ATM का फुल फॉर्म क्या है? Full form of ATM in hindi {2021}

3740

ATM ka full form: हम आपको एटीएम के बारे में जानकारी तो देंगे ही साथ में आप सभी को ATM का Full Form बताया जायेगा वैसे तो सभी लोग आजकल एटीएम का उपयोग करते हैं परंतु एटीएम के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है |

आज हम आपके साथ एटीएम के बारे में कुछ खास जानकारी आपके साथ साझा करेंगे दोस्तों एटीएम का उपयोग पैसे निकालने के लिए किया जाता है परंतु जैसे कि आपको पता है कि आजकल जमाना बहुत आगे है तो आजकल एटीएम का उपयोग पैसे निकालने के साथ-साथ पैसे जमा कराने और शॉपिंग करने कुछ खरीदने और भी कई कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आइए हम आपको सबसे पहले एटीएम का फुल फॉर्म के बारे में बताएं:

ATM ka full form
ATM ka full form एटीएम का फुल फॉर्म

अनुक्रम

ATM का पूरा नाम क्या है? ATM ka full form ?

एटीएम का पूरा नाम (ATM ka full form) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (AUTOMATED TELLER MACHINE)  और अगर बात करें ATM ka full form in hindi की तो इसे शुद्ध हिंदी में (स्वचालित गणक मशीन) कहा जाता है|ATM ka full form kya hai ये तो हमने जान लिया आईए अब इसके बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करते हैं।

ATM क्या होता है? what is ATM?

ATM KA FULL FORM होता है AUTOMATED TELLER MACHINE यह एक ऐसी मशीन होती है जिसके उपयोग से कोई व्यक्ति बिना बैंक जाए आसानी से नगद राशि निकाल सकता। ATM machine लगभग हर शहर में किसी ना किसी जगह पर होती हैं और वहां पर जाकर कोई व्यक्ति अपने ATM card के जरिए पैसे निकाल सकता है। ATM card एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है जो खाताधारकों को बैंक की तरफ से दिया जाता है। इसी Card का उपयोग करके ATM machine द्वारा पैसे निकाले जा सकते हैं।

एटीएम कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

आम बोलचाल में लगभग सभी लोग ATM card को एटीएम कार्ड ही बोलते हैं लेकिन अगर हिंदी की बात करें तो इसको हिंदी में विकलन पत्रक के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: ATM se paise kaise nikale step by step

एटीएम का इतिहास

माना जाता है कि सबसे पहले एटीएम का उपयोग लंदन और न्यूयॉर्क में किया जाने लगा| एटीएम को 1960 के दशक में बैंक को ग्रास के नाम से जाना जाता था  और 1961 में कई शहरों में इसका उपयोग किया जाने लगा | परंतु उस समय लोगों ने इस सेवा को अस्वीकार किया और फिर कुछ समय बाद इसको बंद कर दिया गया दोस्तों सुनने में आया है कि उसके बाद ATM की जापान और किसी अन्य देशों ने शुरुआत की और उस समय लोगों ने इसमें रुचि थोड़ी बहुत रूचि दिखाई  और फिर धीरे-धीरे सभी देशों ने इसका अपनाना शुरू कर दिया |

Read also: BA का फुल फॉर्म क्या है? BA ka full form

ATM का प्रयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

ATM का प्रयोग करते समय हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए  और इन खास बातों का ध्यान रखते हुए ही हमें एटीएम का प्रयोग करना चाहिए यह खास बातें निम्नलिखित है: 

  • एटीएम में अंदर जाने से पहले यह सुनिश्चित करने की अंदर कोई और व्यक्ति तो नहीं है
  • एटीएम के अंदर जाने से पहले अपना एटीएम कार्ड पर से पहले ही बाहर निकाल ले ताकि अंदर जाकर आप जल्दी ही अपना काम निपटा सके
  • जब आप एटीएम में अंदर हूं तो किसी और व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति ना दें
  • अगर आपके साथ कोई और  अनजान व्यक्ति एटीएम के अंदर जाता है  अपना एटीएम कार्ड गुप्त रखें
  • एटीएम पिन भरते समय यह ध्यान रखें कि आपके आसपास कोई और व्यक्ति तो नहीं खड़ा है अगर ऐसा है तो अपना  एटीएम पिन भरते समय कीपैड पर हाथ रख लें ताकि कोई दूसरा आपका पासवर्ड ना देख पाए
  • एटीएम से पैसे निकालने के बाद अपने पैसे को एक बार गिन लें ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि निकाली गई राशि सही है या नहीं  अगर आपको इसमें कोई गड़बड़ दिखाई देती है तो तुरंत अपने बैंक शाखा से संपर्क करें
  • एटीएम को उपयोग करने के बाद आप कीपैड पर कैंसिल बटन जरूर दबाएं ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि आपका अकाउंट एटीएम पर ना खुला रह जाए
  • अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी साथी को जरूर साथ लेकर चलें
  • एटीएम के अंदर आप कोई भी शरारत करने की कोशिश ना करें क्योंकि वहां पर कैमरे हमेशा आप पर नजरें गड़ाए हुए हैं|
  • एटीएम के अंदर किसी भी प्रकार से मुंह ढक कर ना जाए जैसे कि मुंह पर रुमाल बांधना हेलमेट लगा होना और ऐसे ही किसी प्रकार से मुंह ना ढके|
  • एटीएम से बाहर आने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपनी निकाली हुई राशि रख ली है या नहीं, कहीं आपका एटीएम कार्ड एटीएम में तो नहीं रह गया और आपका अकाउंट कहीं एटीएम में तो खुला नहीं है अगर ऐसा है तो आप किसी और के ATM के यूज करने से पहले कैंसिल बटन जरूर दबाएं|
एटीएम में अपना पासवर्ड इस तरह छुपा लें bank atm
एटीएम में अपना पासवर्ड इस तरह छुपा लें

कुछ बातें जो आपको एटीएम के अंदर जाने से पहले सुनिश्चित कर लेनी चाहिए और अपनी सुरक्षा का ध्यान एटीएम के अंदर रखना चाहिए|

अब तक हम ATM ka full form और इससे जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। आईए अब जानते हैं कि ATM card की सुरक्षा किस प्रकार करें।

Read Also : IPL 2020 फ्री में कैसे देखें लाइव बिना HOTSTAR OR DISNEY के.

ATM कार्ड की सुरक्षा

दोस्तों हमें अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखना चाहिए और किस प्रकार से अपने एटीएम को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं यह निम्नलिखित है:

  • एटीएम कार्ड को  हमेशा  कवर में डालकर में डालकर रखें|
  • एटीएम कार्ड में जो काली पट्टी होती है उस पर ध्यान रखें कि कोई भी सक्रेच ना पड़े|
  • अपने एटीएम कार्ड को  अपने पर्स में रख कर ध्यान रखें कि कहीं कार्ड टूट ना जाए|
  • कार्ड के ऊपर दी गई संख्या और तारीख या किसी भी तरह की जानकारी किसी और से सांझा ना करें|
  • कार्ड की चोरी होने या गुम हो जाने पर  उसे अपने  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ब्लॉक कर दे|
  • एटीएम मशीन पर कार्ड  का प्रयोग करने के बाद यह ध्यान रखें कि आपका कार्ड किसी और व्यक्ति  के साथ बदल ना जाए|

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि एटीएम का फुल फॉर्म atm ka full form , atm ka full form kya hai और साथ ही ATM के बारे में बहुत सी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हमने प्राप्त की उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।