इस रहस्यमई दुनिया से जुड़े 15 रोचक तथ्य, 15 Amazing Facts.

1884

अगर आप यहां तक आ ही गए हो तो अब हमारा काम है |आपको कुछ ऐसा देना जो आपके लिए लाभदायक हो और दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे विचित्र और रहस्यमई तथ्यों से रूबरू कराएंगे जिन्हें पढ़ने के बाद आपको डेफिनेटली अच्छा लगने वाला है | और इन फैक्ट को पढ़ने के बाद आप अपने ज्ञान के भंडार को और अधिक भर लोगे | 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन की मौत के बाद वैज्ञानिकों ने उनका दिमाग निकाल कर रख लिया था पता है दोस्तों क्यों क्योंकि वह जांच कर सके कि उनका दिमाग इतना तेज कैसे था |और दोस्तों मौत के बाद जिंदगी का कैसा रूप होगा इस बारे में तमाम तरह की बातें होती रही है | लेकिन 2018 में पहले महान व्यक्तियों के शरीर के पार्ट्स को एक वेबसाइट खरीदती थी लेकिन अब उस वेबसाइट पर रोक लगा दी है | लेकिन हम आपको बता दें कि इंसानी दिमाग को समझने के लिए 10 साल तक चलने वाली एक परियोजना का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत 1 अरब पाउंड यानी (करीब 9 अरब रूपए) है अब देखते हैं कि आपके हमारे जीतेजी यह मशीन आ पाती है या नहीं |
  • डॉल्फिन मछली 5 से 8 मिनट तक अपनी सांस रोक सकती है डॉल्फिन मछली अपनी एक आंख खुली रख कर भी सो सकती है जी हां दोस्तों जब मनुष्य एक बार सांस लेते हैं | तो वे अपने फेफड़ों में ताजा हवा के साथ 15% हवा का स्थान भी लेते हैं | जबकि डॉल्फिन मछली की बात की जाए तो वह अपने फेफड़ों में ताजा हवा के साथ 90% हवा अंदर करती है |
  • दुनिया में करीब 2 अरब सूअर है | और हम आपको बता दें कि सूअर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा समझदार जानवर होते हैं |और सूअर एक दिन में करीब 50 लीटर पानी पी सकते हैं | और सूअर के 44 दांत होते हैं लेकिन एक सर्वे में यह पाया गया है कि दुनिया के आधे  सूअर का कत्ल हर साल मीट के लिए किया जाता है | और सबसे ज्यादा सूअर चीन में पाए जाते हैं जिनकी संख्या 44 करोड़ के लगभग में है | और उसके बाद अमेरिका दूसरा ऐसा देश है जहां पर सूअर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं और अमेरिका में 1 मार्च को National Pig Day मनाया जाता है |
  • शुतुरमुर्ग दुनिया के सबसे बड़े पक्षी कहलाते हैं और शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती है | और शुतुरमुर्ग के दौड़ने की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है | मादा शुतुरमुर्ग 1 वर्ष में 50 से 60 अंडे दे सकती हैं और शुतुरमुर्ग का अंडा सबसे बड़ा अंडा माना जाता है  जी हां दोस्तों |
  • मेंढक जब किसी कीड़े को सकता है तो उसकी आंखें बंद हो जाती है वही मेंढक जिसे चीन के लोग टेस्टी सब्जी के रूप में खाते हैं |
  • न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जहां पर करीब 40 मिलियन लोग रहते हैं और वहां पर 70 मिलियन भेड़ हैं  | वहीं भेड़ जिनके बालों से उन को बनाया जाता है जिसका दूध लगभग ₹3000 लीटर बिकता है जिसका घी लगभग ₹10000 किलो बिकता है इस दूध ब घी का इतना महंगा बिकने का कारण यह है कि इसके दूध व घी से विभिन्न प्रकार के रोगों की औषधियां बनाई जाती है |
  • फ्रांस की राजधानी पेरिस में जितने व्यक्ति हैं उनसे कहीं ज्यादा वहां पर कुत्ते भी हैं जिस वजह से वहां के कुत्तों को भी इंसान जैसा दर्जा दिया जाता है और जैसे इंसान बस, ट्रेन में सफर करता है वैसे ही वहां कुत्ते भी सफर करते हैं  जी हां दोस्तों |
  • एक केकड़े का खून रंगीन होता है और ऑक्सीजन मिलने के बाद यह नीला हो जाता है और हम आपको बता दें कि केकड़े के खून से विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाई जाती हैं |
  •  सोने से पहले करीब 15 मिनट संगीत सुनने से अच्छी नींद आती है और सुबह जागने में भी आसानी होती है अगर आपको रात में नींद नहीं आती है तो आप यह तरीका आजमा सकते हो और आपको अच्छी नींद भी आएगी और आपकी रात भी अच्छी कटेगी
  • दोस्तों आप भी परेशान हो अपने काम से और बहुत सी परेशानियों से तो आप कुछ समय के लिए हंस लीजिए जिससे आपकी बॉडी पर मानसिक दबाव कम हो जाएगा |
  • अगर आप चाहते हो कि लोग आपकी बात ध्यान से सुने तो आप अपनी बात इन शब्दों से शुरू कर सकते हो “मैं आपको यह बात बताना तो नहीं चाहता लेकिन फिर भी बता रहा हूं” अगर आप इन शब्दों से अपनी बात रखोगे तो लोग आपकी बातों को अवश्य ही सुनेंगे |
  • जब कई लोग मिलकर एक व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं तो जिस व्यक्ति का मजाक वन रहा होता है वह व्यक्ति उन सभी में उस व्यक्ति के बारे में सोचता है जिसे वे अपना सबसे अच्छा करीबी मानता है या समझता है |अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं |
  •  अगर आपको दो इंसानों से प्यार हो जाता है और आपके सामने एक ऐसी स्थिति आ गई है कि आपको दोनों में से एक को छोड़ना है तो आप पहले वाले को छोड़ सकते हो क्योंकि अगर आपको पहले वाले से सच में प्यार होता तो आप दूसरे से प्यार नहीं करते जी हां दोस्तों
  • दोस्तों अकेलेपन की Feeling इंसान को तब नहीं आती जब इंसान अकेला होता है  बल्कि तब आती है जब उसकी कोई केयर नहीं करता यह सच बात है |
  • किसी का कॉल उठाने से पहले थोड़ा मुस्कुरा लेना चाहिए क्योंकि थोड़ा मुस्कुराने से आपकी आवाज में और मधुरता आ जाती है और जिससे आप बात करने वाले हो उसके लिए यह बहुत अच्छी बात होने वाली है  |

अगर आपको हमारा यह फैक्ट आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और अगर हमसे इसमें कोई गलती हो गई है तो आप यह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं