WhatsApp web क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें? Best 2020

2105

WhatsApp Web Kya hai: WhatsApp Web को जानने से पहले हम आपको बताते हैं की WhatsApp क्या है: WhatsApp एक ऐसा Messaging App है जिसको गूगल द्वारा Users के लिए free में अपनी Service provide करता है | इसकी सहायता के साथ यूजर अपने Family या Friends के साथ Internet की मदद से message भेज सकते हैं| ये service google द्वारा फ्री प्रोवाइड की जाती है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता | इस पर आप messages के साथ साथ Photo, Video, Documents वगेरा आसानी के साथ भेज और प्राप्त सकते हो |

WhatsApp Web के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे ही | जिसकी मदद से आप अपने computer, laptop और टेबलेट में बिना WhatsApp Download किये चला सकते हैं | बहुत से लोगों का सवाल होता हैं की WhatsApp Web क्या है इसे हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर और टैबलेट में WhatsApp Web का Use कैसे करें | आज हम आपके इन सवालों के जवाब विस्तार से बताएंगे इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे |

अनुक्रम

WhatsApp Web क्या है (What is WhatsApp Web)

WhatsApp web जो की WhatsApp messenger द्वारा बनाया गया डेस्कटॉप version है | जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में use कर रहे WhatsApp को आपके कंप्यूटर डेस्कटॉप पर एक्सेस कर सकते हैं | WhatsApp Web की सर्विस भी WhatsApp की तरह यूजर के लिए फ्री है जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता|

WhatsApp Web भी आपके मोबाइल फ़ोन के व्हाट्सप्प की तरह है | जिसकी मदद से आप आसानी के साथ Message भेज और प्राप्त कर सकते हो | इसके साथ आपके व्हाट्सप्प पर भेजा गया कोई भी डाक्यूमेंट्स या फोटो वगेरा आपके डेस्कटॉप के साथ साथ आपके फ़ोन पर भी उपलब्ध होगा| WhatsApp Web की service एंड्राइड और आईओएस पर भी उपलब्ध है |

WhatsApp Web को Desktop पर कैसे use करें

व्हाट्सप्प वेब को Desktop पर use करना बहुत आसान है | जिन लोगो को नहीं पता की ये कैसे काम करता है उनके लिए थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है लेकिन ये बहुत आसान है आप यह जानने लिए आप व्हाट्सप्प वेब का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर कैसे कर सकते हो इसके लिए आप निचे लिखे हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो | इस बात का हमेशा ध्यान रहे की यह तभी काम करता है जब आपके फ़ोन का इंटरनेट चालू हो और साथ में आपके कंप्यूटर पर भी नेट चालू होना चाहिए

Step 1. अपने मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सप्प को खोले।

Step 2. फिर उसके सेटिंग या मेन्यू वाले आइकॉन पर क्लिक करें |

Step 3. उसमे से WhatsApp Web पर क्लिक करें |

WhatsApp Web
whatsapp web

Step 4. इसके बाद आप अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में web.whatsapp.com सर्च करके खोलें |

Step 5. आपके सामने एक QR Code आएगा इसे अपने मोबाइल फ़ोन के व्हाट्सप्प स्कैनर का इस्तेमाल करके इस code को स्कैन करे |

WhatsApp Web

Step 6. Qr code को स्कैन करने से आपका व्हाट्सप्प आपके साथ साथ डेस्कटॉप पर भी activate हो जायेगा |

Step 7. इस तरह से आपके सभी WhatsApp मैसेज अब आपके कंप्यूटर के साथ साथ आपके फ़ोन पर भी आएंगे |

WhatsApp Web

WhatsApp Web को कैसे log out करें

वो तो थे WhatsApp को अपने कंप्यूटर में कैसे use करें| इसके बाद जब आप ने WhatsApp Web का प्रयोग कर लिया है तो आपको WhatsApp को कंप्यूटर से logout करना भी जरूरी है |ऐसा न करने पर आपका WhatsApp अकाउंट सेफ नहीं है | इसको आप नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से logout कर सकते है |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन का व्हाट्सप्प खोलें |
  • सेटिंग पर क्लिक करे |
  • इसके बाद WhatsApp Web पर क्लिक करें |
  • इसमें आपको सभी log in account मिल जाएंगे |
  • इसमें आप Log out from all device पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप OK पर क्लिक करें |
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन से व्हाट्सप्प वेब लॉगआउट कर सकते हैं |

अगर आप चाहो तो इसे आप अपने डेस्कटॉप से भी लॉग आउट कर सकते हैं | इसके लिए आप स्क्रीन के बाई और 3डॉट्स पर क्लिक करके भी लॉग आउट कर सकते है |

Conclusion:

आज हमने आपको बताया की WhatsApp Web क्या है और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है| I hope आपको हमारी यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी | अब जान गए होंगे की आप कैसे WhatsApp web का इस्तेमाल अपने डेस्कटॉप में कैसे कर सकते हैं | अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social media पर जरूर शेयर करें |

इसके इलावा आपको इससे Related कोई सवाल पूछना हो तो आप हमे कमैंट्स बॉक्स में पूछ हैं हम आपके सवालों के जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे | और साथ में आप हमारी Website के Notifications को जरूर Enable कर ले ताकि आपको हर New जानकारी का update जल्द और सबसे पहले मिल सके | इसके साथ अगर आप अपनी ज्ञान सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page पर visit करें|