Google Meet क्या है? Google Meet कैसे चलाते है? Best 1

1827

यदि आप जानना चाहते है कि Google Meet क्या है? आज के समय में चल रही इस खतरनाक महामारी के कारण सभी कॉलेज ,स्कूल बंद है और बहुत से सरकारी कार्यालय भी बंद पड़े है| सभी बच्चों और Teachers को Work from home के द्वारा Teachers घर से ही अपने Students को School ,College का काम ऑनलाइन Video Calling के जरिए क्लास लगा कर करवा रहे हैं | पहले से ही बहुत से लोग Zoom App का इस्तेमाल Video calling meeting के लिए कर रहे थे | लेकिन आज हम आपको Google Meet kya hai Google Meet कैसे चलाते है? के बारे में विस्तार से बताएंगे |

आज ज्यादातर लोग Google Meet का इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि Zoom App का Data लीक होने की वजह से अब लोगों द्वारा उस पर बहुत कम विश्वाश किया जा रहा है क्योकि उसके बाद भारत सरकार ने कहा की इसका इस्तेमाल कम करें | आप भी Google Meet का इस्तेमाल Video Conferencing के लिए कर सकते हैं क्योंकि गूगल मीट Google का ही product जिस पर लोग ज्यादा Trust करते हैं |

अनुक्रम

Google Meet क्या है?

Google Meet

Google Meet एक ऐसा Application है जो हमे Free में ऑनलाइन Video conferencing की सुविधा देता है | ये Google का ही product है | जिस पर लोग ज्यादा trust करते है | Google Meet पर हम 200+से भी ज्यादा लोगो के साथ Video Meeting कर सकते है | यह ऐप्प Zoom App से भी Best Application है | जिसके कारण बहुत सारे लोग अब Google Meet App का ही इस्तेमाल करते है |

इसकी एक खासियत यह भी है की हम गूगल मीट ऐप्प का इस्तेमाल हम अपनी Gmail के साथ कर सकते है |यदि आप Laptop का इस्तेमाल करते हो तो उसमे पहले Chrome या किसी भी Browser अपनी Gmail को Log in करके Open करें फिर उसमे आपके सामने Right Side में Google Apps वाले Box पर click करके वहां से Google Meet का Option मिल जाएगा वहां से आप Google Meet App का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Google Meet किस देश का App है?

Google Meet App जिसे Google Company ने बनाया है United States of America का App है |

Google Meet पर अपनी ID कैसे बनाये?

यदि आपका Gmail Account बना हुआ है जिसके द्वारा आप Google Photos ,Youtube वगेरा इस्तेमाल करते है तो आपको उसी Account पर Google Meet चलाने के लिए केवल इसे Sign in करना है | यदि आपके पास कोई भी Google नहीं चल रहा तो आप इसे फ्री में Sign up कर सकते है और नया अकाउंट बना सकते है|

व्यावसायिक उपयोग के लिए (For commercial use)

यदि आप पहले से ही Google Account का इस्तेमाल करते हैं या आप किसी भी तरह के G Suite User हैं तो आपको इसके लिए कोई भी New account बनाने की जरूरत नहीं है आप पहले से बने Account पर Sign in कर सकते है |

G -Suite Admins के लिए

G -Suite और G Suite for Educations को Google Meet ने इन्हे पहले ही शामिल कर लिया है |

Google Meet कैसे चलाते है?

Google Meet गूगल मीट G suit

यदि आप Window या Smartphone का प्रयोग करते है और उसमे आप Google Meet इस्तेमाल करना चाहते है तो आप उनमे में भी इनका आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपने कभी आपने Window या फिर smartphone में कभी Zoom App का इस्तेमाल किया है तो आज इसे सहज ही समझ जाओगे| इसके लिए आप नीचे लिखे Steps देख सकते है:-

Mobile Phone में Google Meet का प्रयोग कैसे करे?

यदि आप अपने मोबाइल फोन में गूगल का प्रयोग करना चाहते है तो आप नीचे लिखे steps को अपनाकर आसानी के साथ अपने फ़ोन में Google Meet का प्रयोग करना जान जाओगे तो चलिए देखे कैसे आप आपने Mobile Phone में Google Meet का इस्तेमाल कर सकते हैं |

  • इसके लिए आप अपने Android Mobile फोन के Play store में जाएँ और Search Bar से Google Meet को search कर Download करले |
  • फिर ये install होने के बाद ये आपसे कुछ Permissions मांगेगा की आपने video या Audio Share करनी है या नहीं यदि आपने करनी है तो allow करें नहीं तो न करें|
  • उसके बाद ये आपसे login करने के लिए Account मांगेगा तो आप इसे Google Account के साथ Log in कर कर सकते है |
  • Log in कर लेने के बाद आपके सामने एक Screen आती है उस पर आपको दो Option मिलेंगे जिस पर एक पर लिखा होगा Start Meeting और दूसरी पर होगा Enter Meeting code को दाखिल करने की Option होगी |
  • यदि आप meeting join करना चाहते है तो आप उसमे दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजा meeting code डाल कर उसमे join कर सकते हैं अन्यथा आप New meeting शुरू करना चाहते हैं तो start meeting पर क्लिक कर सकते हैं और अपना लिंक share करके कर सकते हैं |
  • जिस जिस को आप अपनी Meeting में शामिल करना चाहते हैं उसे अपना जो आपके पास Invitation code के जरिये करवा सकते है जिसके साथ आप Carefully अपनी Meeting जारी रख सकते है |

Meet है हर Device के लिए

Meet Application के बारे में आपको जानकर ख़ुशी होगी की यह मोबाइल के हर डिवाइस को पूरी तरह से support करता है और आसानी से चल जायेगा आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी नही होगी |

Windows में कैसे करें Google Meet का इस्तेमाल

यदि आप Google Meet का प्रयोग अपने Computers या Laptop में करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको अपने Laptop या Computer के किसी भी Browser के साथ पहले अपनी Gmail को उसमे Log in करना होगा फिर उसमे आपके सामने से Right hand side आपको कुछ बिंदु Box पर click करके वहां से Google Meet का Option मिल जाएगा उसमे से आप Google Meet पर क्लिक करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

Start Meeting

यदि आप एक Businessman हो और आप अपने से junior कर्मचारियों से Conferencing meeting करना चाहते है तो आपको Start meeting पर click करके अपनी meeting को चालू कर सकते है आपको स्टार्ट पर क्लिक करके जो Invitation Link मिलेगा उसे भेज कर अपने साथ किसी भी जोड़ कर meeting join कर सकते हैं|

Join Meeting

यदि आप किसी भी द्वारा की गयी meeting को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप अपने Google Meet में join पर क्लिक करके उसमे जिसके साथ आप meeting करना चाहते हें उसका invitation code डाल कर कर सकते है| जैसे की आप आपने कम्प्यूटर पर ये करते हैं वैसे ही आप अपने फ़ोन की Gmail पर भी करके 200 +लोगो के साथ Video Conferencing मीटिंग कर सकते हैं|

Google Meet गूगल मीट

Windows User Google Meet कैसे Download करें?

अगर आप ने अपने Window Desktop या Laptops में गूगल मीट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने Window Operating के लिए किसी भी प्रकार क्र सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है इसके लिए आप अपने Window के किसी भी Browser में जाकर जैसे की Chrome या अन्य कोई और browser जो आपके पास मौजूद है में गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Google Meet की Official Website का link ये है :- https://meet.google.com

ऊपर दिए लिंक के साथ आप अपने Window में गूगल मीट को Sign in करके इसका इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के

Google Meet के फायदे

आज कल हर कोई एक ऐसे App का इस्तेमाल करना चाहता है जो Safe And Secure हो | पहले बहुत सारे लोग Zoom App का कर रहे थे वो Safe न होने ले कारण उसमे से बहुत से लोगो का डाटा चोरी होने के कारण हर कोई एक secure app का इस्तेमाल करना चाहता है | ऐसे में Google Meet बहुत ही Safe and Secure एप्लीकेशन है जिसमे Free में Secure Video Conferencing कर सकते हैं |

Zoom App से डाटा चोरी होने के कारण Google ने Google Meet Application को लॉन्च किया था तब से अब तक Google free में अपनी service Provide कर रहा है | Google Meet और Zoom App में फ़र्क़ भी था | गूगल मीट से हम 250 लोगो के साथ vedio conferencing वो भी फ्री में कर सकते हैं जबकि अगर हमे Zoom अप्प पर 100 से ज्यादा लोगों से वीडियो Conferencing के लिए Subscription Pack लेना पड़ता है |

हमारी website के Notification को Enable जरुर कर लें ताकि आपको हर जानकारी सबसे पहले मिल सके | अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी जरुर पढ़े: