PUBG Ban हट सकता है। बहुत जल्द भारत में दोबारा शुरू हो सकता है PUBG।

2047

पिछले दिनों भारत सरकार ने PUBG सहित 118 चाइनीज एप्स को बैन कर दिया था। भारत-चीन के बीच विवाद के चलते यह फैसला लिया गया था। भारत में Pubg एक बहुत ही लोकप्रिय‌ गेम है लेकिन इसके बैन हो जाने के बाद से ही भारत के युवा इस बात से खुश नहीं हैं। लेकिन यहां पर एक अच्छी खबर निकल कर ये‌ आ रही है कि बहुत जल्द भारत में PUBG Ban हट सकता है।

PUBG Ban
PUBG Ban

कैसे हटेगा PUBG Ban

जी हां अभी कुछ समय पहले ही PUBG कॉरपोरेशन ने एक स्टेटमेंट जारी की जिसमें कहा गया कि भारत में PUBG पर से‌ Tencent के कंट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। मतलब ये है कि पबजी अब Tencent के साथ अपने संबंध खत्म कर सकता है। असल में Pubg गेम की पब्लिशर चीन की कंपनी है Tencent है। अब चूंकि ये एक चीनी कंपनी है इसलिए भारत में PUBG को बैन कर दिया गया। लेकिन PUBG कॉर्पोरेशन ने भारत में Tencent के लिए पबजी मोबाइल की फ्रेंचाइजी को ऑथराइज ना करने का फैसला किया है।

लेकिन अभी तक भारत सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। सरकार का निर्णय क्या होगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। PUBG Ban पर आगे क्या होगा यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा।

लेकिन आगे जो भी होगा उसकी अपडेट आपको इस वेबसाइट Briefingpedia पर मिलती रहेगी। इसलिए इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
मैं मिलता हूं कल आपको एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए नमस्कार।