कुछ समय पहले ही भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एक घोषणा की थी जिसमें उन्होंने बहुत जल्द भारत में 5G सेवा लॉन्च करने की बात की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जियो और गूगल मिलकर एक बहुत ही सस्ता Jiophone 5G फोन लॉन्च करेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद से सभी लोग जिओ के 5G फोन का इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में Jiophone 5G को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि भारत में इसी साल दिसंबर तक जिओ का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह जियो का वही स्मार्टफोन होगा जिसकी बात कुछ महीने पहले की गई थी।

जी हां कुछ महीने पहले ही गूगल ने जिओ में 7.7% का निवेश किया था इस निवेश की कुल रकम 33737 करोड रुपए थी। ऐसे में यह कहा गया था कि गूगल और जिओ मिलकर एक 5G फोन बनाएंगे और उसे भारत में लांच करेंगी। यह फोन काफी सस्ता होगा।
और अब यह उम्मीद की जा रही है कि जिओ का दिसंबर में लॉन्च होने वाला फोन ही Jiophone 5G होगा।
Jiophone 5G की कीमत
जिओ फोन 5G बहुत ही सस्ता फोन होगा इसको भारत में 5G के विस्तार के उद्देश्य से लांच किया जाएगा। कुछ साल पहले Jiophone 1 लॉन्च हुआ था उसकी कीमत 1500₹ रखी गई थी। वही जिओ फोन 2 की कीमत करीब ₹3000 थी। अभी उम्मीद की जा रही है कि जिओ के आने वाले Jiophone 5G की कीमत करीब 5000₹ के भीतर ही होगी।
ऐसे ही तकनीकी जगत से जुड़ी हर एक खबर के लिए हमारी वेबसाइट Briefingpedia के साथ जुड़े रहे।
मैं मिलता हूं आपको बहुत जल्द एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए नमस्कार।