IPL क्या है? IPL 2020 जीतने वाले को क्या मिलता है? IPL का इतिहास क्या है? Best

2504

IPL kya hai: इस बार कोरोनावायरस  की वजह से IPL अप्रैल में ना होकर सितंबर में हो रहे हैं. वैसे यह पहली बार है जब आईपीएल सितंबर व अक्टूबर में हो रहे हैं. आज से पहले यानी जब से यह आईपीएल स्टार्ट हुआ है. तब से IPL अप्रैल में ही होते आए थे. वैसे आज हम आपको बताएंगे आईपीएल की शुरुआत कब से हुई और आईपीएल क्या है और इसे किसने स्टार्ट किया. IPL में जीतने वाली टीम को क्या इनाम मिलता है व कितने पैसे मिलते हैं यह भी हम आपको बताएंगे. सारी जानकारी को अच्छे से समझने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें ताकि आप कोई भी जरूरी जानकारी मिस ना कर दे.

अनुक्रम

IPL Kya hai

IPL kya hai
IPL

IPL क्या है? (What is IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग” यानी जिसको हमारे भारतवर्ष में आईपीएल (IPL) के नाम से जानते हैं 20-20 क्रिकेट मैच है| जिसे पूरे भारतवर्ष में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमे पुरे वर्ल्ड के खिलाडी भाग लेते हैं. जिसकी शुरुआत 2007 में भारत के (बीसीसीआई) के एक सदस्य “ललित मोदी” ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस को स्थापित किया था. जिसको एक लीग की तरह देखा जाता है. यह हर साल अप्रैल में शुरू होता है. अभी तक पूरे आईपीएल में मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है. जिसने सबसे ज्यादा बार जीत हासिल की है. वह अभी तक 4 बार जीत चुकी है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. आईपीएल का पहला प्रसारण 2008 में किया गया था. वैसे तो आईपीएल में लगभग 13 टीमें शामिल है. जिसमें सबसे सफल टीम अभी तक की मुंबई इंडियंस मानी जाती है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है. जिन्होंने अभी तक पूरे आईपीएल में लगभग 5,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

 ➤IPL 2020 जीतने पर क्या मिलता है?

वेसे न्यूज एजेंसी व् खबरों की माने तो आईपीएल 2019 में विनर टीम को 20 करोड़ रुपए दिए गए थे. यह रकम चेक के रूप में दी जाती है व् एक बड़ी सी ट्रॉफी भी टीम को दी जाती है. इस साल यह रकम आधी यानी 10 करोड़ रुपए हो जाएगी. यह शायद कोविड-19 की वजह से ही हो रहा है और ग्राउंड में पब्लिक भी नहीं है बल्कि ऐसे ही पब्लिक का एनिमेटेड शोर हॉटस्टार पर डिज्नी पर दिखाया जा रहा है. इस वजह से जो भी लोग आईपीएल को देखने आते हैं उनका सारा पैसा कट जाएगा और इसी तरह, रनरअप टीम को 12.5 करोड़ की जगह सिर्फ 6.25 करोड़ रुपए मिलेंगे. क्वॉलिफायर में हारने वाली टीमों में से प्रत्येक को 4.3 करोड़ रुपए से संतोष करना होगा. हम आपको बता दें यह सिर्फ आंकड़े हैं अभी देखते हैं 2020 में कौन सी टीम आईपीएल विनर बनेगी और उसे क्या क्या मिलेगा. दोस्तों इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल जीतने वाली टीम को और बहुत कुछ दिया जाता है. किसी को कोई कंपनी गाड़ी देती है किसी को मोटरसाइकिल व बहुत कुछ.

➤आईपीएल (IPL) 2020 की मुख्य टीमें?

इस बार आईपीएल में 8 टीमें आमने-सामने हैं देखना होगा कि कौन सी टीम 2020 की ट्रॉफी लेकर जाएगी. उससे पहले इस बार 2020 आईपीएल (IPL) की कुछ प्रमुख टीमों के बारे में बात करते हैं. कि आखिरकार कौन-कौन सी टीम इस बार खेलेंगी और टीम के खिलाडी कौन है और नये कप्तान कौन-कौन से बने हैं. टीम के असली मालिक कौन हैं.

1➥मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं. रोहित शर्मा और यह वह टीम है जो अभी तक पूरे आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा बार विजई हुई है. इस टीम ने अभी तक 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. (2013, 2015, 2017, 2019) इस टीम के मालिक मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी हैं जो की भारत के सबसे अमीर व्यक्तिओ में गिने जाते हैं.

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

IPL Mumbai Indians team
IPL Kya hai

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैकलेनगन, क्विंटन डी कॉक, कायरन पोलार्ड,  दिग्विजय देशमुख, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ट्रेड- शेरफन रदरफर्ड, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्ट, प्रिंस बलवंत राय, 

2➥रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक ऐसी टीम है, जो तीन बार उपविजेता बन चुकी है. लेकिन अभी एक भी बार वह विजेता नहीं बनी है यह वही टीम है. जिसके कप्तान विराट कोहली हैं और विराट कोहली ने पूरे आईपीएल (IPL) मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है. फिर भी अभी तक वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विजय नहीं दिला पाए हैं. RCB(रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) टीम के मालिक का नाम महेंद्र कुमार शर्मा है. जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के मालिक भी है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पहले इस टीम के मालिक विजय माल्या हुआ थे. 2020 की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम में नामित सदस्य के नाम नीचे दिए गए हैं.

ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम में सिर्फ इस बार ही 21 खिलाड़ी ही है. ऐसी बात नहीं है कि उनकी टीम के खाते में पैसे नहीं है अभी भी उनके टीम के खाते में 6 करोड़ 40 लाख रुपए हैं लेकिन वह फिर भी खिलाड़ी नहीं खरीदना चाहते.

IPL RBC Team
IPL kya hai

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी पटेल, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, इसरु उडाना, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, 

3➥कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

इस टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं और इस टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम है इस टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी में दिनेश कार्तिक को जोड़ा गया है और इस टीम के मालिक है शाहरुख खान और जूही चावला के नाम पर इस टीम की फ्रेंचाइजी ली गई है यह टीम अभी तक दो बार आईपीएल की ट्रॉफी ले चुकी है 2012 व 2014. इस टीम के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला, जय महता आदि हैं.

IPL KKR Team
IPL kya hai

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, रिंकू सिंह, सिद्धेश लाड, इयॉन मॉर्गन, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, निखिल नाइक, ब्रैंडन मैकलम, कमलेश जैन- फिजियो, क्रिस डॉनल्डसन, ए.आर. श्रीकांत, अभिषेक नायर, कार्ल क्रो, डेविड हसी मेंटॉर, काइली मिल्स, ओंकार साल्वी, जेम्स फोस्टर,कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ल्यूकी फॉर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रावर्ती, क्रिस ग्रीन, एम. सिद्धार्थ, आंद्रे रसल, नीतीश राणा, सुनील नरेन आदि.

4➥राजस्थान रॉयल (RR)

इस टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं. इस टीम ने 2008 में पहला आईपीएल(IPL) मैच जीता था और जब से अब तक यह टीम कोई भी मैच नही जीत पाई है. राजस्थान रॉयल इंडियन प्रीमियर लीग की एक जयपुर स्थित फ्रेंचाइजी है. इस टीम के मालिक मनोज बदलेलचलान मर्डोक हैं. इस वार राजस्थान रॉयल्स में लगभग 25 खिलाड़ी हैं.

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

स्टीव स्मिथ (कप्तान), रॉबिन उथप्पा , यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुरैन, एंड्र टाय, अंकित सिंह राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जॉस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल और वरुण ऐरॉन आदि.

5➥किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल है किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब की फ्रेंचाइजी है. यह टीम अभी तक कोई भी फाइनल मैच नहीं जीत पाई है लेकिन 2014 में यह टीम उपविजेता टीम बनी थी. इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में 26 खिलाड़ी है. इस टीम के मालिक प्रीति जिंटा, करण पाल, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, आदि हैं. जो इस टीम को चलाते हैं.

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

के एल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, करुण नायर, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, क्रिस जोर्डन, दर्शन नालकांडे, हार्डस विल्जोन, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, जगदीश सुचित, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विनरवि बिश्नोई, शेल्डन कोट्रेल, दीपक हुडा, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, कृष्णप्पा गौतम, तेजेंद्र ढिल्लन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह आदि.

6➥सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद 2013 में बनी एक टीम है. जिसने 2016 में पहला आईपीएल मैच जीता था. सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग की हैदराबाद फ्रैन्चाइज़ी है. सनराइजर्स हैदराबाद इस टीम के कप्तान केन विलियमसन और कोच टॉम मूडी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक है कलानिधि मारनसन टीवी नेटवर्क इन दोनों ने मिलकर इस टीम को बनाया है.

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, फैबियन ऐलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टांलेक, टी नटराजन, शाहबाज नदीम, जॉनी बेयरेस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवस्त गोस्वामी आदि.

7➥चेन्नई सुपर किंग (CSK)

दोस्तों इस टीम के कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी और यह एक ऐसी टीम है जो तीन बार आईपीएल (IPL) विजेता बन चुकी है. 2010, 2011, 2018 और पांच बार उपविजेता टीम बन चुकी है. इसका कारण है इस टीम के खतरनाक खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इसमें है. जो हर बार टीम को शिखर पर लाकर खड़ा कर देते हैं. जैसा कि आपको पता ही है कि टीम के मालिक अभी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड है लेकिन इसके मालिक अभी भी एन श्रीनिवासन ही है जो इण्डिया सीमेंट के वाइज चेयरमैन, सीईओ और एमडी है.

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020 –

IPL CSK Team
IPL Kya hai

एमएस धोनी (कप्तान) शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, लुंगी नगिडी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रुतुराज गायकवाड़, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन

8➥दिल्ली कैपिटल (DC)

दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान हैं श्रेयस अय्यर और यह टीम अभी तक कोई भी आईपीएल ट्राफी नही जीती है. दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग की एक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली के शहर का प्रतिनिधित्व करती है. यह टीम साल 2007 इंडियन प्रीमियर लीग से ही आईपीएल का हिस्सा रही है. इस टीम के मालिक,कंपनी जीएमआर समूह द्वारा स्वामित्व है. 

➥टीम के प्रमुख खिलाडी 2020-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, मार्कस स्टॉयनिस, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन,हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने, ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी साव आदि

यह था पूरा आर्टिकल की IPL क्या है? IPL Kya hai? IPL 2020 जीतने वाले को क्या मिलता है? IPL का इतिहास क्या है? । अगर आपका कोई और सवाल हो, तो हमें कमैंट्स में जरूर बताये, आपको उसका जवाब कमेंट में ही मिल जाएगा। हम उम्मीद करते है, कि आपको आर्टिकल पसन्द आया होगा। अगर हाँ, तो आप इसको शेयर और कमेंट करे जिससे हमको ऐसे ही आर्टिकल लिखने का प्रोतसाहन मिले।

अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।