
  8.  जब पहला आईफोन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था तो एप्पल कंपनी ने एक शर्त रखी जो कि नेटवर्क प्रोवाइडर होगा उसका नाम उस फोन पर नहीं लिखा होगा सिर्फ एप्पल का ही लोगों वहां पर होना चाहिए यह शर्त पहले एप्पल कंपनी ने रखी जो कंपनी एप्पल के मोबाइल फोन के साथ मिलकर अपने नेटवर्क को प्रोवाइड करवाना चाहती थी  | अगर जैसे आप एयरटेल का सिम लगाते हैं तो एयरटेल नहीं लिखा आता था सिर्फ एप्पल का ही लोगो आता था और उसके साथ जिससे हमें सिग्नल कम ज्यादा का पता चलता है वह लाइन होती थी उसके अलावा और कुछ नहीं आता था |
  9. इस कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो कि जापान में एक आदमी आईफोन 6 के लिए 7 महीने तक लाइन में लगा था |
  10. साल 2012 में एप्पल कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ था | क्योंकि 2012 में एप्पल ने 40 मिलियन आईफोन बेचे थे इसका मतलब, औसत करीब 110000 आईफोन प्रतिदिन बेचे गए यानी की औसत 4,583 आईफोन प्रति घंटे और 76 आईफोन प्रति मिनट और 1.26 आईफोन प्रति सेकंड एप्पल के द्वारा  बेचे गए |
  11. यह तो सभी को पता है कि आईफोन बहुत महंगा है लेकिन क्या आप यह जानते हो कि ब्राजील में यह मोबाइल डबल रेट पर मिलता है अगर दुनिया के दूसरे देशों से ब्राजील की तुलना की जाए तो ब्राजील में दुगनी रेट पर आईफोन मोबाइल मिलते हैं |
  12.  2014 की पहली तिमाही में एप्पल कंपनी ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए थे और 2014 में एप्पल ने अमेजॉन, गूगल, और फेसबुक तीनों की कमाई से ज्यादा कमाया था |
  13. एप्पल कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन यानी 1 अप्रैल 1976 में हुई थी |
  14.  2011 में  जॉब्स का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जॉब्स ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया था और आईफोन के नए CEO ‘टीम कुक’ बन गए थे और फिर 2 महीने बाद ही जॉब्स की मृत्यु हो गई |
  15. अगर आप एप्पल का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको मोबाइल चार्ज करने का बहुत कम बिल आता है इस फोन को हर दिन चार्ज करने के बाद भी पूरे साल का बिजली का बिल लगभग $0.25 आता है जो कि अन्य मोबाइल की तुलना में बहुत ही कम है|
  16. आज भले ही एप्पल कंपनी बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी हो लेकिन आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि एप्पल कंपनी की शुरुआत मात्र 1300$ से हुई थी |
  17. अगर आप कभी एप्पल के किसी विज्ञापन में एप्पल का फोन देखेंगे तो अक्सर उसमें समय 9:41AM होता है क्या आपको पता है आखिरकार यही समय क्यों रहता है तो इसका जवाब है कि एप्पल के फोन को इसी समय पर लांच किया गया था |
  18. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जितनी धनराशि अमेरिका सरकार के पास है उससे ज्यादा धनराशि एप्पल कंपनी के पास उपलब्ध है |
  19.  और दोस्तों एप्पल से जुड़ा एक मजेदार तथ्य और यह आपको जानकार हैरानी होगी कि एप्पल एक ऐसी कंपनी है जिसने डिजिटल कैमरा बनाया था |
  20. एप्पल अपने फोन को बहुत ही छोटा बनाने की कोशिश में लगा रहता है इसीलिए एप्पल ने अपने फोन से होम बटन को भी हटा दिया लेकिन इसके बदले उन्होंने स्वाइप अप का विकल्प दिया है जिससे आप होम स्क्रीन पर जा सकते हैं | बॉयलर बंद हो गया काम अरे दिखाइए यार तू भी मत देखे से कल की वीडियो बताओ डालकर पेस्ट करके

दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारी साइड के और भी आर्टिकल पढ़ सकते हो जिनमें हमने भर-भर के नॉलेज दी है