फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है और कब मनाया जाता है?

2580

जिंदगी के अलग अलग मोड़ पर अलग अलग रिश्तों की जरूरत पड़ती रहती हैं अलग अलग समय मे परिस्थितयो के अनुरूप व्यक्ति आपने आपको अलग अलग रिस्तेदारो के नज़दीक पता हैं जैसे कि बचपन मे वह आपने माता पिता के काफी नजदीक होता है जो ही कुछ बड़ा होता हैं तो वो बाहरी दुनिया को देखता हैं इसी बाहरी दुनिया से उसे कुछ लोग मिलते हैं जिसे इस दुनिया ने दोस्त , मित्र या फिर Friend का नाम दिया हैं, जिंदगी की हर मुसीबत और खुशी में कुछ दोस्त अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं , जय वीरू , मुन्ना और सर्किट ये सब तो दोस्ती की वो शक्लें हैं जो फिल्मी जगत ने दी हैं पर असल दोस्ती इन सभी बातों से भी कई ऊपर उठके हैं , तो आइए आज फ्रेंडशिप डे यानी कि मित्रता दिवस पर जानते हैं आज के दिन का महत्व और साथ ही कुछ नैतिक मूल्यों से भरपूर किस्से।

फ्रेंडशिप डे क्यो मनाया जाता है?

ये तो हम सभी जानते हैं जीवन में एक मित्र का स्थान कितना अहम होता हैं अक्सर हमारे अच्छे-बुरे वक्त में हमारे दोस्त शरीख होते हैं अपनी इन्ही बेहतरीन वजहों से दुनियाभर में कई दोस्ती की मिसाले कायम हैं , अब इतना सब खास हैं तो कम से कम साल में एक दिन ऐसा होना चाइये अब हम अपने दोस्तो को शुक्रिया कह सके उनके प्रति आपना स्नेह और प्रेम प्रकट कर सके, आम तौर पर लोग-बाग इस दिन की शुरवात आपने दोस्तो को शुभकामनाये देते हुए और Friendship band बांधते हुए करते है वैसे तो ये सिद्धांत पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित हैं परन्तु दोस्तो के साथ यादगार पलो और यादों को बनाने का एक बेहद ही जबरदस्त तरीका हैं।

फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?

विश्व भर में फ्रेंडशिप डे प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है | आपका यह मानना जरूरी है कि यूनाइटेड नेशन द्वारा को 30 जुलाई को मनाया जाता है | लेकिन दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां पर फ्रेंडशिप डे को अगस्त के पहले सप्ताह में बनाए जाने का दौर है |

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज और हमारी वेबसाइट BriefingpediA पर विजिट कर सकते हैं।