क्या है कोरोना वायरस, कैसे बचे इस बीमारी से, क्या है इस बीमारी के लक्षण

1804

कहते हैं सबसे खूबसूरत अपनी जान होती है अगर वह भी खतरे में पड़ जाए लेकिन दूसरों की गलती से तो आप सोच सकते हो खुद पर क्या गुजरती है, आजकल कोरोनावायरस बहुत ज्यादा चल रहा है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है और अगर एक मात्र इलाज है, तो इस वायरस के बारे में जानकारी लेना, जो कि हमने अपने इस आर्टिकल में दी है, तो ध्यान से पढ़ना इस आर्टिकल को यह आपकी जिंदगी का सवाल है |

क्या है कोरोना वायरस

  • कोरोना नाम की यह बीमारी चीन के वुहान से शुरू हुई है |और इसका पहला केस भी चीन में ही देखने को मिला था |अगर इसे आम भाषा में  समझे तो यह (COV) वायरस का एक बड़ा परिवार होता है | जो सामान्य सर्दी से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे जुखाम, खांसी, सर दर्द  इस वायरस के सामान्य लक्षण है | जांच में पाया गया है, कि कोरोनावायरस जेनेटिक बीमारी है | जो कि जानवरों से लोगों के बीच में फैल रही है यह बिल्लियों, चमगादड़, व  विभिन्न प्रकार के जानवरों में पहले से ही उत्पन्न थी | और कई कोरोनावायरस उन जानवरों में घूम रहे हैं जिन्होंने अभी तक मनुष्य को संक्रमित नहीं किया है | अगर हम ऐसे ही जानवरों को खाते रहेंगे तो बीमारियां और बढ़ती रहेंगी | और चीन की कुछ भी खा जाने की आदत ने आज पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है | क्योंकि चीन के लोग कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़, कुछ भी खा जाते हैं, बस चार टांगों वाली कुर्सी या मेज को छोड़कर |

कोरोना वायरस के लक्षण:- 

कैसे पता करें कि आपके अंदर कोरोना वायरस आ गया है |

  • इस वायरस के सामान्य लक्षण स्वसन संबंधित लक्षण है अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो आप इस वायरस से पीड़ित हो सकते हैं |
  • अगर आप को बुखार है, और वह बुखार 1 हफ्ते से नहीं जा रहा है, और आपने बहुत सी दवाइयां खा ली है, तो आप जाकर हॉस्पिटल में चेक कराइए की क्या आपके अंदर भी यह वायरस प्रवेश तो नहीं कर गया है, ज्यादा देर करोगे तो आप अपनी जान से हाथ धो बैठोगे|
  •  सामान्य खांसी होना तो ठीक है लेकिन अगर आप की खांसी ही 1 हफ्ते से 2 हफ्ते के बीच में सही नहीं हुई है, तो यह भी कोरोनावायरस के ही लक्षण है | आप इसकी जांच करवा सकते हो|
  • अगर आपको कुछ हफ्तों से सांस लेने में तकलीफ हो रही है या आप को सांस लेने में कोई दिक्कत आ रही है, तो यह भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं इस स्थिति में भी आप इसकी जांच करवा सकते हो|
  • अपनी किसी भी बीमारी को आप नजर अंदाज नहीं कीजिए और जल्द से जल्द अपने शरीर का चेकअप जरूर करवा लीजिए क्योंकि यह बीमारी आपसे आपके परिवार को भी हो सकती है, जिससे कि आप तो परेशान होंगे ही बल्कि आपके पूरे परिवार को परेशानी का सामना हो सकता है | यहां तक कि आप अपने पूरे परिवार को खो सकते हो |

कोरोना वायरस से बचने के उपाय:-

  • पहले तो मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि जब तक यह बीमारी चल रही है, जब तक आप किसी भी मांस का सेवन ना करें चाहे वह कोई सा भी मांस क्यों ना हो |
  • घर से बाहर निकलने से पहले आप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे दूसरों  के वायरस आपके अंदर प्रवेश नहीं करेंगे और आप सेफ रहोगे और ट्रेवल करते समय मास्क जरूर लगाएं |
  • अगर आपका कोई मित्र दोस्त इस बीमारी से पीड़ित है, तो आप उससे हाथ तक न मिलाएं क्योंकि यह बीमारी आपके अंदर प्रवेश कर सकती है, अगर बाई चांस आपने हाथ मिला लिया है, तो आप अपने हाथ को अच्छे से धोएं |
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने  देशभर में  इस कोरोनावायरस के खतरे के सिलसिले में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो कि यह है 011-23978046 और एक ईमेल जारी किया है, जो कि यह है ncov2019@gmail.com  जहां आप 24 घंटे में कभी भी संपर्क कर सकते हो |
  • अगर आप कहीं पब्लिक प्लेस पर हो तो आप छींकते व खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा जरूर रखें इससे आपकी सुरक्षा भी बनी रहेगी और दूसरों की सुरक्षा भी बनी रहेगी |
  •  झींकते व खांसते या सांस लेने में तकलीफ हो तो इसे किसी भी व्यक्ति के पास ना जाए उससे दूरियां बनाकर रखें |
  •  अगर आपको इस बीमारी से रिलेटेड और अधिक जानकारी चाहिए तो आप WHO (World Health Organization) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हो |

अगर आप भी इस जानकारी को दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हो, और हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हो,  वेबसाइट पर आने वाली कोई भी जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए |