Tiktok Video को बिना वॉटरमार्क के कैसे डाउनलोड करें!

2437

Tiktok एक बहुत ही प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यह एक वीडियो-मेकिंग ऐप्प है जहाँ आप 1 मिनट तक की अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके अलावा आप इसपर दूसरों की वीडियोस भी देख सकते है। आज के समय ये सबसे ज्यादा इनस्टॉल किये जाने वाली कुछ एप्प्स मे से है, चाहे आप एंड्राइड की बात करो या आई-फ़ोन की। इसको लेकर कई विवाद भी चलते रहते है मगर तब भी यह ऐप्प लोगो मे बहुत लोकप्रिय है और बहुत सारे लोग इसको रोज़ इस्तेमाल करते है।
कई लोग रोज़ सुबह अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ दिलचस्प Tiktok Videos डालना पसन्द करते है। इन वीडियोस मे से कुछ उनकी अपनी भी होती है और कुछ दूसरे लोगो की। मगर टिकटोक का वॉटरमार्क उनको काफी परेशान करता है। यह वॉटरमार्क हर डाउनलोड करी गयी वीडियो पर आ जाता है और ये काफी अजीब लगता है। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे है तो चिंता मत कीजिये क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बिना वॉटरमार्क के टिकटोक वीडियो कैसे डाउनलोड करी जाती है। अगर आपको थोड़ा सा भी वॉटरमार्क अपनी वीडियो पर नही चाहिए तो आप इससे अगला तरीका पड़े।

tiktok video download
Tiktok video download

Tiktok Video को वॉटरमार्क के साथ कैसे डाउनलोड करते है?

अगर आपको वॉटरमार्क से कोई दिक्कत नही है और आप उस वीडियो को सिर्फ इसलिए डाउनलोड कर रहे है जिससे की आप उसको भविष्य मे भी देख सके तो आप इस तरीके से ऐसा कर सकते हैं। यह टिकटोक वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है

Tiktok Home screen
Tiktok home screen
  1. इसमें आपको टिकटोक की ऐप्प को खोलना है और जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसको चुनना हैं।
tiktok video download
tiktok video download
  1. उसके बाद share पर क्लिक करके आपको save video वाला ऑप्शन चुनना है।
  1. इसके बाद थोड़ी देर मे वीडियो आपके फ़ोन मे अपने आप डाउनलोड हो जाएगी।

अगर आपको वॉटरमार्क पसन्द नही है तो आप इस तरीके का उपयोग न करे क्योंकि इससे एक काफी बड़ा वॉटरमार्क आपकी वीडियो पर लग जाएगा।

Tiktok Videos को बिना वॉटरमार्क के कैसे डाउनलोड करे!

टिकटोक वीडियोस के वॉटरमार्क बहुत अजीब होते है और ये काफी बड़े होते है जिससे ये और भी अजीब लगते है। वॉटरमार्क के बिना कोई वीडियो ज्यादा अच्छी प्रतीत होती है इसलिए आज हम आपको इसके लिए सबसे आसान तरीका बताएंगे।
इससे पहले हम आपको बता देना चाहते है कि आप किसी भी वीडियो के असली निर्माता को उचित श्रेय जरूर दे। साथ ही आप किसी ऐप्प वगरह के चक्कर मे न पड़े क्योंकि इससे आपके फ़ोन को खतरा हो सकता है। आपको कई आर्टिकल्स और लोग अलग-अलग ऐप्प बताएंगे लेकिन उनमें से ज्यादातर ऐप्प आपका डाटा चुरा सकती है और आपके लिए नुकसानदेह सिद्ध हो सकती है। इसलिए हम आपको कुछ वेबसाइट्स बताएंगे जिनसे आप अपनी मनपसन्द टिकटोक वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। तो चलिए अब इस तरीके को अच्छे से समझते है।सबसे पहले टिकटोक ऐप्प को अपने फ़ोन मे खोलिये और अपनी मनपसन्द वीडियो को चुनिए। अब उसपर शेयर के बटन पर कल्कि करके कॉपी लिंक के ऑप्शन को चुन लीजिये। अब उस वीडियो का लिंक क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगा।

अब आप musicallydown.com नामक वेबसाइट पर जाइये और वहां अपनी टिकटोक का लिंक पेस्ट क्र दीजिये। उसके बाद “Video with watermark” वाले ऑप्शन को न चुने और अगर पहले से चुन रखा हो तो उसपर दुबारा क्लिक करे जिससे “√ ” ऐसा कोई चिह्न उस ऑप्शन के आगे न आये। अब डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

अब अगली विंडो मे download mp4 वाले ऑप्शन को चुन लीजिये और उसके बाद अगली स्क्रीन पर Downlaod Video Now वाले ऑप्शन को चुन लीजिये।

अगर यह वेबसाइट किसी कारणवश काम नही करता तो आप in.downloadtiktokvideos.com या  www.ttdownloader.com  से भी टिकटोक वीडियो डाउनलोड कर सकते है। यह दोनों वेबसाइट्स भी पहली वाली की तरह ही काम करती है बस इनमे थोड़े बदलाव है। अगर आपको इन्हें इस्तेमाल करने मे दिक्कत होती है तो आप कमेंट कर सकते है, हम इनके बारे मे भी आपको जानकारी दे देंगे।

टिकटोक वीडियो को I-Phone मे live-photos द्वारा कैसे डाउनलोड करे??

अगर आपके पास एक I-Phone है तो आप बिना ज्यादा परेशानी उठाये टिकटोक वीडियो को एक छोटे से वॉटरमार्क के साथ डाउनलोड कर सकते है। इसमें वॉटरमार्क बहुत छोटा सा होगा और वह एक जगह रुका हुआ होगा जो दिखने मे ज्यादा अजीब नही लगेगा। चलिये नजर डालते है इस तरीके पर भी।सबसे पहले टिकटोक को अपने फ़ोन मे खोलिये और अपनी मनपसन्द वीडियो जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है, उसको चुनिए।

अब शेयर पर क्लिक कीजिये और Live Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

अब आपकी वीडियो photos ऐप्प मे एक live-photo की तरह डाउनलोड होगयी होगी। अब आप वहां जाकर उस live-photo को वीडियो की तरह सेव कर दीजिए।

अब आपकी वीडियो एक छोटे से वॉटरमार्क के साथ डाउनलोड होगयी होगी।

टिकटोक आज एक बहुत ही प्रचलित एप्प है, इसपर कोई भी व्यक्ति अपनी वीडियो डालकर प्रसिद्ध हो सकता है। इसपर वीडियो बनाने मे खर्चा भी बहुत कम आता है जिससे सब वर्गों के लोग इसपर कंटेंट बना सकते है। अब अगर ऐसे प्लेटफार्म की वीडियो आपको बिना वॉटरमार्क के मिल जाए तो वो सोने-पर-सुहागा हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए रह आर्टिकल लेकर आये।

आज के आर्टिकल मे इतना ही। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने सवाल कमेंट करे। अगर आपको ऐसे ही नए नए आर्टिकल पड़ना पसन्द है तो हमारी वेबसाइट BriefingpediA को सब्सक्राइब करे और हमारे फेसबुक पेज को भी जरुर से लाइक कर दें जिससे आपको हमारे हर आर्टिकल को पढ़ने का मौका मिल सके।आपसे मुलाक़ात होगी फिर किसी नए रोमांचक टॉपिक के साथ। तब तक के लिए जय हिंद।