MPL SE PAISE KAISE KAMAYE? दोस्तों क्या हो अगर आपको गेम खेलने के बदले में पैसे मिले जी हां यह सच है। आज हम आपको एक ऐसे आपके बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको गेम खेलने के बदले में पैसे देता है। उस ऐप का नाम है MPL आपने इसके बारे में कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे की MPL SE PAISE KAISE KAMAYE
अनुक्रम
MPL क्या हैं?
MPL यानी “Mobile Premier League” एक भारतीय online gaming platform हैं, जिसपर आप ढेरों Games, quiz, virtual sports और Contests में भाग लेकर real cash earn कर सकते हैं, इस Application की सबसे खास बात ये है कि आप इसपर Specially अपनी पसंद की कोई भी Game को अपने हिसाब से कम या ज्यादा Entry fee देकर Lobby में आए सकते हैं और फिर Online players के साथ Compete कर खेल को खेल सकते है और इस मुकाबले में जितने की सूरत में आपको real cash के रूप में Prizes भी दिए जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यहां बतातें चलें कि इस Application को आज से तकरीबन 3 सालों पहले यानी सन 2018 में लॉन्च किया गया था, इस Application को Galactus Funware Technology Pvt. Ltd. नाम की एक Banglore आधारित कम्पनी द्वारा बनाया गया हैं।
MPL कैसे Download करें?
दरअसल एमपीएल की Application Download करने के लिए आपको Playstore या किसी अन्य 3rd party Appstore का रुख करने की बजाएं MPL की Official website पर जाना है जहां आप पाएंगे MPL का Latest version वो भी बगैर किसी Ads या Malware issues के बिल्कुल Safely.
MPL की App download करने के लिए Simply आपको Google पर जाकर “Download MPL app” लिखकर Search करना होगा जिसके बाद आपके सामने Top पर आ रहें Search result – “Download MPL & Start playing” पर क्लिक करें जिसके बाद एक Step और आगे जाकर Start download के ऑप्शन को चुन लेने पर App download होना शुरू हो जाएगा, वहिं अगर आप एक Android user नहीं है और इस App को Use करना चाहते है तो यहां भी आपको कोई परेशानी नहीं आने वाली है चूंकि MPL Application I-OS पर भी उपलब्ध हैं, इसे Download करने के लिए Simply आप अपने I-phone के App store में जाकर Download कर सकते हैं।
एमपीएल से पैसे कैसे कमाएं? Mpl se paise kaise kamaye?
तो दोस्तों आइए अब बात करते है अपने असल मुद्दे, या कहें कि असल वास्तविक प्रश्न – “mpl se paise kaise kamaye?” पर।
दोस्तों आपको बता दें कि ये बात तो पक्की है कि आप MPL की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते है और वो भी अच्छा-खासा पैसा बना सकते हैं, even अगर आपके पास कोई अच्छी Gaming या Batting skill नहीं हैं उसके बावजूद भी आप चन्द दिनों में MPL को अपनी Passive earning का एक Source बना सकेंगे, मगर वो सब होगा कैसे?, हमें यकीन है फिलहाल आप यही सोच रहें होंगे, तो दोस्तों आइए आपकी इस शंका का भी समाधान कर ही देतें हैं।
दरअसल MPL हमें यानी आम Users को Earning के लिए 3 मुख्य विकल्प देता हैं :-
(1) Gaming Contests और Tournaments में भाग लेकर :- अगर MPL किसी एक चीज के लिए मशहूर है तो वो है अपने गजब के Mega gaming Contests और Competitive Tournaments के लिए, ये एमपीएल पर regularly होने वाले वो Events होते हैं जिसमें Part लेकर आप पूरे World में MPL Use करने वाले Players के साथ भीड़ सकते है और अपने Gaming skills के दम पर ढेर सारा पैसा कमाने के साथ ही Unexpected exposure को भी हासिल कर सकते हैं।
MPL में Earning का ये विकल्प हमेशा से ही Users के लिए पहली पसंद रहा हैं, चूंकि इसमें मिलने वाले Prizes वाकई बेहद ही High amount के होते हैं, कई-कई लोगों का इसपर ये दावा है कि उन्होंने एमपीएल App में इन Tournaments में भाग लेकर लाखों रुपये तक कमाएं हैं।
(2) Players के साथ Live game खेलकर :- तो वहिं एक दूसरा ऑप्शन Particularly एक Lobby या Group को Join कर Real prizes को भी कमाया जा सकता हैं, इसमें आप अपने हिसाब से Entry fees देकर Contests में Check-in कर सकते हैं और इन Games में Participate कर Cash prices को earn कर सकते हैं, यहां एक बात का ध्यान रहें कि जिस किसी भी Lobby को Join करने के लिए आपकों अधिक Entry fees pay करनी पड़ती है, वहां लाजमी तौर पर मिलने वाले इनामों की कीमत भी ज्यादा होती हैं।
और तो और MPL की ओर से मिलने वाले इस विकल्प की खास बात ये है कि कम Gaming skills होने के बावजूद भी आप यहां Regularly part लेकर अच्छा खासा revenue generate कर सकते हैं।
(3) Refer & Earn :- और आखिर में MPL app के अंदर आप अपने दोस्तों या Family members को Social media प्लेर्टफ़ॉर्मस – Whatsapp, Facebook, Instagram, Telegram आदि पर Referral link और Codes Share कर Prices कमा सकते हैं।
उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि MPL se paise kaise kamaye
MPL पर जीते हुए Prize money को reedem कैसे करते हैं?
ये सब जानने और समझने के बाद अब बारी हैं एक Last मगर सबसे अहम Step के तौर ये जानने की, आखिर कैसे आप MPL app में जीते हुए Prize money को real cash की फॉर्म में अपने Bank account के अंदर Reedem कैसे कर सकते हैं?
Well ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस App interface के Bottom में दिए Features bar के Right पर जाकर About को Choose करना होगा जिसमें Winning cash वाले ऑप्शन को चुन “Withdraw” पर क्लिक कर अपनी Bank details – Account number ; IFSC Code ; Account holder name वगैरह डालना होगा जिसके बाद Finally proceed कर आप ईन पैसों को अपने Bank account में reedem कर सकें
Read also: YouTube से पैसे कैसे कमाए?
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि MPL SE PAISE KAISE KAMAYE, MPL SE PAISE KAISE KAMAYE JATE HAI, MPL SE PAISE KAISE KAMAYE IN HINDI, MPL SE PAISE KAISE KAMAYE 2021
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।