डीमेट अकाउंट क्या है? Demat account kya hai? Full information 2021

887

क्या आप भी Share Market से लाखो कमाना चाहते है, लेकिन उसके लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि demat account kya hai अगर नहीं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए क्योंकि यहां पर हम जानेंगे कि यह Demat Account kya hai, और Demat Account Kaise khole. Demat Account से रिलेटेड सारी information आपको आज मिलनेवाली है।

अनुक्रम

डीमेट अकाउंट क्या है? Demat Account kya hai?

Demat account kya hai
Demat account kya hai?

आईए जाने कि Demat account kya hota hai? आपने Bank Account के बारे में तो सुना ही होगा। जैसे Bank Account में हम हमारे पैसे रखते है, वैसे ही Demat Account में हम अपने Shares रखते है। आप Share Market में जितने भी पैसे वे किसी कंपनी के Shares, Mutual Funds, Commodities में ही होते है, तो आपने जिन भी चीजो में पैसे इन्वेस्ट किए है। वह सारी चीजें भी आपके Demat Account में स्टोर होती है।

Share Market में आप जितनी भी investing या Trading करते है, वो Demat Account के द्वारा होती है। पहले के ज़माने में आपको Shares को उनके Physical रूप में अपने पास रखना पड़ता था। उसमे काफी दिक्कत होती थी, और भी कही सारी परेशानियां आती थी।

लेकिन Demat Account से सभी चीजो को आसान कर दिया है, Demat का मतलब ही होता है, Dematerialization. यानी Demat Account के आप सारी चीजें Electronically स्टोर कर सकते है। आपको किसी Share के physical रूप की जरुरत नही है। Demat Account से Share Market में इंवेस्टिंग को काफी आसान कर दिया है। Demat Account से आप जब चाहे, जहा चाहे, तब invest, divest या Trade कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Cibil score कैसे चेक करें?

डीमेट अकाउंट कैसे खोलें? Demat account kaise khole?

आखिर Demat account kaise open kare. तो Demat Account ओपन करना काफी आसान है। आपको कुछ जरुरी Identity Documents लगेंगे, और कुछ मिनटों में सारी प्रोसेस करके, अपना Demat Account ओपन कर सकते है।

India में कही सारे Depositary Participant’s है, जहा आप अपना Demat Account खोल सकते है। Demat account kaise khole, यह तो हम आगे जानेंगे ही, लेकिन उससे पहले जानते, थोड़ा बेसिक जान लेते है।

India में दो Stock Exchanges है, BSE यानी Bombay Stock Exchange और NSE यानी National Stock Exchange. जिस भी कंपनी को अपने Share, Share Market में बेचने है, वो कंपनी Exchanges के पास जाएंगी। और यह Exchanges की जिम्मेदारी होती है, की वह लोगो में Share डिस्ट्रीब्यूट करे, और लोगो के पैसे को कंपनी तक पहुचाए।

यह Exchanges यह सारा काम खुद नही करते, बल्कि अपने नीचे यह काम कही सारे Depositary Participant’s कराते है, Depositary Participant’s जैसे की Upstox, Angel Broking, Zerodha और भी बहोत सारे। यह Depositary Participant’s पर SEBI की काफी ज्यादा निगरानी होती है। यह Depositary Participant’s अपना एक प्लेटफार्म बनाते है, जहा user अपना Demat Account बनाता हैं। अब जानते है, Demat Account kaise khole.

Demat account kaise open kare

Demat Account आप किसी भी Depositary Participant’s के पास खोल सकते है। हम आपको suggest करेंगे की आप अपना Demat Account, Upstox पर खोले। Demat Account खोलने के लिए, यहाँ क्लिक करे: UPSTOX APP
लिंक पर क्लिक करने के बाद, Demat Account kaise open kare यह Step by Step बताया गया है।

Demat Account kaise open इससे पहले यह सुचना पढ़ले, Demat Account open करने से पहले आपकी उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए, और आपके पास PAN CARD होना चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 से कम है, तो आप किसी बड़े के नाम से भी Demat Account बना सकते हैं। Demat Account बनाने से पहले, सारे डाक्यूमेंट्स अपने पास रखे, PAN CARD, Aadhar Card, Bank Account Number, Bank IFSC CODE, और आप एक सफ़ेद कागज पर अपने Signature यानी हस्त्ताक्षर करे और उसकी फोटो ले।

Step 1:

URL पर करने के बाद, आपके सामने Google Play Store khul जाएगा और UPSTOX की ऍप डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। Upstox app डाउनलोड करने के बाद, open करे, और Create New Account पर क्लिक करे। अगर आप किसी और Depositary Participant’s पर अपना Demat Account open करना चाहते है, तो उनके Website या App पर जा सकते है।

Step 2:

हम Demat Account opening प्रोसेस Upstox पर कैसे करते है, यह समझेंगे। दूसरी जगह पर भी यही प्रोसेस होगी, एक दो चीजे ऊपर नीचे हो सकती है। सबसे पहले आपको अपनी एक E-mail id डालनी होगी, और एक phone number डालना होगा, जिसपर OTP आएगा। OTP को डालने के बाद Sign Up पर क्लिक करे।

Step 3:

अगले पेज पर आने के बाद, अब आपको आपका PAN CARD नंबर डालना है, और अपनी Date of Birth डालनी है। Date of Birth वही डाले जो PAN CARD बनाते वक़्त डाली हो। फिर आपको Next बटन पर क्लिक करना हैं, और आगे की प्रोसेस करनी हैं।

Step 4:

अगले पेज पर आने के बाद आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है, उसके बाद आपको अपना Marital Status सिलेक्ट करना है, अगर आप शादीशुदा नही है, तो Single सिलेक्ट करे, और अगर शादीशुदा ही, तो Married पर सिलेक्ट करे। अगर आपकी स्तिथि कुछ और ही है, तो Other सिलेक्ट करे। फिर आपको अपनी Annual Income बतानी होगी, आपकी जितनी Annual Income है, उसके हिसाब से सिलेक्ट करे।

Step 5:

उसी पेज पर आगे आपको अपना Share Market का experience बताना होगा, अगर आपको Share Market का बिलकुल भी experience नही है, तो उसके हिसाब से Option सिलेक्ट करे, और experience है, तो उसके हिसाब से सिलेक्ट करे। अगले ऑप्शन में आपको अपने Political Connection के बारे में बताना होगा, अगर आपका राजनीती (Politics) में कोई भी रिश्ता नही है, तो No सिलेक्ट करे, और अगर आप Politics से रिलेटेड है, तो Yes सिलेक्ट करे।

Step 6:

फिर आपको आपका Occupation सिलेक्ट करना होगा, और आखिर में आपको आपके Father का नाम डालना होगा, और exactly वही डालना होगा, जो Pan Card बनाते वक़्त आपने दिया था। फिर अगर आप India से बहार Tax भरते है, तो आपको Yes पर क्लिक करना है, और ज्यादातर लोगो की तरह अगर आप भी India के बहार Tax नही भरते, तो आप No सिलेक्ट कीजिए।
फिर Tax Declaration की conditons पढ़ने के बाद उसे accept करे, और बाकी की सारी Terms and Conditions पढ़ले और फिर accept करे, और Next के बटन पर सिलेक्ट करे।

Step 7:

फिर अगले page पर आपको आपका Trading Preferences सिलेक्ट करना हैं। अगर आप सिर्फ Equity में लेना चाहते है, और Trading करना चाहते है, तो Equity वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अगर आप Future and Options में और Commodities में अपने पैसे लगाना चाहते है, तो आप उन दोनों option को भी सिलेक्ट कर सकते है। लेकिन फिर आपको आपके पिछले 6 महिनें की Bank Statment देनी होगी। अगर आप Share Market में नए है, तो उन दोनों option को ना सिलेक्ट करे। आप बाद में भी उन दोनो चीजो को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Step 8:

फिर आपको दो Plans में से एक plan सिलेक्ट करना होगा। अगर आप Share Market में नए है, तो आप Basic वाला Plan सिलेक्ट करे, और अगर आपको experience है, और आप Daily Trading करना चाहते है, तो आप Priority Plan भी सिलेक्ट कर सकते है। फिर लास्ट में आपको Promo Code डालने का option मिलता है, अगर आपके पास कोई Promo Code है, तो डालिए नही तो उस जगह को खाली छोड़ दीजिए, और next बटन पर क्लिक करे।

Step 9:

फिर आपको मौजूदा चल रहे ऑफर दिखाए जायेंगे, और अगर कोई ऑफर न हो तो, उसके बाद आपको अपना Bank Account add करना होगा। यह Bank Account आपके Demat Account से लिंक होगा, और इसी Bank Account में से आप पैसो को Add या Withdraw कर सकते है। Bank Account add करने के लिए, सबसे Account Holder का नाम डाले, फिर IFSC Code, अगर आपको IFSC Code नही पता, तो आप अपने Passbook पर देख सकते है, या Google पर आपकी Bank और Branch का नाम डालकर देख सकते है। उसके बाद आपको Bank Account Number डालना होगा, फिर से एक बार डालना होगा। आखिर में आपको Account Type सिलेक्ट करना होगा, Savings या Current, अगर आपको नही पता, तो फिर इसके ज्यादा चान्सेस है, की आपका Account, Savings होगा। उसे सिलेक्ट करे, और फिर Next पर क्लिक करे।

Step 10:

अब आपको आपका Signature डालना होगा, अगर फोटो upload करने का option आता है, तो आपने पहले से लिया हुआ फोटो uplaod करें। या तो अगर आपके Phone में Screen पर Signature Draw करने का option आता है, तो आप Signature अच्छे से Draw करे। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।
अगर आपने Future and Options और Commodities वाले ऑप्शन को सिलेक्ट किया होता, तो आपको यहाँ पर आपके Income Proof जैसे की Bank Statement को भी Upload करने का option आता।

Step 11:

अब आपको आपका Aadhar Card upload करना होगा, अगर आपके पास Digilocker का option आता है, तो अपना Aadhar Card का नंबर Enter करे और उससे लिंक mobile number पर OTP आएगा। उसे एंटर करे, और फिर सारी चीजे पढ़कर, Allow पर क्लिक करे। फिर आपको Pan Card Upload करने का Option आ जाएगा। Pan Card की आगे की, और पीछे की Photo upload करे, अगर आपका पहले से कही और Demat Account है, तो आपको यह option नही आएगा।

Step 12:

अब आपको अपना एक फोटो लेना होगा, उसके पहले Upstox को Camera की permission दे और फिर अपनी एक Selfie ले। उसके बाद आपको आपकी Live Information शेयर करनी होगी, उसके लिए Upstox को Location की परमिशन दे। अपनी Location शेयर होने के बाद, Next बटन पर क्लिक करे। अब आपको Refer and Earn का option मिलता है, आप चाहे तो किसीको Refer करके, पैसे कमा सकते है, आपके Refer से कोई Demat Account open करता है, तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे।

Step 13:

अब आपको आपकी E-mail ID कन्फर्म करनी होगी, E-mail ID अच्छे से चेक करले, उसपर OTP आएगा, OTP को डालकर E-mail ID verify करे। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे, अब अगर आपके सामने कोई offer हो तो उसे सिलेक्ट करे, और अगर offer नही है, तो आपको Paid Plan सिलेक्ट करना होगा, और अपने हिसाब से plan को सिलेक्ट करे और Payment करे।

Step 14:

अब आपको आपका Aadhar Card लिंक करना होगा, अगर आपका Aadhar Mobile number लिंक नही है, तो आपके E-mail Id पर एक PDF आएगा, उसे Download करके Print करे, और फिर सारी information भर के papers को दिए गए address पर courier करे। अगर आपका Aadhar Card, Mobile Number से लिंक है, तो E-Sign वाले option पर क्लिक करे और सारी चीजे पढ़ले और Sign Now के option पर क्लिक करे। अब आपके सामने NDSL की वेबसाइट खुल जाएगी। वहा पर दी गयी, Terms and Conditions को पढ़े, और accept करे। वहा पर अपना Aadhar Card नंबर डाले और फिर Get OTP पर क्लिक करे, OTP आएगा, आपके Register Mobile Number पर, उसे डाले। Verify OTP पर क्लिक करने के बाद, आपका Application Upstox के submit हो जाएगा। एक या दो दिनों में आपको Account की ID और Password मिल जाएगा। उससे आप Upstox के Website पर या App पर login कर सकते है। उसके बाद आपको Password चेंज करना होगा।

डिमैट अकाउंट से ट्रेडिंग कैसे करे?

Demat Account से Share खरीदने के लिए आपके Demat Account के पर्याप्त पैसे होने चाहिए। उसके बाद आपको जिस किसी भी कंपनी का Share लेना है, उसका Buy करने का आर्डर लगाना होगा। Order सिर्फ Market खुली होने पर ही लगता हैं। Market सोमवार से शुकुरुवार 09:15 AM से 03:30 PM तक ओपन रहेती है। आपको जिस किसी भी कंपनी का Share खरीदना है, उसके Share के सामने आपको Buy का ऑप्शन मिल जाएगा, उसके आपको Price और Quantity सिलेक्ट करनी होगी। आप Price अपने हिसाब से भी सिलेक्ट कर सकते है, या फिर Market price पर भी खरीद सकते है। सारी चीजे अच्छे से देखने के बाद Order प्लेस करना होता है, अगर आपने जिस price पर Order लगाया होता है, Share का वह price होते है, आपके Account के Share आ जाता है। Market खुली होने पर ही Order लगता हैं।

उसके बाद आप जब चाहे तब Share को बेच सकते है, अगर आपने उसी दिन बेचा तो आपको ₹20 प्रति Order देने होंगे, और जिस दिन आपने Share ख़रीदा उस दिन के अलावा अगर आप Share बेच देते है, तो आपको कोई पैसे देने की जरूरत नही है। अगर आपको Share पर भरोसा है, तो आप उसे Long Term के लिये होल्ड भी कर सकते है।

Share बेचेने के लिए उसी तरह Order लगाना पड़ता है, जैसा Buy करते वक़्त लगाया था। आपका Order लगते ही, Share sell हो जाते है, और आपके Account में पैसे आ जाते है। तो अब आपको पता चल गया होगा की, डिमैट अकाउंट से ट्रेडिंग कैसे करे?

डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट में क्या फर्क होता है?

अगर आप किसी भी Depositary Participant’s के पास Account open करते है, तो Demat Account और Trading Account दोनों साथ में खुलते है। किसी भी एक Account का फ़ायदा नही हैं। अगर आप सिर्फ Trading करना चाहते है, जैसे की Future and Options, और Commodities में Trade करना। तो आपको Trading account की जरुरत होगी, और आप किसी कंपनी के Shares लेना चाहते, तो आपको Demat Account की जरुरत होगी। इसीलिए ज्यादातर Depositary Participant’s आपके दोनो Account साथ में ही बनाती है, जिससे आप Trade भी कर सके, और साथ ही Intraday और Long Term इंवेस्टिंग भी कर सके।

डिमैट अकाउंट से क्या फ़ायदा है?

पहले के ज़माने में आपको Shares खरीदेने के लिए, physically paper पर Application लिख कर, उसे Sign करके, Exchanges लेकर जाना पड़ता था। फिर Exchange में भी सामने वाली पार्टी को भी आना पड़ता था। जब buyers और sellers की price मैच होती थी, तब Buyer तो Share मिलते थे, और Seller को उसके पैसे। इसमें काकी वक़्त लगता था। लेकिन Internet के आने के बाद सारी चीजें Online हो गयी। और सारी चीजें Dematerialize, हो गयी, अब आपको Share खरीदने के लिए, किसी Material जैसे की Paper, Cash की जरूरत नही पड़ती। आपको बस अपने Bank Account से online अपने Demat Account में, Fund Transfer करना है, और फिर अपने Demat Account से order लगाना है। Order के पूरे होते ही, आपको Share मिल जाता हैं। Demat Account से सारी चीजे एक तरह से Dematerialize करदी। इसलिए इसे Demat Account कहेते है। Demat Account से Share Market में Investing और Trading को काफी आसान कर दिया हैं।

आजके आर्टिकल में बस इतना ही, आज हमने जाना की, Demat account kya hota hai और हमें पूरी उम्मीद है, आपको अब समझ आ गया होगा, की Demat account kaise khole। हमने यह भी जाना की डिमैट अकाउंट से ट्रेडिंग कैसे करे?, डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट में क्या फर्क होता है?। और अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है। अगर आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है, तो हमारे वेबसाइट को फॉलो करे, और वेबसाइट के notifician allow करे। अगर आपको Interesting facts पढ़ने है, तो हमारे Facebook Page को फॉलो करे।