दिल्ली और एनसीआर में महसूस किए गए भूकम्प के झटके, जाने कितनी थी तीव्रता

719

Briefingpedia’s Express

इस एक्सप्रेस कार्यक्रम में आप सभी पाठकों का बहुत बहुत स्वागत है , आपको बता दे कि अब से कुछ देर पहले राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है दरअसल शाम 5:46 मिनट से 5:49 मिनट तक इन भूकम्प के झटकों का प्रभाव रहा हालांकि अब तक इससे किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नही आयी है, पूरी जानकारी के लिए विस्तृत रिपोर्ट पढ़े।

• विस्तृत जानकारी :

दरअसल शाम 5 बज कर 46 मिनट पर राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाको (नोएडा गाज़ियाबाद समेत) में भूकम्प के झटके महसूस किये गए, हालांकि ये भूकम्प ज्यादा तीव्र नही था रेक्टर स्केल (भुकम्प लेखी) पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूकम्प का Epicenter (अधिकेंद्र) पूर्वी दिल्ली थी, आपको सामान्य ज्ञान के लिए बता दे कि भुगर्ब में विवर्तनिक प्लेटो (Tactonic plates) में होने वाली हलचल के कारण जमीन पर जलजला या फिर भुलम्प आता है।

ये थी एक Express रिपोर्ट Briefingpedia’s Express की ओर से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here