कुत्तों से जुड़े 20 रोचक तथ्य, 20 Amazing Dog facts.

3016

तो दोस्तों यह तो आपको पता ही होगा कि कुत्ते सबसे वफादार पालतू जानवर माने जाते हैं लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम कुत्तों से जुड़ी ऐसी जानकारी देने वाले हैं जो आपने कभी नहीं पढ़ी होगी और यह पढ़ने के बाद आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है तो ध्यान से पढ़िए|हम जानने वाले हैं कुछ Amazing dog facts के बारे में :-

कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्य – Amazing Dog Facts

  • भेड़ियों को भी एक कुत्ते की तरह ही प्रशिक्षित किया जाता है क्योंकि कुत्ते और भेड़ियों का डीएनए 99 प्रतिशत तक मिलता जुलता है क्योंकि उनके पूर्वज एक ही थे |
  • अगर आपका कुत्ता घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए और फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए कि आपको चोट लगी है आपका कुत्ता खुद आपके पास आपको देखने के लिए लौट आएगा |
  • इंसान के अलावा कुत्ता ही एक ऐसा जीव है जो आंखें देखकर इंसान के हाव-भाव पहचान लेता है अगर आपको यह झूठ लगता है तो एक बार अपने पालतू कुत्ते को आंखों से डराकर जरूर देखें और आपको एक्सप्रेशन नोट करें कि जो इस फेक्ट में बताया है ऐसा होता है या नहीं |
  • कुत्ते की सूंघने की शक्ति सबसे ज्यादा होती है इंसान से लगभग कुत्ते की सूंघने की शक्ति 1000 गुना ज्यादा होती है अगर उसे एक चीज सूंघने के लिए दी जाए तो वह द्वारा उसकी गंद आसानी से पहचान सकता है यह बीमारी तक भी सूंघ सकता है यही कारण है कि कुत्तों का इस्तेमाल विस्फोटक और नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए भी किया जाता है | सूंघने के साथ-साथ कुत्ते की सुनने की क्षमता भी इंसान से 5 गुना ज्यादा होती है |
  • मनुष्य का खून केवल 4 तरह (O,A,B,AB) का होता है लेकिन कुत्ते का खून 13 तरह का होता है | तो है ना ये Amazing dog facts में से एक
  • कुत्ता पालने वाला प्रत्येक जापानी नागरिक कुत्ते को घुमाते समय अपने साथ एक विशेष बैग रखता है जिसमें वह उसका मल मूत्र एकत्रित कर सके जिससे यह पता चलता है कि जापान के लोग सफाई कितनी रखते हैं |
  • कुत्ते को चॉकलेट ना खिलाए क्योंकि चॉकलेट खाने से उसकी मौत हो सकती है और दोस्तों चॉकलेट में पाया जाने वाला एक तत्व थियोब्रोमाइन जो कि कैफीन जैसा होता है जो सीधा उसकी नाड़ी पर असर डालता है |
  • कुत्तिया अपने गर्भ में 62 दिनों तक बच्चे को रखती हैं और दोस्तों कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा बहरा और बिना दांत वाला होता है |
  • 1 साल की उम्र का कुत्ता उतना ही वयस्क होता है जितना 15 साल का इंसान जी हां दोस्तों और कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना समझदार हो सकता है वह लगभग डेढ़ सौ शब्द भी सीख सकता है अगर उसको बचपन में सिखाया जाए |
  • कुत्ते और बिल्लियां भी मनुष्य की तरह लेफ्ट और राइट हैंडेड होते हैं |
  • FIDO (कुत्ते का नाम) नाम के अब्राहिम लिंकन के कुत्ते का भी कत्ल किया गया था |
  • आइसलैंड में पालतू कुत्ता रखना कानून के विरुद्ध और दोस्तों ओकलाहोमा में अगर आपने किसी पालतू कुत्ते को  चिढ़ाने की भी कोशिश की तो आप को हिरासत में ले लिया जाएगा | और आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी |
  • आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुत्ते भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं और आप कभी नोटिस करना की जब कुत्ते सो रहे हो तो वह अपने पैरों को भी हिलाते हैं जिससे यह पता चलता है कि कुत्ते सपना देख रहे हैं | तो है ना ये Amazing dog facts में से एक
  • जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते में सूंघने  से संबंधित कोशिकाएं 62 करोड होती हैं जबकि इंसान में  महज 50 लाख कोशिकाएं होती हैं और जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते सबसे ज्यादा खतरनाक भी माने जाते हैं |
  • दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री लाइका नाम की कुत्तिया थी जिसे तत्कालीन सोवियत संघ की सरकार ने 3 नवंबर 1957 में अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना किया था लेकिन दोस्तों अंतरिक्ष यान में ज्यादा गर्मी के कारण इसकी मौत हो गई थी |
  • अगर कुत्ता तेज तेज अपनी पूछ को हिलाता है तो समझो वह बिल्कुल खुश है और आप पर उसे पूरा विश्वास है और दोस्तों यदि कुत्ता अपनी पूंछ को टांगों के बीच में पिचका लेता है तो समझो वह डर गया है और आप पर उसे भरोसा नहीं है |

Read Also : मधुमक्खियों से जुड़े 20 रोचक तथ्य

  • दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाले कुत्ते का नाम मैग्गी है जो कि ऑस्ट्रेलिया में  जन्मा था यह कुत्ता 29 साल 5 महीने तक जीवित रहा था 1986 में इसका जन्म हुआ था और 14 अप्रैल 2016 में मौत |
  • दोस्तों आपने देखा होगा कि कुत्ते गाड़ियों के पीछे भागते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है क्योंकि दोस्तों कुत्तों की एक खास आदत होती है गाड़ियों के पीछे भागना और भागते भी इतने गुस्से में है कि जैसे वह उस गाड़ी को तोड़ फोड़ देंगे दरअसल कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब करते हैं तो इससे यह अपने मन ही मन में उस जगह को अपनी मान लेते हैं और दोस्तों जैसे ही उनके इलाके से कोई दूसरी कार निकलती है तो उसे वह नहीं आने देते हैं यही कारण है कि कुत्ते हर गाड़ी के पीछे दौड़ते हैं |
  •  शहरों के कुत्ते गांव में रहने वाले कुत्तों के मुकाबले लगभग 3 साल ज्यादा जीते हैं |
  •  दोस्तों यह बात जानकर आपको बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50% कुत्ते कैंसर से युक्त होते हैं और जिसकी वजह से वह मर जाते हैं |

तो दोस्तों कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्य amazing dog facts के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें : Briefingpedia Official