धडाम से गिरी PUBG दो ही दिन में 42 बिलियन डॉलर का घाटा

1608

देश की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने एक मशहूर Esports game Pubg को देश से बैन कर दिया है| चाइना में बनी इस game को पूरी दुनिया में ख्याति मिल चुकी थी लेकिन हाल ही में बॉर्डर पर भारत चीन के बीच बढे तनाव की वजह से इस game पर यह गाज गिरी है| इस game के भारत में ban होने की announcement होने से ही game market पूरी तरह से हिल गई और इसका पूरा असर दूसरी game कंपनिओं पर भी देखने को मिल रहा है|

अनुक्रम

PUBG को कैसे हुआ घाटा

चीन अपनी हरकतों की वजह से पूरी दुनिया के सामने शर्मशार हो चुका है और उनकी नीतियों की वजह से वह के विदेशी व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है| हाल ही में कोरोना काल में अमेरिका में चीन के कुछ जासूस पकडे गये हैं जिसकी वजह से चीन को अन्तराष्ट्रीय दबाव भी झेलना पड़ा है, इस से पहले भी अमेरिका चीन के smartphones को बैन कर चुका है क्योंकि अमेरिका को लगता है की ये सभी कम्पनियां लोगों का डाटा चीन सरकार को देती हैं| लोगो के डाटा चोरी कर के चीन कोई भी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकता है इसलिए पूरी दुनिया की सरकारें चीनी सामान पर रोक लगा रही है| इस से चीनी कंपनिओं की साख पर भी भारी आंच आई है|

यही कारण है कि बड़े बड़े निवेशक इन चीनी कंपनिओं से अपना हाथ खींच रहे हैं| जैसे ही भारत से pubg को बैन करने की ख़बरें आने लगीं, बाज़ार में pubg game की parent company Tencent Gaming धडाम से निचे गिरने लगी| निवेशक ऐसी किसी company में अपनी पूँजी नहीं लगाना चाहते|

इसी कारण सिर्फ 2 दिनों में Tencent Gaming को तक़रीबन 42 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स का नुक्सान उठाना पड़ा| पहले भी जब चीनी App TikTok के ban होने की ख़बरें आई थी तब भी tencent Gaming को तक़रीबन 6 बिलियन डॉलर का नुक्सान हुआ था, लोगों में डर था कि कहीं इस चीनी company को भी ban न कर दिया जाये|

Pubg ban
PUBG Ban

चीन को होते रहे हैं घाटे

चीन की कंपनी को हुआ ये घाटा तो फिर भी कम है लेकिन बहुत बड़ा है| 42 बिलियन डॉलर का ये घाटा किसी विदेशी सरकार के फैसले से हुआ दुसरे नंबर का सबसे बड़ा घाटा है| इस से पहले जब अमेरिका ने एक चीनी app WeChat को बंद करने की घोषणा की थी तो इस चीनी company को 66 बिलियन डॉलर का घाटा उठाना पड़ा था| विदेशी बाज़ार में चीनी नीतियों की वजह से चीनी कम्पनिओं की शाख गिर चुकी है आगे भी ऐसे आसार बन चुके हैं कि ban की वजह से in चीनी कम्पनिओं को आगे भी घाटा उठाना पड सकता है|

Tancent Gaming की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर tancent गेमिंग का कहना है की वो किसी भी तरह से लोगों के डाटा से छेड़छाड़ नही करते हैं और ना ही चीनी सरकार को किसी भी तरह से भारत के लोगों का डाटा बेचते हैं| tencent gaming का कहना है कि इस मामले में भारत सरकार से बात चल रही है और हो सकता है कि जल्द ही कोई हल निकल आएगा|

भारत पर असर

pubg ban होने से भारत के लोग खुश तो नहीं हैं लेकिन भारत की सुरक्षा के चलते सब इस बात पर सरकार को सहयोग कर रहे हैं| लेकिन वही भारतीय गेमिंग कंपनी को भी आगे आने का मौका मिलेगा| मौका देखते ही एक भारतीय गेमिंग कंपनी ने नई game लांच करने का फैसला भी कर दिया है जोकि बिल्कुल pubg के कांसेप्ट पर आधारित होगी| इस game का मान होगा FAU-G| अगर आप इस नई game के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और पता कर सकते हैं की ये नई game कब तक भारत में लांच हो सकती है|