InDriver App क्या है? InDriver App से पैसे कैसे कमाए

3569

InDriver App क्या है? जैसे की नाम से ही पता चलता है की ये किसी ड्राइवर से Related काम है| जिसे आप अपने पार्ट टाइम में कर सकते है| आम तोर पर आप अपने रिश्तेदार या किसी सगे सम्बन्धी के यहाँ जाने के लिए Travellers agency से अपने लिए किसी कार या किसी भी तरह का ट्रांसपोर्ट बुक करवाते है | भारत में आज भी कई Company ऐसी है जो आपको अपने लिए ऑनलाइन अपने पसंदीदा Tourists Travelers कार को घर बैठे Booking करने की Facility देती हैं जैसे की Ola, Uber आदि |

अनुक्रम

InDriver App kya Hai? (What is Indriver App?)

अभी कुछ समय पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी InDriver Company ने ऑनलाइन कार बुकिंग के लिए भारतीय बाजार में कदम रख लिया है जिसकी मदद से आप एक शहर से या किसी भी जगह पर जाने के लिए हम Car Book करवा के आ जा सकते हैं | InDriver App एक ऐसा App है जिसे Google Play Store पर अब तक 38+Million लोगों के Download किया हुआ है और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं | इसकी सुविधा 300 शहरों और 31+ देशों इस्तेमाल की जाती है |

InDriver App क्या है?

InDrive App एक ड्राइविंग से जुडी Mobile Application है | यह एक ऐसी कंपनी है जो आप सभी को Ridesharing करने का मौका देती है | पूरी दुनिया में Ola और Uber की तरह ये Company भी कार बुकिंग के लिए भी दुनिया की 5 टॉप कंपनियों की गिनती में आती है | InDrive App जिसे अभी कुछ समय पहले ही InDrive Company ने लॉन्च किया है|

InDriver Company ने अभी कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में कदम रखा जिसकी सहायता से पार्ट टाइम में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | इस कम्पनी की कोई भी ऐसी शर्त नहीं है की आपको 24 घंटे काम करना पड़े | आप इसके साथ जुड़ कर पार्ट टाइम business कर सकते हैं इसके लिए आपके पास कार होनी चाहिए तो आप इनड्राईवर से जुड़ सकते है मान लो आप छुट्टिओं में हो और कुछ Extra Income करना चाहते है या आप InDrive से कमाई कर सकते है |

जब आप कहीं जाते हो तो आपको अपने InDrive के App में Online रहना पड़ता है उसी दौरान यदि कोई व्यक्ति As a Passenger के रूप में InDriver पर अपना Registration करके रखता है और जिस Route पर आप जा रहे है और वो भी वहीँ जाना चाहता है तो आप उसके साथ Ridesharing कर सकते है जिससे आपको कुछ कमाई भी हो जाती है |

InDriver App

InDrive App किन किन देशों में सफलतापूर्वक चल रहा है?

इनड्राईवर एप्प की सेवा जैसे की ब्राज़ील ,थाईलैंड ,मलेशिया ,इंडोनेशिया ,अर्मेनिया ,उज्बेकिस्तान ,नाइजीरिया ,केन्या ,साउथ अफ्रीका ,रूस ,फिलीपींस ,युगांडा ,अमेरिका डोमिनिक रिपब्लिक ,मेक्सिको ,उज्बेकिस्तान,कोलंबिया ,पेरू , गौतमेला ,तंज़ानिया ,बोलीविया इत्यादि देशो में सफलतापूर्वक चल रही है |

InDrive App से पैसे कैसे कमाए?

InDrive या InDriver App से पैसा कमाना बहुत आसान है | जैसे हम आपको बता चुके है की इसके लिए आपको कोई 24 घंटे काम करने की कोई जरूरत नहीं है | आप एक अच्छे ड्राइवर है और आपके पास कार है तो आप इससे पैसे कमा सकते है |

जब भी आप घर से बाहर निकलते हो या आप अपनी जरूरत के अनुसार कभी साल छह महीने में कही छुटियों में कहीं जाते हो मतलब की आप कहीं भी जाते हो या घर से बाहर निकलते हैं तो आप इनड्राईवर एप्प की मदद से Ridesharing कर सकते है जिससे आप पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको बस Indriver app पर ऑनलाइन रहना पड़ेगा |

ये सब आप तभी कर पाओगे जब आप InDriver App पर एक ड्राइवर के तोर पर Registration कर लोगे|रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप केवल उसी व्यक्ति को Ridesharing करवा सकते हो जिस ने Indriver App पर Registration किया होगा | इसके लिए हम आपको बताते है की कैसे आप इनड्राईवर एप्प पर as a ड्राइवर के तोर पर कैसे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप नीचे लिखे हुए स्टेप्स को Follow करें |

InDriver App को Download कैसे करें?

इनड्राईवर एप्प को Download करने के लिए आपके पास Android Smartphone होना जरूरी है | इनड्राईवर एप्प को आप अपने स्मार्टफोन के App Store या Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है| इसके इलावा आप इनड्राईवर App को इसकी Official Website से भी आसानी के साथ डाउनलोड कर पाओगे |

InDriver App को Install करने का तरीका

  • App Store या Google Play Store ओपन करे |
  • सर्च बार से InDriver App को सर्च करें |
  • सबसे ऊपर आपको InDriver App देखने को मिलेगा |
  • Install पर click करें और इसे डाउनलोड करें |
InDriver App

InDriver App पर Registration कैसे करें

  • इनड्राईवर एप्प install हो जाने के बाद इसे ओपन करे|
  • इसमें अपना फ़ोन नंबर डाले|
  • इसमें आपको दो ऑप्शन होगी एक ड्राइवर और एक पैसेंजर की|
  • यदि आप इस App की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो ड्राइवर के तोर पर रजिस्ट्रेशन करे |
InDriver App


एक ड्राइवर के तोर पर Registration करने के लिए आपको नीचे लिखे Documents की जरूरत होगी

  • आपका अपना फोटो
  • आपका Driving License का नंबर
  • आपकी अपनी कार का फोटो
  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • गाड़ी का इंसोरेंस
  • आपके आधार कार्ड का फोटो
  • गाडी का परमिट
  • गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट

ये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको कुछ समय के बाद Verification code आएगा जिससे आपको पता चलेगा की आपका InDriver App पर Registration हो गया है | इसके बाद आपको राइड पर जाने वाले लोगो की तथा राइड शेयरिंग के लिए ऑनलाइन लोग दिखाई देगी जिसमे में वो कहा जाना चाहते है की सुचना दी जाती है |

InDriver App के Features

  • इनड्राईवर एप्प ने टैक्सी बुकिंग के कराये के लिए ऑनलाइन सुविधा दी हुई है जिसके साथ पैसेंजर किराये के लिए ड्राइवर से बात चीत कर सकता है |
  • इसमें ड्राइवर अपनी यात्रा चुन सकते हैं |
  • इसमें राइडर्स(यात्री) अपने लिए ड्राइवर चुन सकते हैं |
  • यह अप्प सही टाइम पर जीपीएस लोकेशन भी शेयर करता है ।

InDriver App Customer Care number

InDriver App ने अभी तक अपना कोई भी Contact number या helpline numberजारी नहीं किया है | उन्होंने केवल अपनी ईमेल आईडी दी है जो इस प्रकार है:

  • Collaboration And Advertising: marketing@indriver.com
  • PR Department :pr@indriver.com
  • Support Service :support@indriver.com
  • Policy And Government Relations :gr@indriver.com

हमारी website के Notification को Enable जरुर कर लें ताकि आपको हर जानकारी सबसे पहले मिल सके | अगर आप अपनी ज्ञान की सीमा को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं।