Merry Christmas या Happy Christmas क्या सही है?

2308

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Merry Christmas और Happy Christmas मैं से क्या सही है और क्या गलत | हम जब कोई भी त्योहार मनाते हैं और त्योहार वाले दिन एक दूसरे को बधाई देते हुए यह बोलते हैं- हैप्पी दिवाली, हैप्पी होली, हैप्पी दशहरा, हैप्पी न्यू ईयर इत्यादि और हम किसी के जन्मदिन या अन्य खुशी के मोके पर बोलते हैं हैप्पी बर्थडे या हैप्पी एनिवर्सरी आदि लेकिन जब बात आती है क्रिसमस की फिर हम Christmas वाले दिन Merry Christmas  ही क्यों बोलते हैं? आप में से कुछ लोग तो बोलते होंगे Merry Christmas और कुछ लोग बोलते होंगे Happy Christmas लेकिन आपने कभी सोचा है कि दोनों में से क्या सही है और क्या गलत है या फिर दोनों में से एक क्या बोलना सही है?

क्या है Happy और Merry?

वैसे तो आपको पता ही है कि happy का मतलब होता है खुश होना यदि आप किसी को शुरू में हैप्पी बोल रहे हैं तो इसका मतलब हुआ कि आप उसको सुखद भाग्य की शुभकामना दे रहे हैं और अब बात करते हैं Merry शब्द की| इसका सही मतलब है- आनंदित यह एक पुराने अंग्रेजी के शब्द Mirth से आता है जिसका अर्थ होता है खुशनुमा | इन दोनों शब्दों के अर्थ से यह स्पष्ट हो जाता है कि यदि आप किसी को हैप्पी बोल रहे हैं तो आप उसे wish कर रहे हैं एक अच्छे भाग्य के लिए जिसका इस्तेमाल किया जाता है एक भावनात्मक स्थिति को दर्शाने के लिए और यदि आप किसी को Merry बोल रहे है तो आप उसे wish कर रहे हैं एक खुशनुमा समय के लिए जिसका इस्तेमाल किया जाता है किसी के व्यवहार को दर्शाने के लिए|

दोस्तों आपको बता दें कि 18वीं और 19वीं सदी में एक प्रचलन बना था जब लोगों ने Merry शब्द का इस्तेमाल करना कम कर दिया था | लेकिन फिर भी Merry शब्द एक भावनात्मक तरीके से जुड़ गया है Christmas के साथ और बहुत सारी कविताओं और गीतों में Merry शब्द के ज्यादा इस्तेमाल होने से यह एक परम्प्रात्मक तरीका बन गया है किसी को wish करने का और हैप्पी एक आधुनिक तरीका है इसीलिए हम बाकी सारे त्योहारों में हैप्पी का इस्तेमाल करते हैं| हैप्पी शब्द को क्रिसमस के साथ जोड़ना गलत नहीं है आप चाहे तो हैप्पी क्रिसमस भी बोल सकते हैं|आज भी कुछ देशों में हैप्पी क्रिसमस बोला जाता है | Merry शब्द को परम्प्रात्मक होने के कारण Christmas के साथ जोड़कर रखा गया है जैसे कि आप Merry बोल रहे है तो अगला शब्द क्रिसमस ही होगा ऐसा सामने वाला आसानी से अनुमान लगा लेगा|