Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

2574

Meesho App kya Hai नमस्कार दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की Meesho App क्या है? इससे पैसे कैसे कैसे कमाए जाते है? आप ने बहुत बारी इसके बारे में Search भी किया होगा तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं कि आखिर क्या है ये Meesho App और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है |

आप में से शायद बहुत से लोगों ने Meesho App के बारे में बहुत सुना होगा की ये इस App यानि कि Meesho App के जरिये Digital marketing करके और इस पर product Re_sale करके पैसे कमा सकते है | यदि आप भी इस Application के साथ Product सेल करके Online income Earn करना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये |

अनुक्रम

Meesho App क्या है? (What is Meesho App?)

Meesho app kya hai

Meesho App एक Reselling product App है | इस App के साथ हम घर बैठे ऑनलाइन Income Earn कर सकते हैं वो भी बिना किसी भी तरह का Invest या कोई भी पैसा खर्च किये | Meesho App एक Digital Marketing App है जोकि Play store पर निःशुल्क यानि free में Download कर सकते है

Flipkart और Amazone की तरह ही Meesho App भी एक ऑनलाइन Shoping का Store है| यहाँ पर आपको को बड़ी बड़ी कंपनीओं के Product देखने को मिलेंगे | मीशो एप अन्य ऑनलाइन shopping App से काफी अलग है | जिसमे आप खुद अपना किस Product पर कितना मुनाफ़ा कमाना है तय करके Meesho App पर अपनी खुद की margin पर product सेल करके पैसे कमा सकते हैं |

Meesho App से कैसे कमाए पैसे ?

Meesho app kya hai or paisa kaise kamaye

अब हमारे सामने बात आती है पैसे कमाने की तो आप आसानी से इस App के साथ महीने के 25 हजार से 30 हजार घर बैठे कमा सकते है परन्तु ये सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है की आप एक महीने में कितने Product बेच सकते हो |

अब आपके पास मीशो एप से पैसे कमाने के दो तरीके हैं | यदि आपके पास थोड़ी सी भी ऑडियंस है तो आप इसके साथ बड़ी आसानी के साथ पैसे कमा सकते अन्यथा आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है | तो जानिए वो कौन से दो तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है |

1.Meesho App से पैसे कमाने का पहला तरीका तो यह है आप इस App के Reffer and Earn के साथ अधिक से अधिक आप आपने ऑडियंस को Meesho App के साथ जोड़ना है | जब आप इस इस App को अपने ऑडियंस को अपने link के साथ ज्वाइन करवाएंगे जिससे इस App का Promotion बढ़ेगा और इसके साथ ही यदि आपके ऑडियंस कुछ खरीददारी करते है तो आपको भी comission मिलेगा | इसके साथ आपको जो भी कमीशन मिलेगा वो सात दिनों के अंदर अंदर आपके बैंक अकाउंट में पहुँच जाएगा |

2.दूसरा ढंग है की आप Meesho के product को आप अपनी social media पर जाकर यह product सेल करके आसानी के साथ कमाई कर सकते हो | अब आपके मन में यह सवाल होगा की हम product को सेल कैसे करेंगे तो आईये जानते है |

Meesho App के product कैसे sale करें?

इसके लिए पहले आपको को Play store में जाकर इस App को Download करके install करना है | फिर इसमें आप अपना अकाउंट बनाइये इसके बाद आपने उसमे से एक प्रोडक्ट को चुनना है जिसे आप अपनी प्राइस पर बेचना है मान लो एक शर्ट ही |

मान लो अब आपको Meesho App पर एक Shirt की price 500 रुपए की मिलती है तो आप उस Shirt की फोटो download करके Social Media पर कर सकते हैं |

यदि Social media पर आपकी ये शर्ट किसी को पसंद आती है और वो आपसे ये शर्ट खरीदना चाहता है और आप उसे इसकी price 750+75 डिलीवरी चार्जर बताते हैं | अब आप इस shirt को खरीदार के address को Meesho App के द्वारा आप डिलीवरी करवाते है तो आप एक शर्ट के साथ 250 रुपए कमा लोगे | इस तरीके से Meesho App हमे पैसे देता है |

यदि आप दुकानदार है तो आप इन Product को Meesho App से purchase करके अपनी shop पर भी बेच सकते है | या फिर आप अपने Customer को Home Delivery भी कर सकते हो |यदि आप Olx पर Meesho App के Product सेल कर सकते है तो आप इसके साथ बहुत बड़ी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं

Meesho App पर अकाउंट बनाना या फिर उसे कैसे इनस्टॉल करें ?

Meesho App पर account बेहद आसान है इसके लिए आप नीचे लिखे steps को Follow करके आप अपना Meesho Account बना सकते है |

  1. Meesho App को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने Smartphone के Play store में जाकर उसे search करे |
  2. फिर उसे Download करके install कर लीजिये |
  3. Install होने के बाद उसमे आप अपना फ़ोन नंबर डाले और next button पर click करें |
  4. इसके बाद आपके जिस सिम का नम्बर डाला है उसे एक OTP (one time password) आएगा |
  5. पासवर्ड आने के बाद आप इसे Meesho में verify के लिए डालें |
  6. verify होने के बाद आपको कुछ video देखने को मिलेंगी आप चाहे तो इन्हे देख सकते हैं अन्यथा Skip कर सकते हैं |
  7. इस तरह आपका Meesho account बन जायेगा |
  8. अब आप My Account में जाकर अपनी profile और यूजर name डाल कर पूरा कर लें |
Meesho App kya hai

Meesho App को लेकर लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कुछ लोगों द्वारा Meesho App को लेकर कुछ सवाल जो आम तौर पर पूछे जाते हैं जो इस प्रकार है तो जानिए क्या हैं वो सवाल। …..

क्या Meesho App एक सुरक्षित(safe) App है?

कुछ लोगों के मन में ख्याल आता है की Meesho App एक सुरक्षित एंव secure App है तो दोस्तों Meesho App एक सुरक्षित एंव secure App है | इस App को palystore पर 4.2 की Ratting प्राप्त है| अब तक इस App को 10 million से भी अधिक लोगों द्वारा Download किया जा चूका है | ये App भारत का सबसे बड़ा earning App है|

क्या Meesho पूरे भारत में delivery करता है ?

कुछ लोगो का सवाल होता है की क्या Meesho पूरे भारत में delivery की Facility देता है तो दोस्तों हम आपको बता दे की Meesho आपने Products पूरे भारत में delivery करता है वो भी Free of cast की यानि की आपको कोई भी शिपिंग चार्जेस नहीं देना पड़ता | वैसे तो कुछ Products ऐसे है जिन में शिपिंग चार्जेस लगता है | लेकिन ज्यादातर products free of cast ही delivery किये जाते हैं |

क्या Meesho cash on delivery की सुविधा देता है ?

COD जिसका अर्थ है Cash on delivary ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे बढ़िया ऑप्शन माना जाता हैं | अगर देखा जाये तो Meesho में सभी प्रोडक्ट Cash on Delivery पर मिलते हैं | जिसके कारण आपको कोई भी ऑनलाइन payment नहीं करनी पड़ती | आप product के घर पहुँचने पर ही cash payment कर सकते हैं |

Meesho Helpline Number …

यदि दोस्तों आपको Meesho पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Meesho के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या का समाधान पा सकते है |

Meesho Helpline number ….. 08074103944 ,08061799600

Meesho contact E-mail :help@meesho.com

कृपया अपने विचार कमेंट box में जरुर बताये और हमारी website के Notification को Enable जरुर कर लें ताकि आपको हर जानकारी सबसे पहले मिल सके | अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।