फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए | Free me bitcoin kaise kamaye 2021

1074

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ? ये सवाल आपके दिमाग में बहुत बार आया होगा। बिटकॉइन दुनियाभर में पिछले कुछ सालों से छा गया है और इसकी कीमतों में आया भारी उछाल हम सबको इसकी ओर आकर्षित करता है। लेकिन अगर आप फ्री में बिटकॉइन लेना चाहते हैं और उसके लिए आपने गूगल पर सर्च किया है कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?

अभी के समय में जब हर कोई घर बैठे यही सोचता है कि पैसा कैसे कमाया जाए तो हमारे लिए बिटकॉइन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो आईए जानते हैं कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ?

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?

अनुक्रम

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? FREE ME BITCOIN KAISE KAMAYE

आज से समय में फ्री में बिटकॉइन कमाना एक सपने जैसा है जब बिटकॉइन कि कीमतें 42,22,020 रूपए तक जा पहुंची हैं। लेकिन यहाँ आपको कुछ ऐसे आसान तरीके मिलने वाले हैं जिनसे आप सच में फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं

  • बिटकॉइन के बारे में सीख कर
  • मोबाइल गेम्स खेल कर
  • क्रिप्टो ब्राउज़र के इस्तेमाल से
  • ऑनलाइन काम कर के
  • सैलरी को बिटकॉइन में लेकर
  • बिटकॉइन Faucets से
  • शॉपिंग करके
  • बिटकॉइन माइनिंग से
  • वेबसाइट से

बिटकॉइन के बारे में सीख कर बिटकॉइन कमाए

दुनियांभर में बहुत सी वेबसाइट हैं जो बिटकॉइन के बारे में जानने का मौका देती हैं ओर साथ ही में बिटकॉइन कमाने का भी।

1. Coinbase Earn से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

Coinbase earn एक एजुकेशनल वेबसाइट है जहां आप बिटकॉइन के बारे में सीख सकते हैं और बिटकॉइन कैसे कमायें इसके बारे में भी जान सकते हैं। Coinbase Earn एक बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट हैं जोकि एक प्रतिष्ठित अमेरिकी क्रिप्टो संसथान Coinbase द्वारा शुरू किया गया है । आप यहाँ से कुछ सिख कर फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे

  • यहाँ से Coinbase Earn कि वेबसाइट पर जाएँ
  • वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं
  • वेबसाइट पर किसी भी क्रिप्टो करेंसी के बाए में सीखें
  • आपको आपके अकाउंट में रिवॉर्ड के रूप में क्रिप्टो मिल जायेगी
  • आपको जो भी क्रिप्टो करेंसी मिली है उसे आप Coinbase के अकाउंट में जाकर बिटकॉइन में बदल सकते हैं।
  • तो इस तरह से आप CoinBase Earn से फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं।

2. OKEX से विडियो देख कर फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए ?

OKEX एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है फ्री में बिटकॉइन कमाने का जहाँ से आप आर्टिकल पढ़ कर ओर विडियो देख कर बिलकुल फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं| OKEX एक वेबसाइट है जहाँ पर Cripto Awareness Programm के तहत फ्री में बिटकॉइन दिए जाते हैं । अगर आप OKEX कि वेबसाइट पर जाकर क्रिप्टो से सम्बंधित आर्टिकल्स पढ़ते हैं और विडियो देखते हैं तो आप बिलकुल फ्री में बिटकॉइन अर्जित कर सकते है, आइये जानते हैं कैसे

  • OKEX पर अपना अकाउंट बनाएं
  • आपको रोज़ कुछ टास्क दिए जायेंगे
  • टास्क पूरा करने पर आपको बिटकॉइन मिलेंगे बिलकुल फ्री में
  • बिटकॉइन से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं

तो इस तरह से आप इस वेबसाइट से भी फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए बिटकॉइन को ट्रेडिंग में भी लगा सकते हैं।

मोबाइल गेम्स खेल कर फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

Cash Clamber

Cash Clamber एक ऐसा स्थान है जहां से आप सिर्फ गेम्स खेल कर बिटकॉइन जीत सकते हैं, आपको बस करना ये होगा कि कुछ फ़्लैश गेम्स में से किसी में एक गेम क्रिएट करना होगा ओर उसे अपने दोस्तों के साथ खेलना होगा ओर आप एक छोटी सी बिटकॉइन अमाउंट को क्लेम कर सकते हैं।

Game Faucet

Game Faucet से भी आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं, यहाँ भी आपको कुछ फ़्लैश गेम दिख जाएँगी जिनको खेल कर आप फ्री में कुछ बिटकॉइन कमा सकते हैं| यहाँ पर मिलने वाली बिटकॉइन कि अमाउंट कम हो सकती है लेकिन जो बिटकॉइन कमाना चाहते हैं उनके लिए ये काफी है।

क्रिप्टो ब्राउज़र के इस्तेमाल से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

क्रिप्टो ब्राउज़र के इस्तेमाल से भी आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं, इन्टरनेट पर कुछ ऐसे ब्राउज़र भी मौजूद हैं जैसे कि CriptoTab Browser जो आपको इस ब्राउज़र पर इन्टरनेट brows करने के बदले में बिटकॉइन देगा। तो अगर आप भी इन्टरनेट brows करते हुए फ्री में बिटकॉइन कमाना चाहते हैं तो यह ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर गूगल बाबा से ऐसे ही किसी ब्राउज़र के बारे में सर्च कर सकते हैं जोकि आपको उस ब्राउज़र चलाने के बदले में बिटकॉइन प्रदान करे।

ऑनलाइन काम करके फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

इन्टरनेट पर बहुत वेबसाइट आपको ऐसी मिल जायेंगी जो किसी टास्क के बदले में आपको बिटकॉइन देती हैं, उन वेबसाइट पर आपको सिर्फ कुछ आसान से टास्क जैसे कि उनकी किसी वेबसाइट को टेस्ट करना, उनके किसी सर्वे का उत्तर देना, उनकी वेबसाइट को optimize करना, उनको किसी तरह का सुझाव देना, उनके पोस्ट या फिर tweet को retweet करने आदि से आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौका मिल सकता है। ये सब करने के बदले में आपको कोई क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन दिया जा सकता है जिसे आप बिलकुल किसी आम बिटकॉइन कि तरह शॉपिंग वगेराह के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

BitcoinGet ऐसी ही एक वेबसाइट है जहां पर आप ऐसे ही कुछ आसान से काम कर के फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं बस आपको कुछ सर्वे ओर कुछ काम दिए जायेंगे ओर अगर आप उनको पूरा करते हो तो आपको वॉलेट में बिटकॉइन दे दिए जायेंगे। इसके अलावा भी इस वेबसाइट पर बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनसे आप बिटकॉइन कमा सकते हैं।

आपको BitcoinGet पर अपना अकाउंट बनाना है और बस आपको टास्क मिलने शुरू हो जायेंगे ओर कुछ सर्वे भी मिलेंगे। समय के साथ आपकि कमाई भी इस वेबसाइट पर बढती जायेगी। तो अगर आप भी सर्वे ओर ऑनलाइन काम करके फ्री में बिटकॉइन कमाना चाहते हैं तो ये वेबसाइट BitcoinGet आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

सैलरी को बिटकॉइन में लेकर

अगर आप अपने काम के बदले में बिटकॉइन लेना चाहते हैं तो यह विकल्प भी इन्टरनेट पर उपलब्ध है। अगर आप ऑनलाइन काम करके कुछ पैसे कमाते हैं ओर चाहते हैं कि आपकी कमाई बिटकॉइन के रूप में आपके पास आये तो आपको बस एक बिटकॉइन वॉलेट बनाना होगा जोकि बिलकुल सेफ और आसान है ओर आप इसे अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। जब भी आप बिटकॉइन को एक्सेप्ट करना चाहते हैं तो बस आपको अपने वॉलेट का एड्रेस भेजना होगा और आपको आपकी कमाई बिटकॉइन के रूप में आपके बिटकॉइन वॉलेट में मिल जायेगी।

fiverr और freelancer जैसी वेबसाइट पर काम करके आप इस तरीके से बिटकॉइन आसानी से कमा सकते हैं । तो अगर आप इस तरीके से बिटकॉइन कमाना चाहते हैं तो आप fiverr और freelancer जैसी वेबसाइट पर जाकर अपनी सर्विस दे सकते हैं ओर बदले में बिटकॉइन ले सकते हैं ओर यह तरीका सबसे बेहतर है बिटकॉइन कमाने का।

यह भी पढ़ें: फ्री में रिचार्ज कैसे करे? फ्री रिचार्ज कैसे करे

बिटकॉइन Faucets से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमायें

Cointiply से फ्री में बिटकॉइन कमायें

CoinTiply एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर फ्री में बिटकॉइन रिवॉर्ड दिए जाते हैं। इस वेबसाइट पर आपको कुछ बेहद ही आसान से टास्क देखने को मिल जायेंगे जो कोई भी कर सकता है और उन टास्क को पूरा कर के आप फ्री बिटकॉइन क्लेम कर सकते हैं। यह वेबसाइट बिलकुल फ्री है और आप यहाँ पर बहुत से सर्वे, क्विज, और सुझाव आदि दे सकते हैं।

सबसे पहले आपको यहाँ पर Signup करने के बदले में कुछ बिटकॉइन मिल जायेंगे और उसके बाद आप इस वेबसाइट से गेम्स खेलकर, वेबसाइट पर चल रहे ऑफर्स को कम्पलीट करके, और यहाँ तक कि विडियो देख कर भी बिटकॉइन कमा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं

इसके अलावा यहाँ पर कुछ वेबसाइट हैं जहाँ से आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं।

Sr. NumberWebsite name (वेबसाइट का नाम)
1.Aliens Faucet
2.Freebitco Coin
3.Earth Bitcoin
4.Bonus Bit-Coins
5.Freebitco.In
6.Zebra Faucet
7.Bitcoinker
8.Boomfaucet
9.Icebitcoin
10.BTC-central
वेबसाइट कि सूचि जहाँ से आप बिटकॉइन कमा सकते हैं।

शॉपिंग करके फ्री में बिटकॉइन कैसे कमायें

आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो बिटकॉइन मकान आपके लिए बेहद ही आसान होने वाला है क्योंकि ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ से आपको शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड के रूप में बिटकॉइन दिए जाते हैं ओर इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कुछ भी ऑनलाइन खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

BitRefill वेबसाइट से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमायें

BitRefill ऐसी ही एक वेबसाइट है जहाँ से आप बिटकॉइन के जरिये कुछ भी खरीद सकते हैं और आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे, इसके अलावा आप इस वेबसाइट से रेफ़रल प्रोग्राम के तहत भी अच्छा खासा बिटकॉइन कमा सकते हैं।

Lolli वेबसाइट से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमायें

Lolli एक फ्री बिटकॉइन रिवॉर्ड वेबसाइट है जहाँ से शॉपिंग करने पर आपको बिटकॉइन रिवॉर्ड के रूप में मिल जाते हैं, इस वेबसाइट से लगभग हर स्टोर पर शॉपिंग कि जा सकती है और पेमेंट भी बिटकॉइन में कि जा सकती है जोकि एक बहुत ही बेहतर विकल्प है कमाए हुए बिटकॉइन को खर्च करने का।

Lolli कि वेबसाइट पर आप जैसे ही अकाउंट बनाते हैं आपका एक बिटकॉइन वॉलेट भी अपने आप बन जाता है ओर जब भी आप शॉपिंग करते हैं तो आप अपने रिवॉर्ड में कमाए हुए बिटकॉइन को उस वॉलेट में देख सकते हैं।

आप Lolli कि वेबसाइट पर जाकर भी शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं तो आप Lolli App भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री में पैसे कैसे कमाए 2021

Bitcoin Mining से फ्री में पैसे कैसे कमायें

Bitcoin mining एक ऐसी प्रक्रिया है जिस में एक नया Bitcoin बनाया जाता है कुछ गणितीय पहेलियों को सुलझा कर। Bitcoin एक बेहद ही स्पष्ट तरीका है Bitcoin कमाने का लेकिन Bitcoin mining करने के लिए बहुत ही पावरफुल कंप्यूटिंग कैपेसिटी कि जरूरत होती है इसलिए mining के लिए powerful computer चाहिए होंगे जो बड़ी से बड़ी mathematical puzzle को जल्दी सुलझा पायें।
इस काम को करने के बदले में आपको Bitcoin दिया जायेगा जोकि आपकी कमाई होगी और यकीन मानिए Bitcoin mining से होने वाली कमाई सबसे बेहतर उपाए है Bitcoin कमाने का

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2021 , फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए जाते हैं?

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ और साथ ही हमारे फेसबुक पेज को जरुर फॉलो करें।