Moj App क्या है और Moj Video Viral कैसे करें? 10 Best टिप्स

3318

Moj Video Viral kaise kare? टिक टोक के इंडिया से बैन होने के बाद एक नई Indian App जिसका नाम है मोज एप जोकि बहुत तेजी से viral हो गया यह Moj short video App है जिसने अब टिकटोक की जगह ले ली है यदि आप भी मोज एप का इस्तेमाल कर रहें है और आपका video viral नहीं हो रहा तो हम आपको बताएंगे की मोज पर अपना video viral कैसे कर सकते है|

moj video viral
moj video viral

अनुक्रम

Moj App क्या है?

मोज एप एक Indian short video making App है जिसकी सहायता से आप short video बनाकर लोगो के साथ शेयर करके अपनी फैन्स following बना सकते हैं | Moj App में हमे कई प्रकार की short videos जैसे की Dance ,Comedy ,DIY Food ,Vlog ,sports Entertainment ,News ,songs के साथ साथ लव शायरी जैसी वीडियो के साथ धार्मिक वीडियो भी देखने में मिलती हैं | Moj App को हिंदी, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़ समेत 15 भाषाओँ को Support करता है|

Moj App किस देश का App है?

मोज एप Made in india App है | Moj App को Mohalla Tech Pvt Ltd कंपनी के द्वारा Develop किया गया है | ये Mohalla Tech Pvt Ltd कंपनी भारत के बैंगलोर में स्थित है | जिसके साथ Moj App की developer country भी भारत हुआ |

Moj App का मालिक कौन है?

Moj App को sharechat के द्वारा बनाया गया है जिसके मालिक Ankush Sachdeva है क्योकि उन्होंने के नेतृत्व में Moj App को develop किया गया | Moj App का country owner भी भारतीय है |

Moj App को कैसे Download करे?

Moj App को डाउनलोड करना बेहद आसान है इसको डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सब्सक्रिप्शन लेने की भी कोई जरूरत नहीं है | आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं | Moj App को Download करने के लिए आप नीचे लिखे Steps को फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आप आपने Mobile phone के App Store या फिर Mobile के Google Play Store में जाएँ |
  • फिर वहां से Moj App को search करे
  • उसे Download करके इनस्टॉल करे

Moj App को कैसे Use करें

  • Moj App को ओपन करें
  • जिसमे आपको अपनी Language select करने के लिए पूछा जाता है
  • जिसके बाद हमे Home Page प्राप्त होता है
  • इसमें हम नीचे से ऊपर की और scrolling करके बहुत सारी वीडियोस देख सकते है
  • इसमें हम बिना Log in किये भी Videos देख सकते हैं
  • यदि आप video को like ,comments ,share और अपना खुद का वीडियो बनाने के लिए उसमे आपको Moj App में लॉगिन करना होगा |

Moj App को Log in कैसे करे या Moj App में Account कैसे बनाये

  1. Moj App को open करे
  2. फिर home page के profile option पर क्लिक करें
  3. इसमें Create account या login पर click करें
  4. अब इसमें आप अपना फ़ोन नं. डाले | आप जो फ़ोन नंबर डालते हो उस पर एक OTP आता है
  5. उसे डाल कर इसे लॉग इन करे
  6. इस तरह आपका moj app अकाउंट तैयार हो जाता है |
  7. Account बनने के बाद हमारी Profile open हो जाती है
  8. जिससे अब हम अपनी वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं

How to Viral Moj App video

यदि आपके Moj Video पर views नहीं आते या बहुत कम आते है | आपने बहुत सारी वीडियोस भी Moj App पर शेयर की हुई हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे जिससे आप अपनी Moj Video को viral कर सकते हैं | इसके लिए आप नीचे लिखे Steps देख सकते हैं:

Moj Video Viral करने के तरीके

1. Unique Content

अपनी moj video viral करने के लिए आप अपना कोई unique content बनाये क्योंकि ऐसी वीडियो ही मोज पर जल्दी वायरल होती है अगर आप किसी की वीडियो को कॉपी कर वायरल करने की कोशिश करते हैं तो ऐसा नहीं होता | इसलिए आप कोई अपना ऐसा कंटेंट ले जो अब तक किसी ने सोचा न हो | वीडियो को और आकर्षित बनाने के लिए आप उसमे वीडियो इफेक्ट्स फ़िल्टर वगेरा लगा सकते हैं परन्तु हो वो सबसे हट कर चले|

2. Video watch time

मोज पर वीडियो Watch Time के हिसाब से Viral होती है जिसके लिए आप कोई थोड़ी सी वीडियो बनाये क्योंकि जितना ज्यादा समय आपके वीडियो देखना का होगा वो उतनी ही जल्दी वायरल होगी | इसलिए आप अपनी वीडियो में कोई कॉमेडी या कोई कहानी या फिर कुछ ज्ञान की बात बता सकते हैं जिसको लोग पूरा देखें | वीडियो का watch time अधिक होगा तो इसके viral होने के चांस भी अधिक होंगे जिससे आपकी moj video viral हो सकती है |

3. Public place में video shot करना

अगर आप चाहते है की आपकी moj video viral जल्दी से हो जाये तो आप वीडियो को किसी Public Place में शूट करे क्योंकि ऐसी वीडियो जल्दी वायरल होती हैं लोग ये जानना चाहते हैं की आपके पीछे क्या हो रहा है | हमने देखा है किसी भी पब्लिक प्लेस जैसे किसी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या किसी कॉलेज यहाँ पर कुछ लोग जमा हो वहां पर आप वीडियो बनाये ऐसी वीडियो जल्दी वायरल होती है क्योंकि इसमें लोग देखते हैं जब आप कैमरा पर कोई एक्शन करते हैं तो लोग आपके पीछे क्या रिएक्शन कर रहे हैं कहां वो आप पर आपके पीछे हँस तो नहीं रहे |

4. New Moj User कैसे लाएं

अगर आप New Moj id बनाते हैं तो उस पर Viewers नहीं पहुँच पाते इसलिए आपको ऐसे में Moj App पर दूसरे लोगों को Like और Comment करे और अगर कोई आपको कमेंट करता है तो उसे Reply भी करें | ऐसा करने पर सामने वाला आपकी Profile खोल कर देखता है और आपके द्वारा Upload की गयी Videos को भी देखता है अगर उसे आपकी Videos पसंद आती है तो आपको वो Like और आपको फॉलो भी कर सकता है |

moj video viral
moj video viral using hashtags

5. hashtag का प्रयोग करें

मोज पर हर दिन कुछ न कुछ ट्रेंडिंग टॉपिक को suggest करता है अगर आप इन टॉपिक से जुड़ा कोई वीडियो बनाते हैं तो आपकी वीडियो सर्च में ज्यादा आएगी | अगर आप moj video viral जल्दी करना चाहते हो तो आपको Trending Hashtags का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है | Moj App में आप केवल Trending Hashtag का इस्तेमाल करें | फालतू के hashtag ना लगाये video के related hashtag ही लगाये|

6. Make Duet Video

अगर आप चाहते हो की आपकी videos पर अधिक से अधिक views और likes आएं तो आप फेमस बड़े Users के साथ Duet करके वीडियो बना कर अपलोड करें इस से उनके followers आपकी वीडियो को देखेंगे और शेयर करेंगे | जब अधिक लोग आपकी वीडियो को Like और Share करते हैं तो आपकी moj video viral होने के चान्सेस और अधिक बढ़ जाते है |

7. Like and Comments

आप को दूसरों की videos को भी Like और Comment करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी moj video viral होने के साथ आपके moj account पर followers भी आने शुरू हो जायेंगे | इसलिए आपको जितना हो सके दूसरों की वीडियो को लाइक्स और कमैंट्स जरूर देना चाहिए | ऐसे नहीं की आप बड़े बड़े यूजर को कमेंट करे आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आप अपने लेवल के यूजर को कमेंट करें जो अभी Grow कर रहा हो | ऐसा यूजर भी आपके साथ जुड़ना पसंद करता है |

8. Regular active

अगर आप चाहते हैं की आपकी moj video viral ज्यादा हो तो आपको इसके लिए अपने Moj प्लेटफॉर्म पर रेगुलर एक्टिव रहना होगा वैसे भी किसी भी चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो जैसे Running के लिए ground. आप तभी सफल हो पाते हो जब आप उसमे रेगुलर रहते है ऐसा ही सोशल मीडिया है | कुछ Users होते हैं जो कभी कबार ही Active होते हैं और सोचते हैं की उनकी विडियो वायरल नहीं हुई ऐसा नहीं है अगर moj video viral करनी है तो आपका रेगुलर ही एक्टिव रहना पड़ेगा | इससे लोग आपसे बड़ी मात्रा मे जुड़ेंगे और आपकी वीडियो को भी लाइक्स करेंगे और कमैंट्स भी|

moj video viral
moj video viral using moj music

9. Use App Camera

यदि आप moj पर कोई video viral करना चाहते हैं तो आपको Moj App Camera का use ही करना चाहिए कुछ लोग इसका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसमें दिए गए फ़िल्टर effects और music का इस्तेमाल नहीं करते | आप कोशिश करे की आप अपनी वीडियो को App Camera की मदद से बनाये उसमे दिए गए effects, stickers, music, filters के साथ आप अपनी वीडियो को अच्छे से edit करके फिर अपलोड करें जिससे आपकी video लोगों को बहुत आकर्षित करे |

moj video viral
moj video viral using Amazing filters

10. Fix Timing

जितने भी बड़े video creators हैं अपनी वीडियो को फिक्स टाइम पर ही अपलोड करते हैं | इसलिए आपको भी अपनी वीडियो को अपलोड करने के लिए एक सुनिश्चित समय रखना चाहिए | लोग ज्यादातर सुबह, दोपहर या फिर शाम को फ्री होतें हैं ऐसे में ये समय वीडियो अपलोड के लिए बहुत ही बढ़िया होते है | अब ये आप पर निर्भर करता है की आप कौनसा समय चुनते हैं | इससे भी आपकी moj video viral जल्दी हो जाएगी|

निष्क्रय(conclusion)

हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी Moj App क्या है? इसे कैसे डाउनलोड करें और moj video viral kaise kare बहुत पसंद आया होगा और अब आप यह भी जान गए होंगे की Moj App का Owner कौन है और ये कहाँ का App है अच्छे तरह से समझ आ गया होगा अगर फिर भी आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमे comments box में जरूर बताये और हमारी website के notification को Enable कर लें | अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को बढ़ाना चाहते हो हमारे फेसबुक पेज को like करें |