सुन्दर पिचाई का वेतन 1720 करोड़ रूपए Sundar Pichai Salary 1720 crore

2271

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, आपको चाहे इतिहास खोजना है, किसी वेबसाइट पर जाना है या फिर किसी शहर को जाता हुआ रास्ता खोजना है सब गूगल पर मिलेगा|आज के जमाने में छोटे से छोटा बच्चा भी गूगल के बारे में जानता है और आप शायद यह जानना चाहते हैं कि गूगल के सीईओ कितना कमाते है यनि गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई की सैलरी कितनी है|sundar pichai salary in 2020

अनुक्रम

Sundar pichai Salary

2019 में गूगल के सीईओ हैं भारतीय मूल के सुंदर पिचाई| सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के शहर मदुरै में हुआ था उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी खड़गपुर से पूरी की और उसके बाद उन्होंने बाकी की पढ़ाई विदेश में पूरी की|गूगल में आने से पहले उन्होंने कई नामी कंपनियों में काम किया जहां पर उनको काफी अच्छा खासा वेतन मिलता था

लेकिन अब बात करते हैं सुंदर पिचाई को हाल ही में गूगल की तरफ से मिले वेतन भत्ते की| सन 2020 सुंदर पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को भी संभालेंगे|यह फैसला गूगल के co-founders के पद छोड़ने के बाद किया गया है|अगर सुंदर पिचाई अल्फाबेट कंपनी को उनके दिए गए कुछ लक्ष्यों को पूरा करेंगे तो उनको एक बहुत बड़ा वेतन भत्ता दिया जाएगा

अगर बात करें सुंदर पिचाई की बेसिक सैलरी की तो उनकी बेसिक सैलेरी सालाना 14.22 करोड रुपए है लेकिन जैसे ही सन 2020 से सुंदर पिचाई अल्फाबेट कंपनी को भी संभालेंगे इसके बाद उनका सालाना पैकेज 1720 करोड रुपए हो जाएगा|

sundar pichai salary
Google CEO sundar pichai

2 कम्पनियों की सैलरी कितनी होगी?

सुंदर पिचाई की सैलरी में यह अब तक का सबसे बड़ा इंक्रीमेंट है उनकी सैलरी में लगभग 200% इंक्रीमेंट किया गया है| सुंदर पिचाई को यह राशि पानी के लिए कुछ लक्ष्य को पूरा करना होगा जो कि अल्फाबेट कंपनी उन्हें देगी| इस 1720 करोड़ रुपए की बड़ी राशि में 240 मिलियन डॉलर  यानी कि 1706 करोड रुपए के शेयर शामिल है| सुंदर पिचाई को इतनी बड़ी रकम 3 सालों के अंतराल में दी जाएगी और अगर इन 3 सालों में सुंदर पिचाई अल्फाबेट कंपनी को s&p 100 इंडेक्स में अच्छा काम करके देते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 90 मिलियन डॉलर यानी कि 639 करोड़ रुपए का पैकेज दिया जाएगा|

पहले भी सुन्दर पिचाई को मिले थे ऑफर्स

यह पहली बार नहीं है कि sundar pichai की salary बढाई गई या सुंदर पिचाई को इतनी भारी रकम गूगल की तरफ से कंपनी में रहने के लिए दी जा रही है सन 2016 में भी सुंदर पिचाई 1422 करोड़ रुपए कंपनी में रहने के लिए मिले थे|बीच में सुंदर पिचाई ने गूगल को छोड़ कर ट्विटर ज्वाइन करने के बारे में भी सोचा था लेकिन गूगल ने उन्हें एक मोटी रकम देकर गूगल में ही रहने का आग्रह किया|

आप गूगल के अनेकों ऐसे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर रही हो जिनको सुंदर पिचाई ने अपने मार्गदर्शन की तहत बनवाया है|सुंदर पिचाई इससे पहले जीमेल गूगल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल के सबसे लोकप्रिय ब्राउजर क्रोम पर बहुत काम किया है|और गूगल क्रोम पर काम करके ही सुंदर पिचाई गूगल में सुर्खियों में रहे थे इसके बाद सन् 2015 में सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ के रूप में सामने आये|

सन 2018 में भी गूगल ने सुंदर पिचाई को ऐसा ही बड़ा पैकेज देने का ऐलान किया था लेकिन सुंदर पिचाई ने उस समय यह पैकेज लेने से इनकार कर दिया|  लेकिन अब सुंदर पिचाई सिर्फ एक कंपनी गूगल के लिए काम नहीं करेंगे बल्कि वह गूगल और अल्फाबेट दोनों कंपनियों का पदभार संभालने वाले हैं

सबसे ज्यादा कमाने वाले सीईओ – Highest Paid CEO

सबसे अधिक वेतन लेने वाले सीईओ की लिस्ट में सबसे ऊपर है टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क जिन्होंने रिकॉर्ड कायम करते हुए सन 2018 में 3591 करोड रुपए का कुल सालाना वेतन लिया था| अगर एक और भारतीय मूल के सीईओ की बात की जाए तो दूसरे नंबर पर नाम आता है दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला का| सन  2018 में सत्य नडेला ने कुल 306 करोड रुपए सालाना का पैकेज लिया|