डिजिटल मार्केटिंग क्या है? What is digital marketing in hindi

2932

Digital marketing या कहें online Marketing आज के इस ‌Digital युग में काफी ज्यादा जरूरी है। आज के समय में किसी भी प्रकार के Business के लिए डिजिटल मार्केटिंग आवश्यक होती है। आज आप जितने भी Online shopping Platforms देखते हैं वे सब Digital marketing के दम पर ही काम कर रहे हैं। यदि आपको नहीं पता कि Digital marketing क्या है? तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। क्योंकि आज के इस internet के जमाने में Digital marketing एक बहुत बड़ी चीज है। इस आर्टिकल में आप विस्तार से जानेंगे कि Digital Marketing kya hai

अनुक्रम

Digital Marketing in hindi

Digital Marketing kya hai
What is digital marketing in hindi

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (what is digital marketing in hindi)

आसान भाषा में कहें तो internet के माध्यम से अपने Product की Marketing करना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।‌ एक जमाना था जब अपने Product को बेचने के लिए कई जगहों पर उसका विज्ञापन लगाना पड़ता था। लेकिन आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप लाखों लोगों तक अपना Product या अपनी Service पहुंचा सकते हैं।

आज के समय में अपने Targeted Costumers तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका डिजिटल मार्केटिंग ही है। बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनिया ये बात जानती है कि लोग आजकल अपने दिन का ज्यादातर समय internet और social media पर बिताते हैं। internet उपयोग करने वाले इन्ही लोगों तक अपने प्रोडक्ट या अपनी सर्विस पहुंचाने के लिए ये कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करती हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के कई रास्ते होते हैं उदाहरण के लिए Google search, Social media, Websites, आदि। सीधी सी बात यह है कि internet पर लोग जहां जहां पर भी एक्टिव रहते हैं। वहां पर हम अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखा सकते हैं या उसकी Marketing कर सकते।

डिजिटल मार्केटिंग का महत्व (Importance of digital marketing in hindi)

अगर बात करें Digital marketing की importance क्या है तो इसका सीधा सा उत्तर ये है कि आज का युग दिन प्रतिदिन Digital होता जा रहा है। और यदि किसी को अपने Business को बढ़ाना है तो इस नए युग के साथ साथ चलना बहुत important है।

आज के इस Digital युग मे internet आम लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। भारत में ही करीब 70 करोड़ से भी ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। internet पर मोजूद इन लोगों तक अपने Product को पहुंचाने और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ज्यादा important है।

इस तरह की मार्केटिंग से केवल कंपनियों को ही फायदा नहीं होता बल्कि इससे ग्राहकों को भी काफी सुविधा मिलती है जैसे इससे उनका समय बचता है, सही Product चुनने में आसानी होती है, ग्राहक तय कर सकते हैं कि कौन सा brand ज्यादा अच्छा है।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Advantages of Digital Marketing in hindi)

  • डिजिटल मार्केटिंग traditional marketing के मुकाबले आसान होती।
  • इस तरह की मार्केटिंग का उपयोग करने से Business आसान होता है और समय की बचत होती है।
  • डिजिटल मार्केटिंग के जरिए सही Product सही लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
  • इसके जरिए कंपनियां अपने Targeted Costumers तक पहुंच सकती हैं।
  • डिजिटल मार्केटिंग में धन कम खर्च होता है तथा इससे पैसे की बचत होती है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

Types of digital marketing
Types of digital marketing

Types of digital marketing

1Blogging के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग।

कई सारे ब्लॉग होते हैं जिनमें किसी Product या Service के बारे में जानकारी दी हुई होती है, ऐसे ब्लॉग्स कंपनियां लिखवाती है। अपने प्रोडक्ट की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनिया ऐसा करती है। आज के समय में लाखों लोग ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं। यहां पर Marketers को बड़ी संख्या में लोग मिल जाते हैं।

तो कंपनिया ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपनी Product की Marketing करती है। ये तरीका काफी सस्ता होता है, इसमें काफी कम पैसे लगाकर अपने प्रोडक्ट की Marketing की जा सकती है। इसीलिए ब्लॉग एक बेहतर ऑप्शन है, डिजिटल मार्केटिंग के लिए।

लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Digital Marketing Classes से डिजिटल मार्केटिंग सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है।

2SEO द्वारा डिजिटल मार्केटिंग।

गूगल पर 1 दिन में 3.5 Billion searches होती है, और ऐसे में अगर वेबसाइट गूगल सर्च लिस्ट में ऊपर आती है, तो वेबसाइट पर ट्रैफिक कितना ज्यादा आएगा। और Search engine optimization का अर्थ ही होता है अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में ऊपर लाना। यह काम मुख्य तौर पर Keywords से होता है|

आप किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल पर जो भी लिखकर सर्च करते हैं, उन्ही शब्दों को Keyword कहा जाता है और ज्यादातर लोग same keywords से सर्च करते हैं और उन कीवर्ड्स को अपने ब्लॉग में लिखने से गूगल को पता चलता है, कि यह ब्लॉग इस चीज पर जानकारी देता है।‌

SEO सिर्फ Keywords से नहीं होता, बल्कि उसमें Domain Authority, Page Authority, website age यानी वेबसाइट कितनी पुरानी है यह सारी चीजें भी मायने रखती है।

3Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह होता है कि आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करें और वह ब्रांड उस मार्केटिंग के लिए आपको उसमें से कमीशन देगा। ब्लॉगर्स को Affiliate Marketing से काफी ज्यादा अधिक कमाई होती है, गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा। एफिलिएट मार्केटिंग Brands की बजाय ऐसे लोग करते है, जिनके पास Audience हो, जैसे की Blogger या Youtuber, लेकिन बिना Audience के भी एफिलिएट मार्केटिंग की जा सकती है, लेकिन उसके लिए थोड़ी मेहनत लगती है।

लेकिन सबसी अच्छी बात यह है, की यहा ब्रांड्स को Marketing के जरुरत नही है। बल्कि लोग Brands की मार्केटिंग करेंगे और Brands उनको मार्केटिंग के बदले commision देंगे।

4Social Media Marketing

आज के समय में लोग अपना सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, और यह एक अच्छा माध्यम है, मार्केटिंग करने का। सोशल मीडिया पर आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को तो फॉलो करते ही होंगे, तो आपने उनकी ऐसी बहुत सारी फोटोस या वीडियोस देखी होंगी, जिसमें वह किसी ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं, ऐसे में उस ब्रांड और सेलिब्रिटी के बीच में डिल होती है, कि सेलिब्रिटी लोगों को उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताएगा, और उसके बदले ब्रांड से उसे पैसे मिलेंगे। इसीलिए सोशल मीडिया, मार्केटिंग का सबसे बेहतरीन तरीका है, क्योंकि यहां पर किसी फेमस सेलिब्रिटी द्वारा ब्रांड का प्रमोशन किया जाता है।

5Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग भी एक काफी अच्छा जरिया है, डिजिटल मार्केटिंग का, इसमें यूजर उसको ब्रांड्स के द्वारा ईमेल भेजे जाते हैं, जिनमें उनकी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी होती है। और वहां पर उनकी वेबसाइट या एप्लीकेशन का लिंक भी दिया होता है, जहां से यूजर डायरेक्टली उनकी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सकता है। यह भी एक काफी अच्छा तरीका है, डिजिटल मार्केटिंग का, और यह सबसे सस्ती मार्केटिंग के तरीकों में से एक है।

6Pay per click marketing

जैसे कि आप इस ब्लॉग पर ads देख रहे होंगे, यह ads किसी ना किसी ब्रांड्स की चीजों को प्रमोट करती है, और यह ads यूजर के इंट्रेस्ट के हिसाब से होती है, जिससे उसे ads के ऊपर क्लिक करके उस ब्रांड की सर्विस या प्रोडक्ट परचेस करने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं। और जैसे ही कोई यूज़र उसे ads पर क्लिक करेगा, उसका 55% रेवेन्यू उस वेबसाइट के ओनर को मिलेगा, और 45% गूगल को। यह मार्केटिंग का सबसे पॉपुलर तरीका है, आपने यूट्यूब वीडियोस पर भी ads देखी होंगी, बस वहां ads वीडियो फॉर्मेट में होती है।

Digital marketing course Kaise kare

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के दो तरीके हैं। पहला तरीका offline जिसमें कि आप किसी अच्छे संस्थान को ज्वाइन करके वहां से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। और दूसरा तरीका है Online जिसमें आप घर बैठे ही डिजिटल मार्केटिंग सीखें।

7Digital marketing Course offline

आज के समय में कई शहरों में कई ऐसे संस्थान खुले हैं जो आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स उपलब्ध कराते हैं। इन संस्थानों में आप काफी अच्छे और अनुभवी शिक्षकों की मदद Digital Marketing course कर सकते हैं।

आपके ही शहर में आपको कई सारे अच्छे संस्थान मिल जाएंगे जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते। यदि आप किसी बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद आदि में रहते हैं तो आपके लिए अच्छा संस्थान चुनना बहुत आसान है क्योंकि बड़े शहरों में काफी अच्छे डिजिटल मार्केटिंग के संस्थान होते हैं। आप कई सारी बुक्स के जरिए भी यह कोर्स कर सकते हैं आज के समय में कई सारी Digital Marketing books आती है जो आपको इसको सीखने में मदद करेंगे।

8Digital marketing course online

आप घर बैठे भी इस कोर्स को कर सकते हैं बस आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ में एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आपको इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट्स और एप्स मिलेंगे जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स उपलब्ध कराते हैं। यहां पर आपको अंग्रेजी या हिंदी भाषा में काफी अच्छे कोर्स मिल जाएंगे। यूट्यूब पर भी कई चैनल्स होते हैं जो ऐसे कोर्स उपलब्ध कराते हैं आप वहां से भी डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।

9Digital marketing course fees

अगर बात करें इस कोर्स की फीस की तो अलग-अलग संस्थानों की अलग-अलग होती है। कई छोटे संस्थानों में आपको यह कोर्स सस्ते में मिल जाएगा और कई बड़े संस्थान भी होते हैं जो काफी ज्यादा फीस लेते हैं। अगर बात करें डिजिटल मार्केटिंग के ऑनलाइन कोर्स की तो यह लगभग फ्री होता है। यहां पर आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। Google Digital unlock एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप घर बैठे ही फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं

डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे शुरू करें (how to start a career in digital marketing)

एक बार अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो फिर आपके लिए इसमें कैरियर बनाना बहुत ज्यादा आसान है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद आप या तो खुद का Business स्टार्ट कर सकते हैं जिसे आप डिजिटल मार्केटिंग की मदद से काफी ज्यादा आगे बढ़ा सकते हैं या फिर आप किसी E commerce कंपनी में नौकरी भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज है तो कई बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको जॉब दे सकती हैं। और अगर आप खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं तो यह और भी अच्छा है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान होने से आप इसमें बहुत ही अच्छा करियर बना सकते हैं।

आप चाहे तो अपनी वेबसाइट के जरिए ही डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं। इसमें भी आप Affiliate marketing, Ads आदि के जरिए काफी पैसे कमा सकते हैं। यह सब भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक भाग है। अगर बात करें Scope of digital marketing की तो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे इंटरनेट की दुनिया बढ़ रही है वैसे वैसे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के मौके भी बढ़ते जा रहे हैं।

10Digital marketing Salary in india

अगर बात करें Digital Marketing Salary की तो भारत में डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के बाद अच्छी खासी कमाई होती है। कुछ बड़े शहरों जैसे मुंबई, बेंगलुरु आदि में किसी कंपनी के Digital Marketing manager औसतन सैलरी करीब ₹800000 होती है। इसके अलावा Pay per click Marketing या Affiliate marketing में भी लाखों रुपए महीने की कमाई की जा सकती है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Digital Marketing हिंदी में Explain की। आपके मन में जो सवाल था कि Digital marketing kya hai उम्मीद करते हैं आप उसका जवाब मिल गया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट BriefingpediA के सांथ।

और साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है, और डिजिटल मार्केटिंग का महत्त्व और उसके फायदे।